(1) आज मध्य प्रदेश के इतिहास में प्रगति और विकास का एक स्वर्णिम क्षण है। राज्य में सड़क नेटवर्क को मजबूती देने के लिए 45 सड़क परियोजनाओं का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी, परिवहन राज्यमंत्री जी, @Gen_VKSingh
(2) ...सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री @TCGEHLOT जी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री @nstomar जी, पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री श्री Prahlad Singh Patel जी, इस्पात राज्यमंत्री श्री @fskulaste जी और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में...
(3) ...विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। साथ ही नये परियोजनाओं की घोषणा कर सभी से साझा किया। #PragatiKaHighway
(4) 11,427 करोड़ कुल लागत और 1361 कि.मी. कुल लंबाई की यह सड़क परियोजनाएं मध्य प्रदेश के पर्यटन और पिछड़े क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगी। इन सड़क परियोजनाओं के पूर्ण होते ही मध्य प्रदेश में सड़क नेटवर्क मजबूत होगा। #PragatiKaHighway
(5) आर्थिक एवं सामाजिक विकास में तेजी आएगी और राज्य संपन्न एवं समृद्ध होगा। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में हम मध्य प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है। #PragatiKaHighway
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.