भगवान को कभी अपना अहँकार मत दिखाओ
एक पौराणिक कथा - कुबेर तीनों लोकों में सबसे धनी थे। एक दिन उन्होंने सोचा कि हमारे पास इतनी संपत्ति है, लेकिन कम ही लोगों को इसकी जानकारी है। इसलिए उन्होंने अपनी संपत्ति का प्रदर्शन करने के लिए एक भव्य भोज का आयोजन करने की बात सोची।
Cont...
भगवान शिव उनके इष्ट देवता थे, इसलिए उनका आशीर्वाद लेने वह कैलाश पहुंचे और कहा, प्रभू! आज मैं तीनों लोकों में सबसे धनवान हूं, यह सब आप की कृपा का फल है। अपने निवास पर एक भोज का आयोजन करने जा रहा हूँ, कृपया आप परिवार सहित भोज में पधारने की कृपा करे।
Cont...
भगवान शिव कुबेर के मन का अहंकार ताड़ गए, बोले, वत्स! मैं वैरागी हूँ, कहीं बाहर नहीं जाता। कुबेर गिड़गिड़ाने लगे, तब शिव जी ने कहा, एक उपाय है। मैं अपने पुत्र गणपति को तुम्हारे भोज में जाने को कह दूंगा। कुबेर संतुष्ट होकर लौट आए। नियत समय पर कुबेर ने भव्य भोज का आयोजन किया।
Cont.
तीनों लोकों के देव आए। गणपति जी ने आते कहा, मुझको बहुत तेज भूख लगी है। भोजन कहां है। उनको सोने की थाली में भोजन परोसा गया। क्षण भर में ही परोसा गया सारा भोजन खत्म हो गया। दोबारा खाना परोसा गया, उसे भी खा गए। बार-बार खाना परोसा जाता और क्षण भर में गणेश जी उसे चट कर जाते।
Cont...
थोड़ी देर में हजारों लोगों के लिए बना भोजन खत्म हो गया, लेकिन गणपति का पेट नहीं भरा। वे रसोईघर में पहुंचे और वहां रखा सारा कच्चा सामान भी खा गए। जब सब कुछ खत्म हो गया तो गणपति ने कुबेर से कहा, जब तुम्हारे पास मुझे खिलाने के लिए कुछ था ही नहीं तो तुमने मुझे न्योता क्यों दिया
Cont.
फिर गणपति जी ने कुबेर से कहा मेरी भूख मिटाओ नही तो मैं तुम्हर खा जायूँगा।
कुबेर अपनी जान बचा कर कैलाश की ओर दौड़े और माँ पार्वती जी की चरण पकड़ कर अपनी रक्षा के लिए प्राथना करने लगे।
तब
पार्वती जी ने गणपति जी को एक तुलसी का पत्ता दिया और उनकी भूख शान्त करदी।
Cont...
कुबेर को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्हीने अपनी गलती की क्षमा मांगी।
भगवान को प्रेम परोसिये, अहंकार नही।
वह तो एक तुलसी के पते से भी संतुष्ट होजाएंगे यदि प्रेम से दिया गया हो।
🙏
@Dharma_Yoddhaa @sambhashan_in @RajivMessage @mariawirth1 @monicanitin @VedicWisdom1
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.