Rohit Sinha (मोदी का परिवार) Profile picture
सदस्य - जिला गाजियाबाद, सोशल मीडिया विभाग, भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश. Member-District Ghaziabad, Social Media Department, Bharatiya Janata Party

Jul 7, 2021, 7 tweets

#इस👇Tweet के सभी #भाग को पढ़ें

#शक्कर 45 से 35 हो गई, मिठाई #खाओ
क्यों पेट्रोल-#डीजल को रो रहे हो

#दालें 125 से 80 पर आ गई, दाल #तड़का खाओ,
क्या पेट्रोल-डीजल को #रो रहे हो

6 साल #पहले 2 लाख रुपये का #इंश्योरैंस 5000/- से 6000/- में मिलता था, #आज 330/- प्रति वर्ष में मिलता है

लेकिन पीना तो #पेट्रोल है 😢😭😢

सीमेंट की #कीमत रुपये में - भारत 250; नेपाल 600; बांग्लादेश 500; श्रीलंका 500 लेकिन पीना तो #पेट्रोल है ?😢😭😢😭

6 साल #पहले 1000 Km के हवाई सफर का किराया 5000/- था, आज 6 साल बाद #लगभग 3400 है। लेकिन पीना तो #पेट्रोल है 😢😭😢

जब टमाटर 100रुपये #किलो थे, तब चिल्ला रहे थे टमाटर #महंगे हैं।
अब 20 रुपये #किलो है।
अब खरीद लो और बाकि 80रु बचे उसका #पेट्रोल भरवा लो
😄😜😜😝

6 साल पहले रेलवे #स्टेशन पर सीढ़ी पर चल कर जाना पड़ता था, आज #एक्सीलेटर पर चढ़ कर जाते है, लेकिन पीना तो #पेट्रोल है 😢😭😢

6 साल पहले 9 #सबसिडाइज़्ड LPG सिलिंडर मिलते थे, #आज 12 मिलते हैं, लेकिन पीना तो पेट्रोल है।

एक बात जान #लीजिये .., यदि मोदी #आंतकवाद, काला धन, भ्रष्टाचार नही खत्म #कर पाये, तो कोई माई का लाल कर भी नही #पायेगा, वहीँ जंतर - मन्तर पर #कैंडल लेके चक्कर काटोगे❗

अकेला व्यक्ति 130 करोड़ #हिंदुस्तानियों के हिस्से का ज़हर . "₹नीलकण्ठ" महादेव बनकर पी रहा है❗

एक अकेला व्यक्ति देश के अंदर मौजूद सारे राक्षसों के साथ-साथ #अनगिनत विदेशी दुश्मनों (पाकिस्तान सरकार , पाकिस्तान की सेना ,#आई एस आई ,दाऊद इब्राहिम ,हाफिज सईद , चीन ) के निशाने पर है

क्योंकि देश के #इतिहास में पहली बार .., किसी अकेले आदमी ने #इतने सारे दुश्मनों की एक साथ नींद हराम कर दी है ...❗

ये अच्छाई और #बुराई का महासंग्राम है , हम को तैयार रहना है और अपने प्रधान मंत्री का #साथ देना है .

#क्योंकि अगर इन सभी राक्षसों ने प्रधान मंत्री को अगर अपने चक्रव्यूह में #फंसा लिया तो .., फिर सदियों तक कोई दूसरा ऐसा नेता #पैदा नहीं होगा ...❗

मैं हमारे #प्रधानमंत्रीजी के साथ हूँ।

🚩🚩 #जय_श्री_राम 🚩🚩

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling