OSINTवा Profile picture
Open Source Intelligence Analysis.

Sep 9, 2021, 10 tweets

EXPOSED: #AudreyTruschke Part - 2

पिछले थ्रेड में Audrey Truschke भौजी के ससुर के भारत में मिशनरी एक्टिविटीज का इतिहास बताया। Audrey भारत के इतिहास के बारे में तो खूब जोर शोर से बात करती है, पर अपने पारिवारिक इतिहास को क्यूँ सामने नहीं आने देती।

असली कहानी इधर है:

सन 2007 के आसपास Audrey जी 2 लोगों के संपर्क में आयीं

- एक था उनका चर्च वाला दोस्त Thane Rehn जिस से उन्होंने शादी की।

- दूसरा था Manan Ahmad Asif (पाकिस्तानी) जो खुद भी आजकल इतिहासकार बना हुआ है और जल्द ही इंडिया में एक्सपर्ट बना के लांच किया जाने वाला है।

(2/n)

जो Audrey जी के पति परमेश्वर Thane Rehn थे, वो भारत में तो अपने पिताजी Nathan Rehn के साथ कनवर्जन वाले धंधे में थे ही, साथ ही अपने कैरियर के स्टार्ट में ही Human Rights Commission of Pakistan में Intern भी थे।

(3/n)

Audrey को शुरुआती Ecosystem देने में Manan Ahmad Asif (पाकिस्तानी) की बड़ी भूमिका रही। ढेरों इवेंट भी दोनों साथ ही अटेंड करते थे। फिर एक शुभ दिन Audrey को 2012-13 में American Institute of Pakistan Studies (AIPS) से फ़ेलोशिप मिल जाती है।

(4/n)

AIPS के बोर्ड में Manan Ahmed Asif खुद भी ट्रस्टी है और Audrey आज भी AIPS की सक्रिय सदस्य है, जबकि २ साल पहले तक Audrey अपना पल्ला झाड़ती थी कि वो कभी AIPS से engaged नहीं रही, लेकिन सच्चाई छिपाने से छिपती होती तो औरंगजेब को 2017 में महान थोड़े ही बनाया जा रहा होता (LoLवा)

(5/n)

जनता के उत्साहवर्धन के लिए बताते चलें कि भौजी 2006 में भारत भी आयीं थीं, ये बात वो कहीं बताती नहीं हैं, लेकिन Team OSINTवा वो वाला हिस्सा भी खोद चुकी है कि क्यूँ आयीं थी, किसने बुलाया था, कहाँ आयीं थी और क्या करके गयी।

(6/n)

अब तक हमने जाना कि Audrey
-2006 में इंडिया में थी
-2007 से अब तक पाकिस्तानी Manan Ahmad के क्लोज नेटवर्क में है।
-पति की भी पहली internship Human Right Commission Pak के साथ थी।
-ससुर जी करोड़ों रूपये इंडिया से ले/दे के कनवर्जन करा रहे थे।
-और खुद वो AIPS की आज भी फेलो है।

(7/n)

साथ ही आप ये भी समझ गए होंगे कि Audrey जी

- पाकिस्तान में अल्पसंख्यक आबादी पर कुछ क्यूँ नहीं बोलती।
- औरंगजेब को इंडिया में महान क्यूँ बता रही है।

(8/n)

अगले थ्रेड में आपको बताएँगे कि

- Audrey भौजी का पाकिस्तान कनेक्शन बताना क्यूँ जरूरी था
- कौन लोग हैं जो Audrey जी के कंधे पर रख कर बन्दूक चला रहे हैं।

चूँकि Audrey जी ने ब्लॉक कर रखा है तो तब तक आप जरा थ्रेड को ताबड़तोड़ शेयर कर दीजिये, थोडा मजमा लगने दीजिये।

(9/9)

OSINTवा का एक ठिकाना अब टेलीग्राम पर भी है:

t.me/OSINTWa

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling