आज से नवरात्र का पावन पर्व भी शुरु हो रहा है।
आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है।
मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं।
और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है।
इस बार टोक्यो ऑलंपिक में देवभूमि ने अपना झंडा गाड़ दिया है। इसके लिए आप सभी अभिनंदन के अधिकारी है।
उत्तराखंड की दिव्य धरा ने मुझ जैसे अनेक लोगों की जीवन धारा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
इस भूमि से मेरा नाता मर्म का भी है, कर्म का भी है। सत्व का भी है,तत्व का भी है।
आज के ही दिन 20 साल पहले मुझे जनता की सेवा का एक नया दायित्व मिला था।
लोगों के बीच रहकर, लोगों की सेवा करने की मेरी यात्रा तो कई दशक पहले से चल रही थी, लेकिन आज से 20 वर्ष पूर्व, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी।
- पीएम @narendramodi
सरकार के मुखिया के तौर पर पहले मुख्यमंत्री और फिर देश के लोगों के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचा, इसकी कल्पना मैंने कभी नहीं की थी- पीएम @narendramodi
20 वर्ष की ये अखंड यात्रा आज अपने 21वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर ऐसी धरती पर आना, जिस धरती ने मुझे निरंतर अपना स्नेह, अपनत्व दिया है वहां आना, बहुत बड़ा शौभाग्य समझता हूं- पीएम @narendramodi
100 साल के इस सबसे बड़े संकट का मुकाबला हम जितनी बहादुरी से कर रहे हैं, उसे दुनिया देख रही है।
कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार कीं, वो हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है- पीएम @narendramodi
सिर्फ 1 टेस्टिंग लैब से करीब 3,000 टेस्टिंग लैब्स का नेटवर्क, मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर तेजी से पार हो रहा है- पीएम @narendramodi
सामान्य दिनों में भारत में एक दिन में 900 मीट्रिक टन, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का प्रॉडक्शन होता था।
डिमांड बढ़ते ही भारत ने मेडिकल ऑक्सीजन का प्रॉडक्शन 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाया।
ये दुनिया के किसी भी देश के लिए अकल्पनीय लक्ष्य था, लेकिन भारत ने इसे हासिल करके दिखाया- पीएम
ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।
बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे।
भारत ने Cowin प्लेटफॉर्म का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया कैसे जाता है- पीएम
बीते कुछ दिनों में पीएम केयर्स द्वारा स्वीकृत 1,150 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट्स काम करना शुरू कर चुके हैं।
अब देश का हर जिला पीएम केयर्स के तहत बने हुए ऑक्सीजन प्लांट से कवर हो चुका है- पीएम @narendramodi
India's population and diverse topography were major challenges in India's fight against COVID.
India used to produce 900 MT Liquid Medical Oxygen daily earlier. When the demand rose, the nation increased it by over 10 times in record time- PM Shri @narendramodi
In the last few months, over 1,100 oxygen plants established under PM-CARES have been made functional.
Today, every district across the country now is covered by PSA Oxygen plants established under PM-CARES- PM Shri @narendramodi
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.