#खौफनाक!!
पुरा थ्रेड पढ़े और आवाज उठाएं
लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज में दलित कृपा शंकर गौतम बीटेक की पढ़ाई कर रहा था जो लखनऊ में रूम लेकर रहता है दिनांक 30 सितंबर साम 6 बजे को लखनऊ से कहीं चला गया है, इसकी सूचना आकाश शर्मा जो की कृपाशंकर के बगल के कमरे में रहता था ने दी। 1/2
1 अक्टूबर को 7 बजे गुमशुदगी की सूचना सरोजनी नगर थाने में दी। दिनांक 05 अक्टूबर को न्यूज़ पेपर की कटिंग के माध्यम से पता चला कि कस्बा मल्लावं जिला हरदोई में अभय शंकर शुक्ला के आम के बाग में एक लड़का रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला था। 2/3
जिसको अज्ञात शव समझ कर बिना परिवार वालो को सूचित किए मल्लावां पुलिस ने पोसटमार्टम करवा कर सरवन देवी मुक्ति धाम में दफना दिया! 3/4
जब मृतक के परिवार वाले 8 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट के आदेश के माध्यम से मुक्तिधाम अपने पुत्र का शव लेने पहुंचे तो एक गाड़ी से 5 अज्ञात व्यक्ति आय जिसमें एक व्यक्ति दिनेश यादव पुलिस की वर्दी में था। जो कि मजिस्ट्रेट के द्वारा पूछे जाने पर सही उत्तर ना दे पाने पर वहा से भाग गए!4/5
कृपा शंकर गौतम के खाते में 87000 की छात्रवत्ती के आए थे जिसको लेने के लिए आकाश शर्मा, सर्वजीत विश्वकर्मा, इनके अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 30 सितंबर को अगवा करके हत्या करके शव हरदोई के मल्लावा थाना क्षेत्र में अभय शंकर शुक्ला के आम के बाग में लटका दिया! 5/6
पुलिस ने पहले बताया कि हम ने मृतक को जला दिया है जिसके कारण उसका कोई प्रमाण नहीं है जब परिजन में अस्थियों के बारे में पूछा तो फिर बाद में पुलिस ने बताया कि हम ने उसे गाड़ दिया है 6/7
9 दिन के बाद खोदने पर मृतक की शव प्राप्त हुआ!!
7/8
पुलिस मामले को रफा दफा करने की कोशिश करती रही। और परिजनों की लगातार मांग। के बावजूद कृपाशंकर की मृत्यु के 10 तक दिन बाद तक रिर्पोट नही लिखी। 8/9
मृतक कृपाशंकर गौतम ने माता पिता पिछले एक महीने से दर दर भटक रहे है लेकिन पुलिस ने अभी तक भी हत्यारे आकाश शर्मा और सर्वजीत विश्वकर्मा के नाम पर FIR दर्ज नहीं की है! 9/10
मृतक कृपाशंकर गौतम के परिजनों को बार बार धमकाया जा रहा है और मारने की कोशिश की जा रही है ताकि वो रिपोर्ट (FIR) न लिखवा सके.. जिसमे पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी शामिल है। 10/11
सभी लोगो से अनुरोध है की भाई कृपाशंकर गौतम के लिए आवाज उठाए..नही तो उसके परिजनों को भी हत्यारे आकाश शर्मा और सर्वजीत विश्वकर्मा के द्वारा मार दिया जाएगा।🙏
@Uppolice @adgzonelucknow @myogiadityanath कृपया मामले को संज्ञान में ले। #JusticeForKripashankarGoutam
Raise your voice by tweeting on the hashtag below.
#JusticeForKripashankarGautam
सभी साथी इस हैशटैग पर ट्वीट करके आवाज उठाए!
@Mayawati @satishmisrabsp @AnandAkash_BSP @Profdilipmandal @HansrajMeena @Sumitchauhaan @vaibhavkr86 @NoratramLoroli @Navayan @PJkanojia
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.