Oblivious Profile picture

Mar 12, 2022, 9 tweets

थ्रेड: #अर्धसत्य

यहाँ निजीकरण भक्तों के कुछ तर्क और उनका प्रत्युत्तर पेश किया गया है।

1. सरकारी बैंक शेयर मार्केट में पैसा कमा कर नहीं देती।

SBI शेयर पिछले एक साल में 22.65% बढ़ा वही HDFC 8.68% गिरा।

#StopPrivatization

2. सरकारी बैंक घाटे में चलते हैं और टैक्सपेयर का पैसा बर्बाद करते हैं।

नीचे प्रॉफिट टेबल देख लें।

#StopPrivatization

3. सरकारी बैंक वाले आलसी होते हैं, काम नहीं करते।

जनधन खातों का आंकड़ा देखें।

#StopPrivatization

4. सरकारी बैंकों में जरूरत से ज्यादा स्टाफ होता है।

बैंकों में प्रति ब्रांच स्टाफ और कस्टमर प्रति स्टाफ का आंकड़ा नीचे दिया है। कोटक महिंद्रा में प्रति ब्रांच 25.7 का स्टाफ है वहीँ SBI में 11.5
कस्टमर प्रति स्टाफ SBI में 1700 है वहीँ HDFC में 467

#StopPrivatization

5. सरकारी बैंक वाले चार्जेज के नाम पे लूटते हैं ।

सरकारी बैंकों में आज भी कमाई का मुख्य जरिया ब्याज है। प्राइवेट बैंकों में चार्जेज से इनकम सरकारी बैंकों से कहीं ज्यादा है।
#StopPrivatization

6. सरकारी बैंक वाले जबरदस्ती का बीमा चिपकाते हैं।

सरकारी बैंकों की बीमे के कमीशन से कमाई निजी बैंकों से बहुत कम है।
#StopPrivatization

7. सरकारी बैंकों के खिलाफ ज्यादा शिकायतें आती हैं।

प्रति ब्रांच 13 शिकायतें RBL बैंक, 5 शिकायतें कोटक महिंद्रा और HDFC बैंक, वहीँ SBI प्रति ब्रांच 3 शिकायतें, ICICI, AXIS, HDFC और Kotak Mahindra सभी से नीचे।

#StopPrivatization

8. सरकारी बैंकों में ज्यादा फ्रॉड होते हैं।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकारी बैंकों में फ्रॉड की राशि में 25% गिरावट आई वहीँ निजी बैंकों में 35% बढ़ोतरी हुई। फ्रॉड्स की संख्या में भी सरकारी बैंकों में 15% गिरावट हुई वही निजी बैंकों में 21% बढ़ोतरी हुई।

#StopPrivatization

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling