OSINTवा Profile picture
Open Source Intelligence Analysis.

Jun 7, 2022, 14 tweets

कई बार ये होता है कि दिख कुछ और रहा होता है हो कुछ और रहा होता है, आम तौर पर हमारा ध्यान जो दिख रहा होता है उसी पर होता है लेकिन जो हो रहा होता है असली कहानी वहाँ होती है।

एक दम वही कहानी #BoycottIndia Campaign की है, जो बहुत शातिर तरीके से execute किया गया है।

Investigation:

सतही तौर पर देखा जाए तो ऐसा लगता है मानो Arab World में अचानक से भारत के अंदर हुई debates से एक रिएक्शन के तौर पर #BoycottIndia ट्रेंड किया गया, लेकिन थोड़ा सा deep dive करते ही अंदाजा लग गया कि ये खेल बहुत बड़ा है, और इसके खिलाड़ी वही हैं जो #BoycottFrenchProducts में थे।
(2/n)

और ये कोई पहली बार नहीं था जब उन्होंने इंडिया के खिलाफ ऐसा कैंपेन चलाया हो बल्कि वो काफी पहले से ही #BoycottIndianProducts कैंपेन चलाते आ रहे थे।

(3/n)

ये बात तो अबतक साफ़ हो चुकी कि भारत के खिलाफ नफरत फैलाने की मुहिम के बीज तो पहले से ही डाले जा चुके थे लेकिन उन्हें तलाश थी एक बड़े मौके की जो उन्हें पिछले हफ्ते मिल गया और इसका पूरा फायदा उठाया पाकिस्तान से अरबी में प्रोपगंडा फैलाने वाले समूह Pakistan Strategic Forum ने

(4/n)

पाकिस्तानी द्वारा बनाया गए इस समूह की विशेषता यह है कि ये न सिर्फ उर्दू और इंग्लिश में भारत के खिलाफ प्रोपगंडा के बीज बोता है बल्कि खासतौर पर अरब देशों में भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए इन्होने स्पेशल Arabic डिवीजन बनायीं हुई है जो अरबी भाषा में ट्वीट, कंटेंट बनाती है।

(5/n)

अभी कुछ महीने पहले भी जब दुबई में भारत के ट्रेड पवेलियन का उद्घाटन होने वाला था तब इसी Pak Strategic Forum ने Boycott India कैंपेन को मुस्लिम Brotherhood नेटवर्क के सहयोग से भारत, सऊदी और UAE के विरुद्ध चलाया था।

(6/n)

मुस्लिम Brotherhood से जुड़े वही चेहरे, वही मीडिया आउटलेट इस बार भी Boycott India मुहिम का हिस्सा रहे जो ये साबित करता है कि ये लोग काफी समय से ही भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे लेकिन इस बार मुद्दा भावनात्मक था तो इन्हें कामयाबी मिल गयी।

(7/n)

अब आते हैं कि ये #PakStrategicForum आखिर है क्या। इसकी वेबसाइट डिटेल्स बताती है कि ये Aanis Kamal ने रजिस्टर की है जो कि Fazaia Inter college का स्टूडेंट रहा है। यह कॉलेज Pakistan Air Force schools and colleges System का हिस्सा है। Aanis Kamal PTV में भी काम कर चुका है।

(8/n)

Aanis Kamal के अब्बू का नाम Kamal Pasha है और अब्बूजान Pakistan Air Force द्वारा संचालित Fazaia Inter College, Lahore में टीचर रहे हैं।

(9/n)

Pak Strategic Forum में अगला नाम Umair Aslam का है और कमाल की बात ये है कि इनके अब्बा भी Pakistan Airforce में थे।

(10/n)

लिस्ट में अगला नाम आता है Huzaifa Farid का जो इनके Arabic Division (@Arabic_PSF) को लीड करता है, ये इस्लामाबाद से है और @WhiteNewsArabia नाम से एक प्रोपगंडा हैंडल और भी चलाता है।

(11/n)

तो अब एक बात तो साफ़ है कि कैसे पाकिस्तान अरब देशों में रह रहे नागरिकों का इस्तेमाल करके भारत के खिलाफ लगातार नैरेटिव चलवा रहा है, इसमें Muslim Brotherhood से जुड़े इन्फ्लुएंसर्स और पोर्टल्स भी इनके साथ काम कर रहे हैं। ये और भी कई फेक न्यूज भारत के खिलाफ फैलाते रहे हैं।

(12/n)

साथ ही ये भी एक दम साफ़ हो चुका है कि इनके अजेंडे का भारत में वर्तमान में चल रही घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है और ये हर महीने दो महीने में भारत विरोधी माहौल बनाते ही बनाते हैं। इनकी ये तैयारी लॉन्ग टर्म है, इसका सॉलूशन भी लॉन्ग टर्म ही ढूंढना पड़ेगा।

(13/13)

OSINTवा का एक ठिकाना टेलीग्राम पर भी है:

t.me/OSINTWa

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling