मनीष सिसोदिया के शराब घोटाले केस में CBI ने जिन 15 व्यतियों पर आरोपपत्र जमा किया है उसमें 5वें नंबर पर जो Vijay Nair नाम है वो बहुत इंपोर्टेंट है।
इस व्यक्ति से जुड़े लोगों के तार स्वरा भास्कर समेत अमेरिका से चल रहे भारत के खिलाफ दुष्प्रचार से भी जुड़े हुए हैं।
थ्रेड:
विजय नायर की कंपनी OML काफी बड़ी तादात में Stand up कॉमेडियंस को मैनेज करती है, AIB जैसे ब्रांड भी इसी कंपनी का हिस्सा रहे हैं।
यही कंपनी Netflix, Amazon Prime आदि पर इन आर्टिस्टों को प्लेटफार्म भी दिलवाती है।
(2/n)
इसी कंपनी से जुड़ी एक कॉमेडियन है Kaneez Surka जो कि अमेरिका से खालिस्तानी और इस्लामिस्ट गठजोड़ के साथ ऑपरेट कर रहे फ्रंट HFHR के साथ आज एक फंड रेजिंग शो करने जा रही है।
(3/n)
आपको याद हो तो कुछ महीने पहले हमने स्वरा भास्कर की गुपचुप तरीके से की गई USA यात्रा पर एक थ्रेड किया था जिसमें स्वरा इसी HFHR गिरोह के साथ नजर आई थी।
इत्तेफाक से Vijay Nair भी अभी US में ही है।
(4/n)
स्वरा ने उस समय तो हमारे तथ्यों को नकारने की कोशिश की लेकिन फिर हमने देखा कि स्वरा 2 महीने बाद अचानक से उसी HFHR के एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हो गई है।
#SwaraBhasker
(5/n)
Kaneej Surka भी उसी वक्त अमेरिका में थी और न्यूयॉर्क में स्वरा भास्कर से मिली भी थी। अब स्वरा के उसी फ्रंट पर Kaneej Surka फंड रेजिंग प्रोग्राम करने वाली है।
(6/n)
HFHR दरअसल जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान इकोसिस्टम से जुड़ा हुआ है, जो कि उनकी प्लानिंग का सिर्फ एक हिंदू मुखौटा है, जिसे इस्लामिस्ट फ्रंट्स को कवर देने के लिए आगे किया जा रहा है।
(7/n)
ऐसे में स्वरा भास्कर का सीधे तौर पर US की संदिग्ध संस्था के एडवाइजरी बोर्ड से जुड़ना और उसी संस्था के फंडरेजर में Kaneez Surka का होना और कनीज को फाइनेंस करने वाले व्यक्ति का दिल्ली के शराब घोटाले में नामित होना एक बड़े नेक्सस की तरफ इशारा कर रहा है।
(8/n)
दिल्ली शराब घोटाले में नामित विजय नायर समेत 2 आरोपी पहले ही USA भाग चुके हैं। ऐसे में ये भी जांचना आवश्यक है कि USA से चल रहे भारत विरोधी नैरेटिव्स को कहीं ऐसे ही घोटालों के पैसे से तो फंड नहीं किया जा रहा है।
(9/9)
Please join us on Telegram:
t.me/OSINTWa
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.