🇮🇳कल्याणी_पुष्पा🇮🇳 Profile picture
समंदर सी सोच,,बेफ़िक्र खिलखिलाना मक़सद है मेरा सिर्फ़ एक, उम्र को हराना. मेरे ट्वीट्स 👉❤️👈मे,RTको मेरी सहमति न समझें, हिन्दू हिंदुत्व हिंदुस्तान वंदेमातरम 🙏

Sep 23, 2022, 6 tweets

क्यो हमारे पुर्वज #पितृपक्ष मे #कौवों के लिए खीर बनाने को कहते थे?
पीपल और बरगद को सनातन धर्म मे पूर्वजों की संज्ञा दी गई है।
आपने किसी भी दिन पीपल और बरगद के पौधे लगाए हैं?
या किसी को लगाते हुए देखा है?
क्या पीपल या बड़ के बीज मिलते हैं?
इसका जवाब है नहीं....!
पूरा थ्रेड पढ़े👇

2/
बरगद या पीपल की कलम जितनी चाहे उतनी रोपने की कोशिश करो परंतु नहीं लगेगी।
कारण प्रकृति/कुदरत ने यह दोनों उपयोगी वृक्षों को लगाने के लिए अलग ही व्यवस्था कर रखी है।
यह दोनों वृक्षों के फल कौवे खाते हैं और उनके पेट में ही बीज की प्रोसेसीग होती है और तब जाकर बीज उगने लायक होते हैं।

3/
उसके पश्चात कौवे जहां-जहां बीट करते हैं, वहां वहां पर यह दोनों वृक्ष उगते हैं।
पीपल जगत का एकमात्र ऐसा वृक्ष है जो 24×7 ऑक्सीजन छोड़ता है और बरगद के औषधि गुण अपरम्पार है।
देखो अगर यह दोनों वृक्षों को उगाना है तो बिना कौवे की मदद से संभव नहीं है इसलिए कौवे को बचाना पड़ेगा। मादा

4/कौआ भादो महीने में अंडा देती है और नवजात बच्चा पैदा होता है।तो इस नयीपीढ़ी के उपयोगी पक्षी को पौष्टिक और भरपूर आहार मिलना जरूरी है इसलिए ऋषिमुनियों नेकौवों के नवजातबच्चों के लिए हर छत पर श्राघ्द के रूप मे पौष्टिकआहार की व्यवस्था कर दी।जिससे कि कौवों के नवजात का पालनपोषण होजाये

श्राघ्द करना प्रकृति के रक्षण के लिए नितांत आवश्यक है।
जब भी बरगदपीपल के पेड़ को देखोतो अपने पूर्वज तो याद करना क्योंकि उन्होंने श्राद्ध किया इसीलिए यह दोनों उपयोगी पेड़ हम देख रहे हैं।
जब विज्ञान भी नहीं था हमारे पूर्वजोंको पता था कि किस बीमारी का इलाज क्या है।क्या खाने लायक है।

ईश्वर की रचना और व्यवस्था ही अपरंपार है।उसे मानवजाति नहीं समझ सकता।
सनातनधर्म पर उंगली उठाने वाले पहले सनातनधर्म को जानो।
वर्षो प्राचीन हमारा सनातनधर्म,विज्ञान एवं प्रकृति आधारित धर्म है जिसके भव्यता के आगे संसार नतमस्तक है।
फिर क्यों न गर्व हो हमें हिन्दू होने पर
#जयतु_सनातन 🚩

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling