आपको क्या लगता है कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, विदेशों में हिंदुओं पर हमले, रामचरितमानस पर टिप्पणी और अब ये अदाणी पर रिपोर्ट आना अचानक हो रहा है?
नहीं... ये सुनियोजित है. हर तरफ से भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही है. इसमें विदेशी पैसा लगा हुआ है. #AdaniEnterprises #GautamAdani
खालिस्तानी आतंकियों को फंड दिया गया ताकि दुनियाभर के अलग-अलग देशों में ये हिंदुओं पर हमला कर सकें. हिंदू मंदिरों पर निशाना साध सकें. ताकि खालिस्तानियों का मुद्दा चर्चा में आ सके.
भारत में श्रीरामचरितमानस का जिक्र करके हिंदुओं को जातिगत आधार पर बांटा जा रहा है. ताकि हिंदू आपस में लड़ते रहें और देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति बन सके. इसके लिए राजनीतिक दलों का सहारा लिया गया.
जैसे ही भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली, बीबीसी ने डॉक्यूमेंट्री लॉन्च कर दी. इसके जरिए पीएम मोदी और भारत को बदनाम करने की साजिश की गई. ध्यान रहे... यहां सिर्फ पीएम मोदी को नहीं, बल्कि हिंदुओं को टारगेट किया गया. ब्रिटेन के हिंदू पीएम ऋषि सुनक को भी निशाना बनाया गया.
यहां ये भी याद रखना चाहिए कि इस डॉक्यूमेंट्री का समर्थन कौन कर रहा है? वही लोग जो विदेशी हाथों के कठपुतली बने हुए हैं. जो हर बार भारत के खिलाफ ही खड़े रहते हैं. इन्हें बड़े पैमाने पर विदेशी कंपनियों से फंड मिलता है.
और अब अदाणी ग्रुप पर निशाना. इसके जरिए भारत की अर्थव्यवस्था कमजोर करने की कोशिश हो रही. भारत की अर्थव्यवस्था पर हमला किया जा रहा है. ताकि भारत की स्थिति भी श्रीलंका और पाकिस्तान की तरह हो जाए.
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.