जाग उठे हैं सो गए हिंदू अपना धर्म निभाने को 🚩
ऐतिहासिक कलश यात्रा जबलपुर #बागेश्वर_धाम_सरकार #बागेश्वर
Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा से पहले 21 हजार महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
इस शोभायात्रा मार्ग के अधिकांश घरों और प्रतिष्ठानों के सामने रांगोली सजाई गई थी. शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आयोजकों ने एक-एक घर जाकर महिलाओं को निमंत्रित किया था
अपने आप में अद्भुत और अलौकिक इस शोभायात्रा में 21 हजार से ज्यादा कलशधारी महिलाएं शामिल हुईं. भागवत कथा के आयोजन को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं
शोभायात्रा शुक्रवार प्रात: 10 बजे हनुमान मंदिर देवरी तिराहा पनागर से प्रारंभ होकर कथा प्रांगण रिलांयस पेट्रोल पंप पनागर पहुंची.भागवत कथा की तरह शोभायात्रा को लेकर भी क्षेत्रवासियों में गजब का उत्साह देखने मिला. पूरे पनागर क्षेत्र में सनातन संस्कृति के प्रतीक भगवा ध्वज लगाए गए थे
शोभायात्रा में शामिल सभी महिलाएं पीताम्बरी वस्त्र में थीं.कलश सिर पर रख कर मंगल गान और भगवत भक्ति के गीत गाते हुए वे कथा स्थल पहुंचीं.
शोभायात्रा मार्ग के अधिकांश घरों और प्रतिष्ठानों के सामने रांगोली सजाई गई थी
पनागर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने हो रही कथा के व्यास बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री का नगर आगमन 25 मार्च को होगा.25 से 31 मार्च तक नित्य सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक वे संगीतमय भागवत कथा सुनाएंगे.
इसके साथ ही 27 और 28 मार्च को धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा.
यहां बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए कथा पंडाल 25 एकड़ में बनाया गया है. 16 एकड़ भूमि में विशाल भंडारा होगा.इसके साथ ही 30 एकड़ भूमि में पार्किंग बनाई गई है
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.