पवित्रा श्री मिश्रा 🚩🚩🚩 मोदीजी का परिवार ❣️ Profile picture
सनातन आरंभ से अनन्त तक राष्ट्रवादी और सनातनी 💯% फ़ॉलोबेक जय बाबा केदारनाथ 🙏🚩

Apr 20, 2023, 5 tweets

#हमारा_वर्ण_ओर_ध्वनि_विज्ञान ❣️☺️
अंग्रेज - अंग्रेजी के alphabets सुनाओ।
भारतीय बच्चा - D J M K Y S T Q ......
अंग्रेज - अरे मूर्ख ! क्रम से बोलो ABCDEFGH , इस तरह से ।
भारतीय बच्चा - महाशय, पहले इस क्रम का विज्ञान तो बता दीजिए ।
#सनातन_धर्म_ही_सर्वश्रेष्ठ_है
1/5

अंग्रेज - मूर्ख बालक ! Alphabets के पीछे भी कोई विज्ञान होता है ?

भारतीय बच्चा - सुनिए ! देवनागरी वर्णक्रम ।
पहले स्वर अ आ इ ई जिनका उच्चारण स्वतंत्र रूप से हो सकता है। फिर व्यंजन जिन्हें स्वर के बिना नहीं उच्चारित किया जा सकता है।
2/5

शब्द / ध्वनि कंठ, तालु, मूर्धा, दन्त से होती हुई ओष्ठ की ओर आती है।
तो पहले कंठव्य के पांच वर्ण, फिर तालव्य, मूर्धन्य, दन्तव्य और फिर ओष्ठव्य ।
उसके बाद दो स्थानों से निकलने वाली ध्वनि के अन्तस्थ और उष्मीय वर्ण फिर मिश्र व्यंजन।
यह तो केवल वर्णमाला का संक्षेप में
3/5

विवरण है, यदि संस्कृत में वर्ण का वर्गीकरण और वेदों का ध्वनि विज्ञान बताने लगे तो आपके मस्तिष्क के सारे तन्तु हिल जाएंगे ! 😀😀

अंग्रेज - इतना बड़ा विज्ञान केवल वर्ण और ध्वनि का !😮😮😮 तो फिर भारतीय इतनी महान संस्कृत और उससे निकली भारतीय भाषाओं को छोड़ कर इस निर्धन
4/5

अंग्रेजी के पीछे क्यों पड़े हैं ?

भारतीय बच्चा - क्योंकि हमारी मतिभ्रष्ट हो गयी है जो गुलामी की मानसिकता से बाहर आना ही नहीं चाहते हैं ! 😢😢

5/5

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling