Profile picture
BSF
, 40 tweets, 33 min read Read on Twitter
४ जनवरी
#अमरप्रहरी
इस शरीर की सकल शिराएँ
हों तेरी तन्त्री के तार,
आघातों की क्या चिन्ता है,
उठने दे ऊँची झंकार।
मैथिलीशरण गुप्त
#bharatkeveer
५ जनवरी
#अमरप्रहरी
दाह कितनी
दीप के वरदान में है।
- आरसी प्रसाद सिंह

#bharatkeveer
७ जनवरी
#अमरप्रहरी
जाना, फिर जाना,
उस तट पर भी जा कर दिया जला आना।
-केदारनाथ सिंह

#bharatkeveer
८ जनवरी
#अमरप्रहरी
होता जहाँ सफल जीवन है,
जो जीवन का सार ।
- गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'

#bharatkeveer
९ जनवरी
#अमरप्रहरी
यहाँ भी मोह है अनिवार,
यहाँ भी स्नेह का अधिकार।
- गजानन माधव मुक्तिबोध

#bharatkeveer
११ जनवरी
#अमरप्रहरी
तुम हो प्रदीप,
अंधकार में प्रकाश दो ।
- गोपाल सिंह नेपाली
#BharatKeVeer
१२ जनवरी
#अमरप्रहरी
होता जहाँ सफल जीवन है,
जो जीवन का सार ।
- गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
#BharatKeVeer
१३ जनवरी
#अमरप्रहरी
दाह कितनी
दीप के वरदान में है।
- आरसी प्रसाद सिंह

#BharatKeVeer
१६ जनवरी
#अमरप्रहरी
ओ ! जीवन के तेज सनातन,
तेरे अग्निकणों से जीवन,
तीक्ष्ण बाण से नूतन सर्जन।

- गजानन माधव मुक्तिबोध

#BharatKeVeer
१७ जनवरी
#अमरप्रहरी
देवालय की ज्योति बनाकर,
दीपक को निर्वाण दे दिया।
- आरसी प्रसाद सिंह

#BharatKeVeer
१८ जनवरी
#अमरप्रहरी
माँग ला रे अमृत जीवन का मरण से।
- आरसी प्रसाद सिंह

#BharatKeVeer
१९ जनवरी
#अमरप्रहरी
अंतिम जय का वज़्र बनाने-
नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।।

#BharatKeVeer
२० जनवरी
#अमरप्रहरी
योगी बन उसके लिये हम, साधे सब योग।
सब भोगों से हैं भले, जन्मभूमि के भोग।।
- अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
२२ जनवरी
#अमरप्रहरी
देख कठिनता-बदन बदन जिसका कुम्हलाया।
कब वसुधा में सिध्दि समादर उसने पाया!
-अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
२३ जनवरी
#अमरप्रहरी
किस वनमाली के चरणों में अर्पित होगी पूजा-थाली?
  - आरसी प्रसाद सिंह

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
२४ जनवरी
#अमरप्रहरी
कर्तव्य के पुनीत पथ को,
हमने स्वेद से सींचा है...

- अटल बिहारी वाजपेयी

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
२५ जनवरी
#अमरप्रहरी
अचल के शिखरों पर जा चढ़ी
किरण पादप शीश विहारिणी
तरणि बिंब तिरोहित हो चला
गगन मंडल मध्य शनै: शनै:।।
- अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
२८ जनवरी
#अमरप्रहरी
चाहे पथ में शूल बिछाओ,
चाहे ज्वालामुखी बसाओ,
हार न अपनी मानूँगा मैं!

- गोपालदास "नीरज"

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
२९ जनवरी
#अमरप्रहरी
मैंने जीवन विषपान किया, मैं अमृत-मंथन क्या जानूँ!
मैं चूमा करता अंगारे, फ़िर मधुमय चुम्बन क्या जानूँ।l
- गोपालदास "नीरज"

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
३० जनवरी
#अमरप्रहरी
प्रबल तुम तेज पवन की फूँक,
फूँक से उठा हुआ तूफ़ान----

गोपाल सिंह 'नेपाली'

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
१ फरवरी
#अमरप्रहरी
यह अतीत कल्‍पना, यह विनीत प्रार्थना,
यह पुनीत भावना, यह अनंत साधना..
- गोपाल सिंह 'नेपाली

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
४ फरवरी
#अमरप्रहरी
अब शक्ति की ज्वलंत दामिनी स्वतंत्र है...

- गोपाल सिंह 'नेपाली

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
६ फरवरी
#अमरप्रहरी
बीती गुलामियाँ, न लौट आएँ फिर कभी,
तुम भावना करो, स्वतंत्र भावना करो..

- गोपाल सिंह 'नेपाली'
#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
७ फरवरी
#अमरप्रहरी
घर की स्वतंत्रता, समाज का सिंगार है,
पर देश की स्वतंत्रता.. अमर पुकार है ...

- गोपाल सिंह 'नेपाली'

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
९ फरवरी
#अमरप्रहरी
समस्त धर्म-तीर्थ इस ज़मीन पर
गिरा यहां
लहू किसी
शहीद का।
- हरिवंशराय बच्चन
#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
१० फरवरी
#अमरप्रहरी
...उसको छू कर मृत साँसें भी
होंगी चिनगारी की माला!
- महादेवी वर्मा

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
११ फरवरी
#अमरप्रहरी
जन्म दिया,
प्राण दिये,
मुक्ति का विवेक दिया।
- महादेवी वर्मा

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
१२ फरवरी
#अमरप्रहरी
जब ज्वाला से प्राण तपेंगे,
तभी मुक्ति के स्वप्न ढलेंगे।
- महादेवी वर्मा

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
१३
#अमरप्रहरी

सामने देश माता का भव्य चरण है,
जिह्वा पर जलता हुआ एक, बस प्रण है..
काटेंगे, अरि का मुण्ड, कि स्वयं कटेंगे...
पीछे, परन्तु, सीमा से नहीं हटेंगे।

रामधारी सिंह "दिनकर"

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
१४ फरवरी
#अमरप्रहरी
संग्राम सिंधु लहराता है,
सामने प्रलय घहराता है,
रह रह कर भुजा फड़कती है,
बिजली-सी नसें कड़कतीं हैं,

- रामधारी सिंह "दिनकर"
#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
१५ फरवरी
#अमरप्रहरी
कोटि-कोटि कंठों से मिलकर
उठे एक जयनाद यहाँ
- अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
१६ फरवरी
#अमरप्रहरी
तू स्वयं तेज भयकारी है,
क्या कर सकती चिनगारी है?
- रामधारी सिंह "दिनकर"

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
१७ फरवरी
#अमरप्रहरी
विक्रमी पुरुष लेकिन सिर पर,
चलता ना छत्र पुरखों का धर.
अपना बल-तेज जगाता है,
सम्मान जगत से पाता है.

- रामधारी सिंह "दिनकर"

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
१८ फरवरी
#अमरप्रहरी
सामने देश माता का भव्य चरण है,
जिह्वा पर जलता हुआ एक, बस प्रण है..
काटेंगे अरि का मुण्ड, कि स्वयं कटेंगे...
पीछे, परन्तु, सीमा से नहीं हटेंगे।

- रामधारी सिंह "दिनकर"
#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
१९ फरवरी
#अमरप्रहरी
नर भले बने सुमधुर कोमल,
पर अमृत क्लेश का पिए बिना,
आताप अंधड़ में जिए बिना,
वह पुरुष नही कहला सकता,
विघ्नों को नही हिला सकता.

- रामधारी सिंह "दिनकर"
#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
२० फरवरी
#अमरप्रहरी
विकल हमारे राज दंड में
साठ कोटि भुजबल!
- हरिवंशराय बच्चन

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
२१ फरवरी
#अमरप्रहरी
चुपचाप दे गए प्राण देश-धरती के हित
हैं हुए यहाँ ऐसे भी अगणित बलिदानी ll
- श्रीकृष्ण सरल

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
२२ फरवरी
#अमरप्रहरी
यह देख, गगन मुझमें लय है,
यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें लय है संसार सकल।

- रामधारी सिंह 'दिनकर'

#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
२३ फरवरी
#अमरप्रहरी
जब फूल पिरोये जाते हैं,
हम उनको गले लगाते हैं।
- रामधारी सिंह 'दिनकर'
#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
२४ फरवरी
#अमरप्रहरी
पीसा जाता जब इक्षु-दण्ड,
झरती रस की धारा अखण्ड।

- रामधारी सिंह 'दिनकर'
#BharatKeVeer
#जीवनपर्यन्तकर्त्तव्य
Missing some Tweet in this thread?
You can try to force a refresh.

Like this thread? Get email updates or save it to PDF!

Subscribe to BSF
Profile picture

Get real-time email alerts when new unrolls are available from this author!

This content may be removed anytime!

Twitter may remove this content at anytime, convert it as a PDF, save and print for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video

1) Follow Thread Reader App on Twitter so you can easily mention us!

2) Go to a Twitter thread (series of Tweets by the same owner) and mention us with a keyword "unroll" @threadreaderapp unroll

You can practice here first or read more on our help page!

Follow Us on Twitter!

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just three indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!