100 में से सिर्फ 20 लोग ऐसे थे जिनको उपमा बहुत पसंद था और वो लोग चाहते थे कि उपमा तो रोज़ ही बने...बाकी के 80 लोग परिवर्तन चाहते थे...
उन 20 लोगो ने, जिनको उपमा बहुत पसंद था उपमा के लिए वोट किया बाकी बचे 80 लोगो ने आपस में कोई सामंजस्य नहीं रखा और कोई वार्तालाप भी नहीं किया और अपनी बुद्धि एवम् विवेक से अपनी रूचि अनुसार वोट दिया ।
अब सोचो...क्या हुआ होगा??
उस कैंटीन में आज भी वो 80 लोग रोज़ उपमा खाते हैं।
😊💐😊