पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में लगभग 50% ऐसे नेता चुनाव जीते जिनपर क्रिमिनल केस था। इसका जिम्मेदार कौन है? एक क्रिमिनल को चुनाव जिताकर हम क्या सिद्ध करना चाहते है?
#StopCriminalPolitics
#StopCriminalPolitics
नेताओ का एक छोटा सा क्रिमिनल डेटा:-
*लोकसभा चुनाव 2009 में 543 उम्मीदवारों में से 162 MPs ऐसे थे जिनपर क्रिमिनल केस था , यानी 2009 में 30% क्रिमिनल नेता चुने गए थे।
#StopCriminalPolitcs
*लोकसभा चुनाव 2019 में 539 उम्मीदवारों में से 233 MPs ऐसे चुने गए जिनपर क्रिमिनल केस था यानी 43% क्रिमिनल नेता। यह 2009 कि तुलना में 44% की बढ़ोतरी है।
*JDU में कुल 16 में से 13 (81%)
*INC में कुल 51 में से 29(57%)
*DMK में कुल 23 में से 10(43%)
*AITC में कुल 22 में से 9(41%)
*BJP में कुल 301 में से 116(39%)
#StopCriminalPolitics
*JDU में कुल 16 में से 8(50%)
* INC में कुल 51 में से 19(37%)
*DMK में कुल 23 में से 6(26%)
*AITC में कुल 22 में से 4(18%)
*BJP में कुल 301 में से 86(29%)
#StopCriminalPolitics
#StopCriminalPolitics
उपरोक्त डेटा National Election Watch And Association For Democratic Reform (ADR) के प्रकाशित डेटा से लिया गया है।
#StopCriminalPolitics
अब हमें क्या करना चाहिए
चूंकि नेता कभी अपने इन आदतों से बाहर निकलने का नाम नही ले रहे है तो बदलाव हमे करना होगा। कोई भी पोलिटिकल party दूध की धुली नही है तो वोट किस party को करे BJP को या INC
#StopCriminalPolitics
#StopCriminalPolitics
अब इस बार होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में किस उम्मीदवार को वोट देना है, पहले उसकी अच्छी से पूरी प्रोफाइल जांच ले उसके बाद वोट दे ।
#StopCriminalPolitics
हर पोलिटिकल पार्टियां अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए दूसरे पार्टियों पर आरोप लगाकर अपने कर्तव्यों से बचती है क्योंकि हर पार्टी में corruptऔर criminal नेता भरे पड़े है
#StopCriminalPolitics
#StopCriminalPolitics