हम ग्लोकल मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर पोल, सहारनपुर, उत्तर-प्रदेश के छात्र हैं हमारे द्वारा नीट-यूजी -2016 उत्तीर्ण करने के बाद ग्लोकल मेडिकल कॉलेज मे वर्ष 2016 17 के एमबीबीएस के बैच में कॉलेज द्वारा आयोजित मोप अप राउंड दिनांक -07/10/2016 को एडमिशन कराया गया था।
ग्लोकल मेडिकल कालेज, मिर्जापुर पोल, सहारनपुर, उत्तर-प्रदेश को दिनांक 20 अगस्त, 2016 के पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2016-17 के एम0बी0बी0एस0 कोर्स हेतु 150 सीटे आवंटित की गयी थी।
हमारे द्वारा अपना 2.5 से अधिक का पाठयक्रम का अध्ययन पूर्ण किया जा चुका है।
एवं हम छात्रों द्वारा पहले एवं दूसरे प्रॉफेशनल की परीक्षाएं भी दी जा चुकी हैं।
कालेज में समुचित अध्यापकों की व्यवस्था न होने तथा कालेज को आगामी बैच में एडमिशन की अनुमति न मिलने के कारण उस कालेज से अन्य कालेज में स्थानान्तरण हेतु डी0जी0एम0ई0 उत्तर-प्रदेश में प्रार्थना पत्र देने एवं
अन्य कालेज में स्थानान्तण न होने पर माननीय उच्च न्यायालय उत्तर-प्रदेश, इलाहाबाद में वाद संख्या WRIT C -19399/2019 योजित करने पर 02.07.2019 के आदेश के द्वारा यह जानकारी हुई कि एम0सी0आई0 के द्वारा समस्त भारत के वर्ष 2016-17 बैच के उन एम0बी0बी0एस0 छात्रों का एडमिशन 27.01.2017
को अलग-अलग कालेज/विश्वविद्यालयों के नाम से पत्र जारी कर निरस्त कर दिया है जिन्होंने स्टेट कांउसिलिंग में पंजिकरण न कराकर कालेज/विश्वविद्यालय स्तर पर एडमिशन लिया था।
जिसके उपरांत हमारे एंव हमारे अभिभावकों द्वारा कालेज से सम्पर्क करने पर उनके द्वारा एडमिशन के सम्बन्ध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में वाद दायर होना एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश द्वारा छात्रों की पढ़ाई जारी रखने की जानकारी दी गयी।
एवं अधिक खोजबीन करने पर हमारे समक्ष यह जानकारी भी हासिल हुई कि एम0सी0आई0 के द्वारा वर्ष 2016-17 बैच के एम0बी0बी0एस0 छात्रों का एडमिशन निरस्त किये जाने के 27.01.2017 के पत्र के विरूद्ध उत्तर-प्रदेश के कुछ कालेज/विश्वविद्यालय सरस्वती मेडिकल कालेज, वैंकटेश्वर इन्टिटयूट ऑफ
मैडिकल साईंस एवं कृष्णमोहन मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल न्याय हेतु माननीय उच्च न्यायालय की शरण में गए।जिसमें माननीय उच्च न्यायालय उत्तर-प्रदेश के द्वारा छात्र हित में स्टेट कांउसिलिंग में निर्धारित न्यूनतम नीट परीक्षा अंक एवं एम0सी0आई0 द्वारा एम0बी0बी0एस0 हेतु कालेज/विश्वविद्यालय
को आवंटित सीटों पर एडमिशन लिए गए छात्रों को पात्र मानते हुए एम0सी0आई0 के द्वारा जारी किए गये दिनांक 27.01.2017 के पत्र को निरस्त कर दिया गया।
जिसके विरूद्ध एम0सी0आई0 ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में एस0एल0पी0 दायर की परन्तु माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने माननीय उच्च न्यायालय उत्तर-प्रदेश के निर्णय को सही मानते हुए छात्र हित में एम0सी0आई0 की एस0एल0पी0 खारिज कर दी।
माननीय न्यायालय के उक्त आदेशों के आलोक में हम सभी छात्र भी पुनः न्याय हेतु वर्ष 2016-17 बैच के एम0बी0बी0एस0 छात्रों का एडमिशन निरस्त किये जाने के दिनांक 27.01.2017 के पत्र के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय उत्तर-प्रदेश, इलाहाबाद की शरण में गये।
परन्तु माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा कालेज का वाद सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण हमे सर्वोच्च न्यायालय में वाद दायर करने के लिए निदेशित/आदेशित कर दिया गया।
जिसके आलोक में हम सभी छात्र न्याय हेतु सर्वोच्च न्यायालय की शरण में गये परन्तु सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपने दिनांक 20.07.2020 के आदेश में कालेज के द्वारा योजित वाद में we find no merit in these petitions लिखते हुए उसके साथ ही हमारे वाद को भी निरस्त कर दिया।
इस बीच उत्तर-प्रदेश शासन के द्वारा अपने कार्यालय ज्ञाप संख्या-2149/ 71-4-2019-7/2019 दिनांक 03.01.2020 के द्वारा कालेज को पूर्व में निर्गत किया गया अनिवार्यता प्रमाण-पत्र वापस ले लिया गया
तथा कालेज मे पढ़ रहे डी0जी0एम0ई0 में रजिस्टर्ड 24 छात्रों को अन्य कालेजों में स्थानांतरित कर दिया गया। परन्तु उनके साथ अध्ययन कर रहे हम 50 छात्रों के विषय में कोई निर्णय नहीं लिया गया।
उत्तर-प्रदेश शासन के द्वारा कालेज को बन्द किये जाते समय हम 50 अध्ययनरत छात्रों का किसी अन्य मेडिकल कालेज में स्थानान्तरण न किये जाने से हम छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
आप से हमारी प्रार्थना है कि हम छात्रों के भविष्य को दष्टिगत रखते हुए उक्त तथ्यों के आलोक में मानवीय दया के आधार पर हम प्रार्थीगण को किसी अन्य मेडिकल कालेज में स्थानान्तरित कराकर हम छात्रों का एम0बी0बी0एस0 कोर्स पूरा कराने की कृपा कीजिए। @PMOIndia@narendramodi@myogiadityanath
1) हम ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं । 2) हमारे द्वारा 2016 मे नीट की परीक्षा पास करने के उपरांत ग्लोकल मेडिकल कॉलेज सहारनपुर उत्तर प्रदेश के काउंटर पर मॉप अप राउंड दिनांक 07-10-2016 को एम०बी०बी०एस में एडमिशन कराया गया था। @dryogendermalik @myogiadityanath @PMOIndia
3) हमारे द्वारा वर्ष 2017 मैं प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के बाद जब हम दूसरे वर्ष में आये तो कॉलेज में शिक्षण एवं अन्य सुविधाएं ना दिए जाने पर हमारे द्वारे DGME लखनऊ उत्तरप्रदेश को को पत्र लिखा गया कि हमारा स्थानांतरण किसी अन्य मेडिकल कॉलेज में कराया जाए। @dryogendermalik
4) परंतु DGME द्वारा उस पत्र पर कोई कार्यवाही नही की गई। 5) जिसके उपरांत हमारे द्वारा मा० उच्च न्यायालय उत्तरप्रदेश अलाहाबाद बैंच में इस कॉलेज से उत्तरप्रदेश के किसी अन्य कॉलेज मे स्थानांतरण कराने के लिए दिनांक - 28-05-2019 को वाद योजिय किया गया। @dryogendermalik @PMOIndia
प्रणाली की विफलता ने हम 50 छात्रों के भविष्य को अंधकारमय कर दिया है। हम 50 छात्रों से शिक्षा का अधिकार छीन लिया गया है। कृपया हम 50 छात्रों का स्थानांतरण किसी अन्य मेडिकल कॉलेज मे करा कर हमें हमारा शिक्षा का अधिकार वापस कीजिये। #SHIFTGLOCALMEDICALSTUDENTS #save50medicos #helpus
जिसका क्रम संख्या - 02 यह स्पष्ठ करता है की वर्ष 2016 MBBS के प्रवेश किस प्रकार एवं किस तिथि को होंगे।
इसमें कुछ इस प्रकार लिखा है कि -
“स्नातक चिकित्सा शिक्षा विनियमावली, 1997“ के खंड 7(6) में, उप-खंड 7(6 क) के पश्चात् निम्नलिखित जोड़ा जाएगाः-
”(6 क क) - विश्वविद्यालय और अन्य संबंधित प्राधिकरण, केवल अकादमिक वर्ष 2016-17 के लिए परिशिष्ट ‘च’ में उल्लिखित समय सारणी के अनुसार दाखिला प्रक्रिया आयोजित करेंगे।“
इसकी तालिका मे आप देखिए साफ रूप से लिखा है कि संस्थान द्वारा भरी जाने वाली सीटें- (संलग्न)
1) हम ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के 50 नीट क्वालिफाइड छात्र हैं । 2) हमारे द्वारा 2016 में नीट की परीक्षा पास करने के बाद ग्लोकल मेडिकल कॉलेज सहारनपुर उत्तर प्रदेश में मॉप अप राउंड दिनांक 07-10-2016 को एम०बी०बी०एस में एडमिशन कराया गया था। @PMOIndia@narendramodi@drharshvardhan
3) हमारे द्वारा वर्ष 2017 मैं प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के बाद जब हम दूसरे वर्ष में आये तो कॉलेज में शिक्षण एवं अन्य सुविधाएं ना दिए जाने पर हमारे द्वारे DGME लखनऊ उत्तरप्रदेश को दिनांक - को पत्र लिखा गया कि हमारा स्थानांतरण किसी अन्य मेडिकल कॉलेज में कराया जाए। @PMOIndia
4) परंतु DGME द्वारा उस पत्र पर कोई कार्यवाही नही की गई। 5) जिसके उपरांत हमारे द्वारा मा० उच्च न्यायालय उत्तरप्रदेश अलाहाबाद बैंच में इस कॉलेज से उत्तरप्रदेश के किसी अन्य कॉलेज में स्थानांतरण कराने के लिए दिनांक - 28-05-2019 को वाद योजिय किया गया। @PMOIndia@myogiadityanath
हम ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं।
कुलेगे को उ०प्र० सरकार द्वारा बंद किया जा चुका है।
आप सभी से हमारी प्राथना है की हमारा स्थानांतरण किसी अन्य मेडिकल कॉलेज मे किया जाए एवं हमारे भविष्य को अंधकारमय होने से बचाया जाए। @PMOIndia @myogiadityanath