क्योंकी वो बॉलीवुड से नहीं हैं या कोई celebrity नहीं हैं इसलिए ना?
न्याय सबको मिलना चाहिए फिर चाहे वो हिन्दू साधू हो या बॉलिवुड का कोई celebrity हो।
#JusticeForPalgharSadhu
@Swamy39
@chitrapadhi

अगर आप अभी होने वाले अन्याय को सहन करेंगे तो अन्याय करने वाले को और अधिक साहस मिलेगा ,जिससे आप को भविष्य में और भी ज्यादा अन्याय को सहन करना पड़ेगा ।
ये मोदी सरकार तब तक हिंदुओं के लिए कुछ भी नहीं करेगी जब तक इन पर दबाव नहीं पड़ेगा
जिनकी वजह से इनको सत्ता मिली ये उनपर ध्यान ही नहीं दे रहे।
ये तो बस अल्पसंख्कों को खुश करने में लगे हुए हैं।
आज के समय में जनता को जागरूक करने के लिए सबसे जरूरी शिक्षा है
परंतु जो पाठ्यक्रम अभी चल रहा है उसमे तो बस मुगलों का गुणगान है और भारतीय राजाओं के पराक्रम का कोई वर्णन ही नहीं है।
ये वही मोदी जी हैं जिनसे एक RTE ACT तो संभाला ना जा रहा है।
ये हिन्दू मन्दिरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर नहीं करेंगे क्योंकि उससे सरकार मन्दिरों को लूट नहीं पाएगी ।
इन्हे मन्दिरों की करोड़ों की जमीन को 5 ₹/एकड़ के हिसाब से बेचना है
ये पैसा हिन्दू मन्दिरों से लेकर अल्पसंख्यकों में बांटते हैं।
हिन्दू का साथ अल्पसंख्यकों का विकास और चर्च का विश्वास, यही तो है भाजपा का प्रयास।
@Swamy39 @pGurus1 @chitrapadhi @hesivh @mnshzz