यूपी के वाराणसी में एक जूनियर इंजीनियर को इसलिए सस्पेंड किया गया क्योंकि उसने PM मोदी की आलोचना कर दी. इंजीनियर ने सरकार की पॉलिसी की आलोचना करते हुए FB पर पोस्ट लिखा था. अब नौकरी छिन गयी है.
मामला BSP सांसद अतुल राय पर रेप के आरोप से जुड़ा है. हाल ही में रेप का आरोप लगाने वाली लड़की और उसके दोस्त ने सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्महत्या का प्रयास किया था, बाद में लड़की और उसके दोस्त की मौत हो गई.
आरोप है, अमिताभ मामले में अतुल राय को बचाने के लिए झूठे साक्ष्य बना रहे थे.
अमिताभ ठाकुर को हजरतगंज पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
इजरायल की एक कम्पनी है NSO. इसने एक स्पायवेयर बनाया है. यह छोटी सी फाइल है जो आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है और फिर आपके फोन की जासूसी हो सकती है.
NSO की खास बात है कि यह सिर्फ सरकारी एजेंसियों के साथ ही काम करता है. (1)
आज जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक, भारत में बड़े पैमाने पर पेगासस से पत्रकारों के फोन हैक किए गए, यानी उनकी जासूसी हो रही थी.
वैसे तो लिस्ट लंबी है, लेकिन उसके कुछ हिस्से की जांच हुई. इसमें 49 पत्रकार, सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज, 3 विपक्षी नेताओं समेत कई लोगों के फोन हैक हुए. (2)
पत्रकार जिनकी जासूसी हुई या प्रयास हुए.
सिद्धार्थ वरदराजन
एम के वेणु
प्रेमशंकर झा
रोहिणी सिंह
शिशिर गुप्ता
स्वाति चतुर्वेदी
प्रशांत झा
विजेता सिंह
राहुल सिंह
ऋतिका चोपड़ा
औरंगजेब नक्शबंदी
जसपाल सिंह हेरन
संजय श्याम
संदीप उन्नीथन
फोटो में दिख रहे शख्स का नाम शमशेर बहादुर है. ये बस्ती के गौर थाना के SHO थे. अब निलंबित हैं.
इन्होंने जो भी प्रत्याशी आया उसका पर्चा दाखिल कराया, सबको समान मौका. BJP के लोग हावी हुए तो बल प्रयोग किया. पहले लाइन हाजिर हुए, बाद में निलंबित.
विदाई के वक्त लोगों ने प्यार उढेल दिया
लोगों ने अपने चहेते इंस्पेक्टर को ऐसे विदा किया, देखा जाए.
आपने पिछले ट्वीट में गौर ब्लॉक के एकांति सिंह का वीडियो देखा होगा. वो गुंडों की शिकायत कर रही हैं लेकिन प्रशासन को सही बता रही हैं. ये वहीं का मामला है. शमशेर बहादुर ने एकांति का भी पर्चा भरवाया.
विदाई के वक्त साथी पुलिसकर्मियों ने डांस भी किया. वीडियो वायरल हुआ. पहले से लाइन हाजिर शमशेर बहादुर समेत 5 को निलंबित भी कर दिया गया.
सोशल मीडिया में लोगों की नजर वर्दी में डांस पर टिक गई, लेकिन शमशेर बहादुर और उनकी टीम ने नामांकन के दिन जो किया उसकी कहीं चर्चा नहीं हुई.
यूपी में आज ब्लॉक प्रमुख का नामांकन हो रहा है. इस बीच अलग-अलग जिलों से झड़प और हिंसा की खबरें आ रही हैं.
ये वीडियो सीतापुर जिले का है. जमकर गोली और देसी बम चले हैं. 3 लोगों को गोली लगने की जानकारी है.
यूपी: गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक प्रमुख पद के BJP समर्थित प्रत्याशी की गाड़ी पर पथराव हुआ. (2)
यूपी के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पत्रकारों पर भी हमले हो रहे हैं. देवरिया जिले के भटनी में पत्रकार पवन यादव के साथ मारपीट की गई. पत्रकार का कहना है - ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार गिरधारी तिवारी के समर्थकों ने मारपीट की.