जवाब: नहीं, बल्कि इस ट्वीट में ट्विटर के दो बग हैं जिसे ट्विटर Recognize भी नहीं कर रहा है कि वो बग है. जबकि इस वजह से कितना कंफ्यूजन हो रहा है.
थ्रेड देखें 👇
1. पहला बग: पहले ट्विटर पर Quote/RT का स्ट्रक्चर ऐसे नहीं था जैसे की अब है. पहले जब किसी ट्वीट पर रिप्लाई नहीं करके उसपर अपनी प्रतिक्रिया देते थे तो तो वो ट्वीट के साथ जुड़ जाता था और ऐसे दिखता था.
समय समय पर नए फीचर के लिए Apps के स्ट्रक्चर में बदलाव होता है पर जब हम बदलाव करते हैं तो पुराने स्ट्रक्चर को माइग्रेट भी करना होता है जो Twitter ने नहीं किया जिसकी वजह से यह प्रॉब्लम आ रही है और आती रहेगी.
आप @RanaAyyub के ट्वीट को फिरसे देखिये, यह 13 अगस्त 2014 का है जबकि जिस हैंडल के ट्वीट को उन्होंने Quote किया है वह 2017 में बना है.
कैसे?
यह @Twitter का दूसरा बग है, वह हैंडल जिसे राना अय्यूब ने मेंशन किया है वह रिनेम या डिलीट हो गया और खाली हुए यूजरनेम को किसी और ने ले लिया
Twitter में सभी हैंडल्स के दो यूनिक attributes होते हैं, एक Twitter ID जो दिखती नहीं है, दूसरा Screen_name (Username)होता है. इसमें Twitter ID, Constant होती है पर यूजरनेम वेरिएबल.
अब चूँकि पूरा Twitter, Username के ऊपर ही चलता है और वह वेरिएबल है, इसी वजह से यह दिक्कत है.
तो इसका निष्कर्ष यह है कि राना अय्यूब ने उस गालीबाज के ट्वीट को दिखाते हुए तंज किया था जिसे ट्विटर की बग की वजह से लोग यह समझ रहे हैं कि उन्होंने ही गाली दी है
कुछ और उदाहरण
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh