6 साल पहले रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी पर चल कर जाना पड़ता था, आज एक्सीलेटर पर चढ़ कर जाते है।
6 साल पहले 9 subsidized LPG सिलिंडर मिलते थे, आज 12 मिलते हैं। उसमें भी घंटों लाइन में लगा रहना पड़ता था, पहले बुकिंग के लिए फिर सिलेण्डर के लिए
क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो?
पेट्रोल 100 हुआ तो सबको दिखाई दिया
पर थर-थर कांपता पाकिस्तान और पीठ दिखता चीन किसी को नहीं दिखाई देता?
चंद रुपयों के लिए छाती पीटना, चूड़ियां तोडना बंद करो
एक बात जान लीजिये यदि मोदी आंतकवाद, भ्रष्टाचार नही खत्म कर पाये, तो कोई माई का लाल आगे आने वाले सालों में कर भी नही पायेगा
देश के इतिहास में पहली बार किसी अकेले आदमी ने इतने सारे दुश्मनों की एक साथ नींद हराम कर दी है
एक अकेला व्यक्ति देश के अंदर मौजूद सारे राक्षसों, के साथ-साथ अनगिनत विदेशी दुश्मनों (पाकिस्तान, चीन, ISI, दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद ...) के निशाने पर है
"एक अकेला पार्थ खड़ा है भारतवर्ष बचाने को"
एक अकेला व्यक्ति 130 करोड़ हिंदुस्तानियों के हिस्से का ज़हर "नीलकण्ठ" बनकर पी रहा है
ये अच्छाई और बुराई का महासंग्राम है।
परिवर्तन का यह स्वर्णिम समय सहभागी बनने का है प्रतिभागी नहीं।