@RajivRanjanRa16@SurrbhiM@AmanChopra_@narendramodi बीडेन एशिया मे अशांति चाहता है, तभी उसने तालिबान को ताकतवर आतंकवादी संगठन बना दिया। इसी प्रकार 1962 से चल रहे चीन भारत सीमा विवाद का लाभ उठा कर खबरों को तोड़ मरोड़ दिखा रहा।
मकसद है भारत को कमजोर करना, अगर भारत मजबूत रहा तो उसके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। 1/n
@RajivRanjanRa16@SurrbhiM@AmanChopra_@narendramodi पेंटागन ने ये नहीं बताया की ये 1962 NEFA छेत्र का विवादास्पद गाँव है जहां चीन आज से नहीं काफी पहले से मौजूद है। नेफ़ा (NEFA), नॉर्थ-ईस्ट फ़्रंटियर एजेंसी, १९७२ में यह अरुणाचल प्रदेश नामक केन्द्र प्रशासित क्षेत्र बन गया और फिर १९८७ में इसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिल गया। 2/n
@RajivRanjanRa16@SurrbhiM@AmanChopra_@narendramodi NEFA यानि अरुणाञ्चल प्रदेश की 1,129 km सीमा तिब्बत से मिलती है, जिसे नेहरू ने चीन को दान दे दिया था। यही कारण है की चीन तब से लगातार अरुणाचल प्रदेश पर दावा कर रहा।
UPA की सरकार ने बार बार चीन के सामने समर्पण किया और मैकमोहन रेखा मे फेर बदल किया। जिसका नतीजा है ये! 3/n
@RajivRanjanRa16@SurrbhiM@AmanChopra_@narendramodi 2013 मे जब चीन ने अतिक्रमण किया तो UPA के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन ने बयान दिया की ये लोकल यानि स्थानीय लोगों की समस्या है, उन्हें पता नहीं होता की सीमा कहाँ है। इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं।
कारण था कांग्रेस और चीन का वो एग्रीमंट जो UPA के समय तय हुआ। 4/n
@RajivRanjanRa16@SurrbhiM@AmanChopra_@narendramodi 2013 मे महामहिम प्रणव मुखर्जी ने अरुणाचल का दौरा किया, लेकिन चीन ने कांग्रेस के साथ हुए एग्रीमेंट का हवाला देते हुए आपत्ति जताई, अतिक्रमण कहा अंतराष्ट्रीय बखेड़ा किया
तत्कालीन सोनिया - मनमोहन सरकार इस पर मौन रही, क्यूंकी ये उनके लिए साधारण बात थी। 5/n
प्रधान मंत्री @narendramodi जी ने कांग्रेस चीन समझौते को दरकिनार करते हुए असली LOC तक लगभग 4700 KM सड़क का निर्माण किया, जिससे सीमा सुरक्षा मजबूत हुई। कांग्रेसी और चीन दोनों केवल शोर मचाते रह गए। 6/n
@RajivRanjanRa16@SurrbhiM@AmanChopra_@narendramodi इसके बाद कांग्रेस के समय मे चीन जिन इलाकों पर अपना दावा ठोक रहा था वहाँ पर भारतीय सेना के लिए AirBase, Chopper Base तथा तेज़ू, लोहित मे जन साधारण के लिए एयरपोर्ट का निर्माण किया। 2014 से अभी तक लगभग 44,000 करोड़ खर्च कर हमारी सेना को मजबूत किया। 7/n
@RajivRanjanRa16@SurrbhiM@AmanChopra_@narendramodi तिब्बत और म्यामनार को अरुणाचल से जोड़ती सड़कों के अलावा मोदी जी ने रेलवे का जाल भी बिछा दिया। आज सेना तक रसद सामग्री भारतीय रेल के माध्यम से आसानी पहुँच सकती है।
चीन ने इस परियोजना का पुरजोर विरोध किया लेकिन असफल रहा, इसीलिए कांग्रेस आज तिलमिला रही 8/n
@RajivRanjanRa16@SurrbhiM@AmanChopra_@narendramodi इस मानचित्र के अनुसार समझें चीन ने कांग्रेस के समय किन इलाकों मे अपना दावा किया था, कांग्रेस चीन के समझौता बेबुनियाद था, मोदी जी ने असली मैक मोहन रेखा पर अपना दबदबा बना लिया जबकि कांग्रेस के समय यहाँ जाने के लिए आम नागरिक को भी Gate Pass (Visa जैसा) लेना पड़ता था 9/n