यही है हमारी 70 सालो की पुरवर्ती सरकार की शिक्षा प्रणाली?"
यह पूर्ववर्ती सरकारों की गलती नहीं है। यह संघ की विरासत का संकट है। हमारे पास इनकी विरासत होने के कारण इन क्रांतिकारियों के माता पिता के नाम मालूम हैं। संघियों के ज्ञान के लिए नाम लिख रहा हूँ।
3/5
छत्रपति शिवाजी - श्री शाहाजी और श्रीमती जीजाबाई
महाराणा प्रताप - महाराणा उदय सिंह और रानी जयवंता बाई
शहीदे आज़म भगत सिंह - श्री किशन सिंह और श्रीमती विद्यावती
शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खान - श्री शफ़ीक़ उल्लाह खान और श्रीमती मज़हूर उल निशा
4/5
शहीद बटुकेश्वर दत्त - श्री गोष्ठ बिहारी दत्त
नेताजी सुभाष चंद्र बोस - जानकी नाथ बोस और प्रभावती बोस
शहीद चंद्र शेखर आज़ाद - श्री सीताराम तिवारी और श्रीमती जगरानी
शहीद मंगल पांडेय - श्री दिवाकर पांडेय और श्रीमती अभय रानी
5/5