केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व हमारे ज़िले के सांसद @mppchaudhary सर प्रणाम 🙏
आदरणीय सर,
ये जो बैंकिंग लॉ अमेण्डमेंट बिल शीत क़ालीन शत्र में पास होने वाला है वो किसी भी हद तक ना तो आम जनता, गरीब ,किसान ना ही देश हित में है ।
सरकारी बैंक का देश के अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका है।
सरकारी बैंक का उद्देश्य केवल लाभ कमाना ही नही आम जनता तक बैंकिंग सुविधा मुहैया कराना है ।
यहाँ 70% आम जनता, किसान, बच्चे, छोटे मोटे व्यवसायी ,मध्यम वर्ग, महिला सहायता समूह जैसे बहुत से लोग जुड़े हुए है जिसमें सबका भरोसा केवल इन्हीं सरकारी बैंकों में है। @idesibanda
निजीकरण से फ़ायदा या लाभ तो बढ़ सकता है लेकिन ये आम जनता के विश्वास के साथ धोखा होगा। देश के अधिकतम मध्यम व गरीब परिवार ही इसका शिकार बनेगा।
आपसे विनती है की सर,इस बिल के संशोधन को लेकर सांसद में विचार विमर्श करे और जनता के पक्ष में फ़ैसला ले। @mppchaudhary