"साल याद नहीं आ रहा लेकिन इतना याद है वह एनडीटीवी की ओर से हज कवर करने गए थे। उनकी वहां से आने वाली रिपोर्ट देखने से ताल्लुक़ रखती थीं। उसी दौरान उनसे फ़ोन पर बात हुई तो मैंने उनकी तारीफ़ के साथ साथ कहा कि...(1/7)
...इसी बहाने उन्हें हज करने का मौक़ा मिल गया है। कहने लगे मैं हज नहीं कर रहा हूं। मैंने कहा उमरा तो करेगें। कहने लगे वह भी नहीं। मुझे हैरत हुई कि इतना अच्छा मौक़ा मिला है वह जाने कैसे दे सकते हैं। कहने लगे कि मुझे मेरे चैनल ने इतना पैसा खर्च कर के यहां हज करने के लिए...(2/7)
...नहीं बल्कि हज को कवर करने के लिए भेजा है। मैंने कहा क्या दोनों साथ साथ नहीं हो सकते? किसी का नाम लिया कि वह यह झूठ बोल कर कि सिगनल नहीं आ रहे हैं यही करने गए हैं। मुझ से इतना बड़ा झूठ नहीं बोला जाएगा, और वह भी अल्लाह के घर में। मैंने कहा हज तो हो जाएगा। कहने लगे कि...(3/7)
...एक हिंदू प्रणॉय रॉय ने मुझ पर भरोसा कर के कि मैं उनके चैनल के लिए हज की कवरेज करुंगा, मुझ पर कई लाख रुपए ख़र्च किए हैं और मैं यहां आकर यहां आने का मक़सद भूल कर कुछ और ही करने लगूं तो यह ग़लत होगा। अल्लाह कैसे मेरा हज क़बूल करेगा? हां इंशाअल्ला...(4/7)
...जब भी मौक़ा मिला अपने ख़र्च पर हज करूंगा और यही इस्लाम कहता भी है। उनकी बात सुन कर हमें खुद से ही उस समय शर्म सी महसूस हुई क्योंकि हम उस दौरान ऑफिशल डेलिगेशन में शामिल होने के लिए कोशिश कर रहे थे। कमाल ख़ान से बात करने के बाद हम ने जिन से इसके लिए कहा था और जो कि...(5/7)
...लगभग हो ही जाने वाला था, अपना नाम वापस लेने के लिए कहा और कमाल ख़ान का जुमला दोहरा दिया कि अपने पास होगा तो उसी से हज करेगें।
हमें नहीं मालूम इतने पास जाके भी अपने उसूलों के लिए जो शख़्स...(6/7)
इतना मज़बूत रहा हो, क्या उसका हज न होकर भी हो न गया होगा। अल्लाह बेहतरीन अज्र देने वाला है। लेकिन हम तब से उन्हें हाजी मानते हैं।"
-तहसीन मुनव्वर @TehseenMunawer (7/7)
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
Dear Indians,
In this Thread I have tried to describe controversy on Citizenship Amendment Act (CAA) in 6 very basic terms. Need your support. SHARE if it is handful for people who are unaware or those who have doubts:
1. What is Amendment?
- CAA gives...
CAA gives citizenship to Hindus, Jains, Sikhs, Christians, Parsis, Buddhists of Pakistan, Bangladesh & Afghanistan.
2. What is NRC ?
- National Register of Citizens. Anyone who is not in this list is foreign intruder. Assam NRC exercise recorded...
19 Lakh people (13 Lakh Hindus, 6 Lakh Muslim).
They failed to produce Birth certificate of their Parents & Grandparents, or documents that prove their Indian citizenship before 24 December 1971.
3. What is Relation Between CAA & NRC?
-CAA is introduced to give citizenship to...
This is for Those who say-
Protest karke kya hoga ?
Check this thread - how our protest is leading to ripple effect nationally and internationally. So keep protesting peacefully :
1. Japanese PM cancels his scheduled visit amidst Assam unrest.
2. Bangladesh FM cancels his visit to India, saying "India is historically a tolerant country which believes in secularism (but) their historic position will be weakened if they deviate from that,"
3. Bangladesh Home Minister Cancels his Meghalaya Visit over CAB.
4. Amit Shah cancels his visit to Meghalaya and Arunachal Pradesh amidst Protest against CAB.
5. UN Human Rights office says the Citizenship Amendment Act is discriminatory saying it undermines India’s commitment to equality before the law, as enshrined in its Constitution.