#तेली बहुत बड़ी जगह रखता है भारत के रोज के भोजन स्नान पूजा , मालिश, पूड़ी परांठा सब्जी अचार , दीपक जलाना और बाल में तेल , हर शुभागमन पर द्वार पर तेल की धार डालने की परंपरा और तेल अखाड़े में यहाँ तक अखंड दीप , किसने फैलाया झूठ कि जाति है नीची ? #साहू#वित्त
अब भारत में तेल विदेश से आने लगा , लोग सरसों का तेल खोजकर विदेश में बेचने लगे सरलता से जिसे हर गाँव में बैल कोल्हू से निकाल लेते थे हम सबने बचपन में घानी देखी हैं हर मुहल्ले में नेग देखे हर उत्सव पर तेल के और देखी है चांदी से सजी तेलन काकी #वित्त भारत
जिसका बनाया तेल मंदिर से मरघट तक हर जगह चलता हो रसोई से अखाड़े तक रहता हो सिर पर धारण करते हो भोजन में चलता हो वह कुशल शिल्पी हुआ कि नीची जात ? अछूत हो ही नहीं सकता क्योंकि तेल तो आहार और पूजा दोनों का हिस्सा है ? मूँगफली सरसों तिल नारियल बादाम असली तेल
तिल से #तैल शब्द है #तैलंगायन हमारा राज्य है #तैलगु हमारी समृद्ध भाषा है #तैलाभ्यंगम् अनिवार्य रसम हर उत्सव में #तिलदान सर्वोत्तम पितरपूजा #तिलकुट तिलमोदक तिलगजक तिलरेवड़ी सर्वोत्तम आहार #तैतिल कर्ण है वर्ण है तिलोत्मा अप्सरा रही #तुला तिल को तौलने से उपजी
समझोकि बिना तेल के भारत का दैनिक जीवन कितना सूना है? तेल सिंदूर मिलाकर ही हनुमान गणेश भैरव जी को चोला चढ़ता है ,तिलस्नान शनिदेवता को कराकर गरीबों को तैल बांटना पुन्य कर्म तिल का उबटन करके संक्रान्ति स्नान जरूरी मतलब तुम ऑलिव यानि ऑयल ले लो वरना नीच हो ?
भारत में आजकल भयंकर ढकोसलला प्रचार चल पड़ा है कि ऑलिव ऑयल खाओ ,जो कि बहुत मूरखताई वाली प्रक्रिया से बनता है , सरसों अलसी मूँगफली राई नारियल बादाम का तेल प्रयोग करने वाले भारतीय #ग्यी#ग्वाले से और #तेल#तेली से लेना बन्द करके पामऑइल लिव ऑइल खाने लग ? #वित्त
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
पोलैंड के सैनिकों ने 500 महिलाओं 200 बच्चे जहाज़ में बिठा समुद्र में छोड़ दिये ईरान सेशेल्स अदन से दुत्कारे वे लोग #जामनगर पहुँचे "जाम साहब दिग्विजय सिंह" ने हवामहल में ठहराया बालाचढ़ी सैनिक स्कूल में उन बच्चों की पढाई लिखाई की व्यवस्था की ९ साल रखा भी
उन्हीं शरणार्थी बच्चों में से एक बच्चा कालांतर में पोलैंड का प्रधानमंत्री भी बना पोलैंड की राजधानी वारसा में कई सडकों के नाम महराजा जाम साहब के नाम पर हैं कई योजनायें चलती हैं पोलैंड के समाचार पत्रों में आर्टिकल छपते हैं #PolandBorder
ये तब की बात है जब हिटलर ने विश्वविजय का युद्ध छेड़ा था और पोलेंड हंगरी रूमानिया चैकस्लोवाकिया से टर्की इटली सब जगह भयानक युद्ध चल रहा था हर देश ने मदद तो दूर जहाज उतरने किनारे तक अनुमति नहीं दी थी #राजपूत यूँ याद आये #युगरायन को