कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच के 9 लॉकरों से चोरी का पर्दाफाश कर दिया। ब्रांच मैनेजर रामप्रसाद समेत 4 लोग कस्टडी में। 9 दिसंबर को नियम किनारे कर लॉकर तोड़े गए थे। 9 लॉकरों में ₹2.5 करोड़ का माल था। #Kanpur#CentralBank#Locker@NBTLucknow
दोपहर 12 से शाम 6 के बीच लॉकर तोड़े गए। लोहे की पतली सी सींकनुमा चीज डालकर चेक किया गया था कि किस लॉकर में कीमती सामान है। सेंट्रल बैंक की कराचीखाना कानपुर ब्रांच के सारे अधिकारी वहां मौजूद थे। #Kanpur#CentralBank#Locker@NBTLucknow
लॉकर तोड़ने में मेन रोल निभाने वाले चंद्रप्रकाश को ₹10 हज़ार अलग से दिए गए थे। करीब 300 ग्राम जेवर भी बतौर इनाम दिए गए, जो उसने शहर में बेच डाले और रुपये से FDR बनवा ली। #Kanpur#CentralBank#Locker@NBTLucknow
ब्रांच में चोट्टई इस कदर थी कि 9 दिसंबर को 29 लॉकर खोले गए थे। 10 में सामान निकला, लेकिन रजिस्टर में 3 लॉकर ही दर्ज हुए। डॉरमेंट लॉकरों की आड़ में एक्टिव लॉकर भी तोड़े गए। शिकायत करने वालों को धमकाया गया। #Kanpur#CentralBank#Locker@NBTLucknow
ये बेहद गंभीर बात है। आम आदमी किस पर भरोसा करे? सरकारी बैंक में अपराधी मानसिकता के लोग हैं तो लोग कहां जाएंगे? गहने थानों में रखवाए जाएंगे क्या? सेंट्रल बैंक तो वैसे ही NPA के चक्कर में तबाह है। ये कांड इस बैंक को और तबाह करेगा। #Kanpur#CentralBank#Locker@NBTLucknow