#veerkunwarsingh
1857 के सबसे सफ़ल क्रांतिकारियों में से एक थे जगदीशपुर के जागीरदार बाबू कुंवर सिंह, जो उज्जैनिया परमार वंश के राजपूत थे। बिहार के उज्जैनिया परमार क्षत्रिय मालवा के प्रसिद्ध राजा भोज के वंशज हैं। इसी वंश में कभी महान चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य भी हुए। Thread:
समकालीन ब्रिटिश लेखक सर जॉर्ज ट्रेवेलयां ने कुंवर सिंह की वीरता और उनकी सेना की छापामार शैली से हुए ब्रिटिश साम्राज्य के भयंकर नुकसान को अपने शब्दों में कुछ इस तरह बयान किया:
"ये हमारा सौभाग्य था कि कुंवर सिंह 40 साल जवान नहीं थे." #veerkunwarsingh
प्रख्यात इतिहासकार डॉक्टर श्री भगवान सिंह, जो बीएचयू से पीएचडी हैं, कहते हैं कि महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी के बाद गुरिल्ला तकनीक का सबसे सटीक उपयोग बाबू कुंवर सिंह ने ही किया था। आरा से निकलकर आजमगढ़, कानपुर और बलिया तक अंग्रेजी हुकूमत से छापामार युद्ध शैली से लोहा लिया था।
विद्रोह का दमन करने के लिए अंग्रेजी सेना की सिख रेजिमेंट और स्कॉटिश हाई लैंडर भेजे गए, लेकिन बाबू कुंवर सिंह की विद्रोही सेना ने उनको धूल चटा दी। इसी वजह से झारखंड के रामगढ़ में स्थित सिख रेजीमेंटल सेंटर के बाहर बाबू कुंवर सिंह की मूर्ति लगाई गई है।
गंगा नदी पार करने के दौरान हाथ में गोली लग गयी और कलाई चकनाचूर हो गई। शरीर में ज़हर फैल जाने का ख़तरा भांपते हुए कुँवर सिंह ने वो किया जो 80 साल की उम्र का कोई आदमी सोच भी नहीं सकता, उन्होंने अपनी ही तलवार से अपना हाथ काट दिया और गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया।
इसके बाद कुंवर सिंह की सेना ने अंग्रेजी सेना को परास्त कर आरा पर फिर से कब्जा कर लिया।
लेकिन अत्यधिक खून बह जाने की वजह से कुंवर सिंह की हालत बिगड़ गयी। दो दिनों तक बेहोशी की हालत में रहने के बाद 26 अप्रैल 1858 को उन्होंने आखरी बार अपनी आंखें खोलीं और गढ़ पर लगा झंडा देखा।
ब्रिटिश यूनियन जैक की जगह अपना जगदीशपुर का झंडा लहराता देखने के बाद उन्होंने प्राण त्याग दिए, और इसीलिए कहा जाता है कि वो उन चंद लोगों में से थे जो स्वतंत्र ही मरे।इसीलिए इतिहासकार आरा के क्षेत्र को पूर्व का मेवाड़ भी कहते हैं।
उनकी मृत्यु के बाद उनके भाई, वीरवर अमर सिंह ने कमान सम्हाली और कई महीनों तक लड़ते रहे। नेपाल जाकर तराई के लोगों के बीच भी रहे और वहां से लड़ाई जारी रखी। लेकिन नेपाल के गोरखा राजा ने धोखे से उन्हें ब्रिटिश सेना को सौंप दिया, जिसके बाद जेल में उनकी मृत्यु हो गयी।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh