पिछले एक सप्ताह में भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है।
-उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या, आतंकवादी भाजपा का कार्यकर्ता निकला।
-जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक "तालिब हुसैन शाह" बीजेपी का पदाधिकारी निकला : श्री @Pawankhera #ढोंगी_राष्ट्रवादी
"तालिब हुसैन शाह", जो जम्मू के भाजपा के माइनॉरिटी मोर्चा आईटी सेल का प्रभारी है, जब पकड़ा गया तब यह पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था। जिसकी देश के गृहमंत्री के साथ तक तस्वीर है : श्री @Pawankhera #ढोंगी_राष्ट्रवादी
राष्ट्रवाद की बात करने वालों के लिए क्या ये शर्म की बात नहीं है? और यह कोई पहला या दूसरा मौका नहीं है, जब भाजपा के नेता या कार्यकर्ता आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। ऐसी कई घटनाएं हैं : श्री @Pawankhera #ढोंगी_राष्ट्रवादी
क़रीब दो साल पहले जम्मू कश्मीर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जब आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में बीजेपी के पूर्व नेता एवं सरपंच "तारिक़ अहमद मीर" को गिरफ्तार किया गया था : श्री @Pawankhera #ढोंगी_राष्ट्रवादी
मीर पर हिजबुल कमांडर नवेद बाबू को हथियार देने का आरोप था, जो आतंकियों की मदद करने वाले डीएसपी दविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार हुआ था : श्री @Pawankhera #ढोंगी_राष्ट्रवादी
साल 2017 में मध्यप्रदेश की वह घटना आपको याद होगी जब ATS की टीम ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश करते हुए ISI के 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक BJP आईटी सेल का सदस्य ध्रुव सक्सेना भी शामिल था : श्री @Pawankhera #ढोंगी_राष्ट्रवादी
2 साल बाद, 2019 में मध्यप्रदेश में बजरंग दल के एक नेता बलराम सिंह की गिरफ्तारी टेरर फंडिंग के आरोप में हुई थी।
आईटी सेल वाले आतंकवादी ही हैं, टेरर फंडिंग भी खुद ही करते हैं, इससे ज्यादा आत्मनिर्भर पार्टी हमने नहीं देखी : श्री @Pawankhera #ढोंगी_राष्ट्रवादी
वर्ष 2017 में एनआईए की विशेष अदालत ने आतंकियों को आर्थिक मदद देने के आरोप में असम के भाजपा नेता "निरंजन होजाई" को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। इन्हें एक हजार करोड़ के वित्तीय घोटाले एवं टेरर फंडिंग मामले में दोषी पाया गया था : श्री @Pawankhera #ढोंगी_राष्ट्रवादी
इनकी फंडिंग से मिले पैसों से आतंकवादी हथियार आदि खरीदते थे जिसका इस्तेमाल देश की सेवा में लगे हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ होता था : श्री @Pawankhera #ढोंगी_राष्ट्रवादी
BJP सत्ता के लिए अपराध सिद्ध आतंकवादी को भी टिकट देने से नहीं चूकि। इसी भाजपा ने "मोहम्मद फारुख खान" को स्थानीय चुनाव में श्रीनगर के वार्ड नंबर 33 से टिकट दिया था। जो J&K लिबरेशन फ्रंट एवं हरकत उल मुजाहिदीन का सदस्य रह चुका है : श्री @Pawankhera #ढोंगी_राष्ट्रवादी
सवाल:
- नूपुर शर्मा, रियाज़ अटारी और तालिब हुसैन भी आपकी ही पार्टी का? खुद मेन्स्ट्रीम में रहने के लिए ऐसे कितने फ़्रिंज पाले हैं आपने? इसका भी जवाब दीजिए : श्री @Pawankhera #ढोंगी_राष्ट्रवादी
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
आज गब्बर सिंह टैक्स हिंदुस्तान के मध्यम आय वर्गीय लोगों की थाली से रोटी लूटकर भागने का काम कर रहा है : श्री @GouravVallabh
हमारे देश की सरकार कसीनो पर टैक्स लगाने से पहले वो पांच बार सोचती है, पर आटे पर टैक्स लगाने से पहले एक बार भी रिव्यू की जरूरत नहीं समझती : श्री @GouravVallabh
इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद हमने सोशल मीडिया पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई।
आपत्ति दर्ज करवाने के बाद उस चैनल ने माफी तो मांग ली, लेकिन भाजपा के नेता अभी भी राहुल जी की छवि खराब करने के लिए उस वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं : श्री @Pawankhera
जैसा कि आप देख पा रहे हैं कि पुलिस ने देश के प्रमुख विपक्षी दल के मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया है और महासचिव को भी SHO से रिक्वेस्ट करनी पड़ रही है।
क्या हमारे देश के अंदर लोकतंत्र जिंदा है : श्री @ajaymaken
मैं नहीं समझता कि आज तक के इतिहास में कभी भी हमारे देश के अंदर किसी भी विपक्षी पार्टी के ऑफिस के अंदर आक्रमण हुआ होगा जैसे कि अभी कुछ दिन पहले आपने देखा कि पुलिस पूरी तरह से AICC के गेट को तोड़ते हुए अंदर तक आई और लाठीचार्ज करना शुरू किया : श्री @ajaymaken
नौजवान इस देश का भविष्य हैं, आप लोगों से बड़ा देशभक्त कोई नहीं है।
जब मैं उत्तर प्रदेश के एक गांव में सुबह 4 बजे गिरफ्तार होने वाली थी, तब मुझे आप जैसे 20-30 ऐसे नौजवान दिखे, जो आर्मी में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग कर रहे थे : @priyankagandhi जी