ना तुम्हे छूना चाहता हूं
ना तुम्हारा जिस्म
ना तुम्हारे होंठों का चुम्बन
ना तुम्हारे साथ सोना
🖤❤️
१/४
तो फिर?
मैं चाहता क्या हूं तुमसे
जानना चाहोगी
चाहता हूं तुम्हारा साथ
चाहता हूं हाथों मे हाथ लेकर चलना
चाहता हूं तुम्हारे साथ जागना
चाहता हूं ढेर सारी बातें करना
चाहता हूं तुम्हारी आँखों मे झांकना
चाहता हूं तुम्हारी गेसुओं को सहलाना
चाहता हूं तुम्हारी गोद मे सुकून से सोना
🖤♥️
२/४
तुम्हारे चेहरे को हथेलियों में भरकर
तुम्हारी खुशबू को महसूस करना..
हौले से तुम्हारी पेशानी को चूम लेना
उसकी ठंडक को महसूस करना ..
पलको पे होंठ रख तुम्हें आश्वस्त करना
हर मुश्किल में मैं तुम्हारे साथ हूं..
तुम्हें अपने सीने से लगा लेना
की सुन सको तुम मेरी धड़कन
🖤❤️
३/४
महसूस करो तुम मुझे
मैं तुमसे बेपनाह प्रेम करता हूं
मैं जीना चाहता हूं तुम्हारे साथ
पल हर पल तुम संग
मैं रखना चाहता हूं तुम्हें सुरक्षित
अगले पल के लिए,कल के लिए
क्योंकि मैं चाहता हूं तुम्हे प्यार करना
सिर्फ और सिर्फ प्यार करना !