*मित्र ने एक ऐसी पोस्ट साझा की
जो मेरे ह्रदय को छू गई....... ! ❣️

सोचा सभी मित्रों के साथ शेयर करूं !अपना अमूल्य समय निकाल कर अवश्य पढ़िएगा...!🙏🙏

   *#अधिकार_और_कर्तव्य*
          ‐--------------

"बेटा! थोड़ा खाना खाकर जा..!! 
@badal_saraswat
@Kashi_Ka_Pandit
👇
दो दिन से तूने कुछ खाया नहीं है।" लाचार माता के शब्द हैं, अपने बेटे को समझाने के लिये।

"देख मम्मी.....!  मैंने मेरी बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के बाद वैकेशन में सेकेंड हैंड बाइक मांगी थी, और पापा ने प्रोमिस किया था...।
@Hanuman65037643
@yogivishalnand6
@ShashibalaRai12
👇
आज मेरे आखिरी पेपर के बाद दीदी को कह देना...! कि जैसे ही मैं परीक्षा कक्ष से बाहर आऊंगा तब पैसा लेकर बाहर खड़ी रहे। मेरे दोस्त की पुरानी बाइक आज ही मुझे लेनी है। और हाँ, यदि दीदी वहाँ पैसे लेकर नहीं आयी तो,  "मैं घर वापस नहीं आऊंगा".....!
@ManjuSh37235221
@TriShool_Achuk
👇
एक गरीब घर में बेटे मोहन की ज़िद, और मां की लाचारी, आमने-सामने टकरा रही थीं।

"बेटा! तेरे पापा तुझे बाइक लेकर देने ही वाले थे, लेकिन पिछले महीने हुए एक्सिडेंट...

मम्मी कुछ बोले उसके पहले मोहन बोला- "मैं कुछ नहीं जानता.. मुझे तो बाइक चाहिये ही चाहिये..!!"
@PuttraGargi

👇
ऐसा बोलकर मोहन अपनी मम्मी को गरीबी एवं लाचारी के मझधार में छोड़ कर घर से बाहर निकल गया।

12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद 'भागवत सर' एक अनोखी परीक्षा का आयोजन करते थे।
हालांकि भागवत सर का विषय गणित था, किन्तु विद्यार्थियों को जीवन का गणित भी समझाते थे और उनके सभी विद्यार्थी "....
👇
सभी विद्यार्थी "विविधता" से भरी ये परीक्षा सभी देने जाते थे। इस साल परीक्षा का विषय था....👇

*"मेरी पारिवारिक भूमिका"*

मोहन परीक्षा कक्ष में आकर बैठ गया।
उसने मन में गाँठ बाँध ली थी कि यदि मुझे बाइक नहीं लेकर देंगे तो मैं आज घर नहीं जाऊंगा....!
@BabaIsraeliRT
@PadmaSi03
👇
भागवत सर की क्लास में सभी को पेपर वितरित हो गया। पेपर में 10 प्रश्न थे। उत्तर देने के लिये एक घंटे का समय दिया गया था।

मोहन ने पहला प्रश्न पढा और जवाब लिखने की शुरुआत की।

प्रश्न नंबर१:- आपके घर में आपके पिताजी, माताजी, बहन, भाई और आप कितने घंटे काम करते हो? सविस्तार बताइये ?
👇
मोहन ने तुरंत से जवाब लिखना शुरू कर दिया।

जवाबः
पापासुबह छह बजे टिफिन के साथअपनीऑटोरिक्शा लेकर निकलजाते हैं।और रात को नौ बजे वापस आते हैं। ऐसे में लगभग "पंद्रह घंटे"।
@RM17274041
@Modified_Hindu8
@Sabhapa30724463
@SnjayKhandelwal
@Sanjeev_Nahata
@DamaniN1963
@DineshA58
👇
मम्मी सुबह चार बजे उठकर पापा का टिफिन तैयार कर, बाद में घर का सारा काम करती हैं। दोपहर को सिलाई का काम करती है। और सभी लोगों के सो जाने के बाद वह सोती हैं।लगभग रोज के"सोलह घंटे"।

दीदी सुबह कालेजजाती हैं,शाम को4 से 8 पार्ट टाइम जॉब करती हैं।
@NandiniDurgesh5
@Nida_Faruqi_86
👇
4 से 8 पार्ट टाइम जॉब करती हैं। और रात्रि को मम्मी को काम में मदद करती हैं। लगभग "बारह से तेरह घंटे"।

मैं, सुबह छह बजे उठता हूँ, और दोपहर स्कूल से आकर खाना खाकर सो जाता हूँ। शाम को अपने दोस्तों के साथ टहलता हूँ। रात्रि को ग्यारह बजे तक पढ़ता हूँ। "लगभग दस घंटे"।
@NandiniSci
👇
(इससे मोहन को मन ही मन लगा, कि उनका कामकाज में औसत सबसे कम है।)🤔🤔

पहले सवाल के जवाब के बाद मोहन ने दूसरा प्रश्न पढा ..!

प्रश्न नंबर २ :-  आपके घर की मासिक आमदनी कुल कितनी है?

जवाबः
पापा कीआमदनी लगभग दस हजार है।मम्मी एवं दीदी मिलकर पाँचहजारजोडते हैं।कुलआमदनी "पंद्रह हजार"!
👇
प्रश्न नंबर ३ :-  मोबाइल रिचार्ज प्लान, आपकी मनपसंद टीवी पर आ रही तीन सीरियल के नाम, शहर के एक सिनेमा होल का पता और अभी वहाँ चल रही मूवी का नाम बताइये?

सभी प्रश्नों के जवाब आसान होने से फटाफट दो मिनट में लिख दिये..
@BablieVG
@omendra22
@premchandkhudi1
@ompratap24
👇
प्रश्न नंबर ४ :-  एक किलो आलू और भिन्डी के अभी हाल की कीमत क्या है? एक किलो गेहूँ, चावल और तेल की कीमत बताइये? और जहाँ पर घर का गेहूँ पिसाने जाते हो उस आटा चक्की का पता बता दीजिये।

मोहनभाई को इस सवाल का जवाब नहीं आया। उसे समझ में आया कि हमारी दैनिक आवश्यक जरुरतों की चीजों ...
👇
चीजों के बारे में तो उसे लेशमात्र भी ज्ञान नहीं है। मम्मी जब भी कोई काम बताती थी तो मना कर देता था। आज उसे ज्ञान हुआ कि अनावश्यक चीजें मोबाइल रिचार्ज, मूवी का ज्ञान इतना उपयोगी नहीं है। अपने घर के काम की जवाबदेही लेने से या तो हाथ बंटा कर साथ देने से हम कतराते रहे हैं।
👇
प्रश्न नंबर ५:-आप अपने घर में भोजन को लेकर कभी तकरार या गुस्सा करते हो?

जवाबःहां,मुझे आलू के सिवा कोई भी सब्जी पसंदनहीं है। यदि मम्मी और कोई सब्जी बनायें तो, मेरे घर में झगड़ा होता है। कभी मैं बगैर खाना खायें उठ खडा होजाता हूँ।
इतना लिखते ही मोहन को याद आया कि आलू की...
👇
सब्जी से मम्मी को गैस की तकलीफ होती हैं। पेट में दर्द होता है, अपनी सब्जी में एक बडी चम्मच वो अजवाइन डालकर खाती हैं। एक दिन मैंने गलती से मम्मी की सब्जी खा ली, और फिर मैंने थूक दिया था। और फिर पूछा कि मम्मी तुम ऐसा क्यों खाती हो? तब दीदी ने बताया था कि हमारे घर की स्थिति ऐसी..
👇
अच्छी नही है कि हम दो सब्जी बनाकर खायें। तुम्हारी जिद के कारण मम्मी बेचारी बनाती हैं, क्या करे?)
मोहन ने अपनी यादों से बाहर आकर
अगले प्रश्न को पढा ...!

प्रश्न नंबर ६ :- आपने अपने घर में की हुई आखरी ज़िद के बारे में लिखिये ..

मोहन ने जवाब लिखना शुरू किया।
@TYatendraSingh
👇
मेरी बोर्ड की परीक्षा पूर्ण होने के बाद दूसरे ही दिन बाइक के लिये ज़िद की थी। पापा ने कोई जवाब नही दिया था, मम्मी ने समझाया कि घर में पैसे नही है। लेकिन मैं नहीं माना! मैंने दो दिन से घर में खाना खाना भी छोड़ दिया है। जबतक बाइक नही लेकर देंगे मैं खाना नहीं खाऊंगा। और ....
👇
आज तो मैं वापस घर भी नहीं जाऊंगा कह कर के निकला हूँ।
अपनी जिद की बात प्रामाणिकता से लिख कर मोहन ने जवाब लिखा।

प्रश्न नंबर ७ :- आपको अपने घर से मिल रही पाकेट मनी का आप क्या करते हो? आपके भाई-बहन कैसे खर्च करते हैं?

जवाब: हर महीने पापा मुझे दो सौ रुपये देते हैं।....
👇
उसमें से मैं, मनपसंद परफ्यूम, खाने-पीने, या अपने दोस्तों की छोटी-मोटी पार्टियों में खर्च करता हूँ।

मेरी दीदी को भी पापा दो सौ रुपये देते हैं। वो खुद कमाती हैं और पगार के पैसे से मम्मी को आर्थिक मदद भी करती हैं।हाँं, उसको दिये गये पाकेट मनी को वो गुल्लक में डालकर बचत करती हैं।
👇
उन्हें कोई शौक नहीं है, क्योंकि वो कंजूस हैं।

प्रश्न नंबर ८ :- क्या आप अपनी खुद की पारिवारिक भूमिका को समझते हो?

प्रश्न अटपटा और जटिल होने के बाद भी मोहन ने जवाब लिखा।
परिवार के साथ जुड़े रहना, एकदूसरे के प्रति समझदारी से व्यवहार करना एवं मददरूप होना चाहिये और ऐसे अपनी....
अपनी जवाबदेही निभानी चाहिये।

यह लिखते लिखते ही अंतरात्मा से आवाज आयी कि अरे... मोहन! क्या तुम खुद अपनी पारिवारिक भूमिका को योग्य रूप से निभा रहे हो ? और अंतरात्मा से जवाब आया कि- ' ना, बिल्कुल नहीं ..!!
👇
प्रश्न नंबर ९ :- आपके परिणाम से क्या
आपके माता-पिता खुश हैं? क्या वह अच्छे परिणाम के लिये आपसे जिद करते हैं? अथवा आपको डांटते रहते हैं?

(इस प्रश्न का जवाब लिखने से पहले हुए मोहन की आँखें भर आयीं। अब वह परिवार के प्रति अपनी भूमिका बराबर समझ चुका था।)
लिखने की शुरुआत की ..!
👇
वैसे तो मैं कभी भी मेरे माता-पिता को आजतक संतोषजनक परिणाम नहीं दे पाया हूँ। लेकिन इसके लिये उन्होंने कभी भी जिद नहीं की है। मैंने बहुत बार अच्छे रिजल्ट के प्रोमिस तोड़े हैं।
फिर भी हल्की सी डाँट के बाद वही प्रेम और वात्सल्य बना रहता है।
👇
प्रश्न नंबर १०:-पारिवारिक जीवन में असरकारक भूमिका निभाने के लिये इस वेकेशन मेंआपकैसे परिवार को मददगार होंगें?

जवाब में मोहन की कलम चले इससे पहले उनकी आँखों से आँसू बहने लगे, और जवाब लिखने से पहले ही कलम रुक गई... बेंच के नीचे मुँह रखकर रोने लगा। फिर से कलम उठायी तब भी वो...
👇
कुछ भी न लिख पाया...!    अनुत्तरित दसवाँ प्रश्न छोड़कर पेपर सबमिट कर दिया।

स्कूल के दरवाजे पर दीदी को देखकर उसकी ओर दौड़ पडा़।

"भैया! ये ले आठ हजार रुपये, मम्मी ने कहा है कि बाइक लेकर ही घर आना" !
"दीदी ने मोहन के सामने पैसे रख दिये"।

"कहाँ से लायी ये पैसे?" मोहन ने पूछा।
👇
दीदी ने बताया....!
"मैंने मेरी आँफिस से एक महीने की सैलरी एडवांस मांग ली। मम्मी भी जहाँ काम करती हैं वहीं से उधार ले लिया, और मेरी पाकेट मनी की बचत से निकाल लिये। ऐसा करके तुम्हारी बाइक के पैसे की व्यवस्था हो गई है ।

मोहन की दृष्टि पैसे पर स्थिर हो गई।

दीदी फिर बोली " ...
भाई, तुम मम्मी को बोलकर निकले थे कि पैसे नहीं दोगे तो, मैं घर पर नहीं आऊंगा! अब तुम्हें समझना चाहिये कि तुम्हारी भी घर के प्रति जिम्मेदारी है। मुझे भी बहुत से शौक हैं, लेकिन अपने शौक से अपने परिवार को मैं सबसे ज्यादा महत्व देती हूंँ। तुम हमारे परिवार के सबसे लाडले हो,...
पापा को पैर की तकलीफ है फिर भी तेरी बाइक के लिये पैसे कमाने और तुम्हें दिये प्रोमिस को पूरा करने अपने फ्रेक्चर वाले पैर होने के बावजूद काम किये जा रहे हैं, तेरी बाइक के लिये। यदि तुम समझ सको तो अच्छा है, कल रात को अपने प्रोमिस को पूरा नही कर सकने के कारण बहुत दुःखी थे।
👇
और इसके पीछे उनकी मजबूरी है।
बाकी तुमने तो अनेकों बार अपने बैस्ट रिज़ल्ट के प्रोमिस तोड़े ही हैं? 
मोहन के हाथ में पैसे थमाकर दीदी घर की ओर चल पड़ी......!

उसी समय उसका दोस्त वहाँ अपनी बाइक लेकर आ गया, अच्छे से चमका कर लाया था।
"ले .. मोहन आज से ये बाइक तुम्हारी, ....
👇
सब बारह हजार दे रहे थे, लेकिन, तुम्हारे लिये आठ हजार में ।"

मोहन बाइक की ओर एक टक से  देख रहा था। और थोड़ी देर के बाद बोला "दोस्त तुम अपनी बाइक उस बारह हजार वाले को ही दे देना! मेरे पास पैसे की व्यवस्था नहीं हो पायी है"  और होने की अभी संभावना भी नहीं है।
👇
और वो सीधा भागवत सर के केबिन में जा पहुंचा।

"अरे मोहन! कैसा लिखा है पेपर में?
भागवत सर ने मोहन की ओर देख कर पूछा।

"सर ..!!,यह कोई पेपर नही था, ये तो मेरे जीवन के लिये दिशा-निर्देश था। मैंने एक प्रश्न का जवाब छोड़ दिया है। किन्तु ये जवाब लिखकर नही अपने जीवन की जवाबदेही निभाकर
👇
दूँगा और भागवत सर को चरणस्पर्श कर अपने घर की ओर निकल पडा़।

घर पहुँचते ही, मम्मी पापा दीदी सब उसकी राह देखकर खड़े थे।
"बेटा! बाइक कहाँ है ?" मम्मी ने पूछा। मोहन ने दीदी के हाथों में पैसे थमा दिये और कहा कि साॅरी! मुझे बाइक नहीं चाहिये। और पापा मुझे ऑटो की चाबी दीजिए,...
👇
आज से मैं पूरे वैकेशन तक ऑटो चलाऊंगा,  आप थोड़े दिन आराम करेंगे, और मम्मी..! आज से मेरी पहली कमाई शुरू होगी। इसलिये तुम अपनी पसंद की मेथी की भाजी और बैंगन ले आना, रात को हम सब साथ मिलकर के खाना खायेंगे।

मोहन के स्वभाव में आये परिवर्तन को देखकर मम्मी ने उसको गले लगा लियाऔर कहा
👇
कि "बेटा! सुबह जो कहकर तुम गये थे वो बात मैंने तुम्हारे पापा को बतायी थी, और इसलिये वो दुःखी हो गये, काम छोड़ कर वापस घर आ गये। भले ही मुझे पेट में दर्द होता हो लेकिन आज तो मैं तेरी पसंद की ही सब्जी बनाऊंगी।" मोहन ने कहा
"नही मम्मी! अब मेरी समझ गया है कि मेरे घर-परिवार में...
👇
मेरी भूमिका क्या है? मैं रात को बैंगन मेथी की सब्जी ही खाऊंगा, परीक्षा में मैंने आखिरी जवाब नहीं लिखा है, वह प्रैक्टिकल करके ही दिखाना है। और हाँ, मम्मी हम गेहूँ को पिसवाने कहाँ जाते हैं, उस आटा चक्की का नाम और पता भी मुझे दे दो"और उसी समय भागवत सर ने घर में प्रवेश किया,...
👇
और बोले "वाह! मोहन जो जवाब तुमने लिखकर नहीं दिये वे प्रेैक्टिकल जीवन जीकर कर दोगे!

"सर! आप और यहाँ?" मोहन भागवत सर को देख कर आश्चर्य चकित हो गया।

"मुझे मिलकर तुम चले गये, उसके बाद मैंने तुम्हारा पेपर पढा इसलिये तुम्हारे घर की ओर निकल पड़ा। मैं बहुत देर से तुम्हारे अंदर आये..
👇
परिवर्तन को देख रहा था।        तुम्हारी अनोखी परीक्षा सफल रही
और इस परीक्षा में तुमने पहला स्थान पाया है।"
ऐसा बोलकर भागवत सर ने मोहन के सर पर हाथ रखा।

मोहन ने तुरंत ही भागवत सर के पैर छूए और ऑटो रिक्शा चलाने के लिये निकल पड़ा....!
    मेरा सभी अभिभावकों से आग्रह है कि-....
👇
इस पोस्ट को आप भी जरूर पढ़िएगा और अपने बच्चों को भी पढ़ने का अवसर दीजिएगा ! ताकि बच्चे सुसंस्कृत बनें ! 🙏🙏

यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो अन्य ग्रुपों और अपने मित्रों में भी शेयर
करें ! 🙏🙏
जयतु सत्य सनातन ! 🙏🙏🚩
            🌸🌸🌸🌸

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with शिवदान सिंह छौंकर

शिवदान सिंह छौंकर Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @ChhonkarShivdan

Sep 23
*नेहरू ने अँग्रेजों से गुप्त संधि की थी" और कहा था कि “मैं भी मुसलमान हूं”_  (विभाजनकालीन भारत के साक्षी )*
इस शीर्षक को पढ़ कर आप अवश्य चौकेंगे, लेकिन सत्ता के लिए जवाहरलाल नेहरू के ये कुछ व्यक्तिगत रहस्य भी जानने से यह स्पष्ट होता है कि स्वतंत्रता के उपरान्त भी भारत क्यों...
👇
अपने गौरव को पुन: स्थापित न कर सका __ विनोद कुमार सर्वोदय

  श्री नरेन्द्र सिंह जी जो ‘सरीला’ रियासत (टीकमगढ़ के पास,बुंदेलखंड) के प्रिंस थे तथा बाद में गवर्नर जनरल लार्ड वेवल व लार्ड माउण्टबैटन के वे ए.डी.सी. रहे थे। इस कारण 1942 से 1948 तक की वाइसराय भवन में घटित घटनाओं के
👇
वे स्वयं साक्षी थे। उनसे इस लेख के लेखक (प्रो सुरेश्वर शर्मा) की  प्रथम भेंट दिसम्बर 1966 में "इण्डिया इण्टरनेशनल सेंटर, दिल्ली" में हुई थी l प्रिंस आफ़ सरीला श्री नरेंद्र सिंह उस समय काफी वृद्ध थे और इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर में ही रहते थे।

श्री नरेंद्र सिंह जी ने...
👇
Read 20 tweets
Sep 22
"#चीतों_की_खबर_की_आग" अभी  बुझी भी नहीं थी कि.....

एक और दहकता कारनामा मोदीजी ने अभी अभी कर दिया है!

अब कई दिनों तक शोले फूटेंगें उन जली भुनी तशरीफ़ों से!

*अटलजी का स्वप्न*,
16,610 हेक्टेयर भूमि,
एक बहुत बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट,
#डीप_सी_कंटेनर_डिपो, "एक वृहद टाउनशिप"...
बनने जा रहा है!

*जानते हैं कहाँ ??*

अटल जी चाहते थे कि
यह सब बने निकोबार द्वीप में..!

केंद्र ने इसके लिए तमाम मंजूरियां प्रदान कर दी हैं !

कुल खर्च होगा 75 हजार करोड़ रुपए....!

_*In this project*
👇
_  construction of a greenfield international port, an international container transshipment terminal, a township and power plants across 16,610 hectares of pristine forests in a Great Nicobar island will be done*_``

*अटलजी का एक प्रिय प्रोजेक्ट था यह *!...
👇
Read 7 tweets
Sep 19
यह सत्य है कि BJP ने वक़्फ़ बोर्ड के राष्ट्रघाती खतरनाक कानूनों को लेकर अबतक कुछ नहीं किया।

लेकिन, ये भी सच है कि कांग्रेस द्वारा बनाये गये ये काले कानून आज अगर चर्चा का विषय हैं तो BJP के ही कारण... नहीं तो किसी को पता भी नहीं चलता और वह लोग इसका इस्तेमाल करते...
👇
2045 के बाद...! जब वे जनसंख्या में बराबरी पर होते, तब तक वो शांत पड़े रहते।

इतिहासबोध, अधिकारबोध और राष्ट्रबोध का हिन्दुओं में आलम ये है कि - 98% लोगों को तो ये पता भी नहीं कि वक़्फ़ होता क्या है ? अनपढ़ों की ही नहीं, उच्च शिक्षितों की भी स्थिति यही है।...
क्योंकि- इस जानकारी से न तो बैंक बैलेंस बनेगा, न ही कुछ मिलेगा, तो हिन्दू जानकर करेगा क्या, हिन्दू राष्ट्रहित का अर्थ ही भूल चुका है। सिर्फ निजी फायदे या नुकसान का ही उसके लिए महत्व है। यदि किसी को बताओ भी, तो वह सुनने के लिए तैयार ही नहीं। हमने मोदी को वोट दे दिया !
बस....!
👇
Read 4 tweets
Sep 15
बाईस साल पहले हिमाचल प्रदेश के एक गाँव से एक पत्र रक्षा मंत्रालय के पास पहुँचा।
आप भी इसे पढ़े और सोचे !
पत्र लिखने वाले एक स्कूल के शिक्षक थे।
👇

उन्होंने अनुरोध किया था कि यदि संभव हो तो क्या उन्हें और उनकी पत्नी को उस स्थान को देखने की अनुमति दी जा सकती है ?
जहाँ कारगिल युद्ध में उनके पुत्र की मृत्यु हुई थी ।

उनकी पहली मृत्यु की बरसी  07/07/2000 को थी,  उनका कहना था कि यदि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के विरुद्ध है तो उस स्थिति में वे अपना आवेदन वापस ले लेंगे।

पत्र पढ़ने वाले विभाग के अधिकारी ने सोचा कि उस शहीद के माता पिता के......
👇
दौरे को प्रोयोजित करने में काफी रकम का खर्च आयेगा। पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके दौरे की कीमत क्या है!

पत्र पाने वाले उस अधिकारी ने सोचा कि अगर विभाग तैयार नहीं होता तो इस दौरे के खर्च को वह अपने वेतन से भुगतान कर देगा।

उसने एक आदेश जारी किया कि उस शिक्षक और उनकी....
👇
Read 13 tweets
Sep 12
*कौन हैं संजय कुमार मिश्रा* ❓

- जिनके लिए मोदी ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं माना !
- जिनके लिए सरकार ने एक्ट में बदलाव किया!
- किसके लिए सरकार ने बदले सारे नियम ?
- जिन्हें हटाने के लिए पूरा विपक्ष और दुनिया के सबसे ताकतवर एनजीओ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे !
👇
- किसने अकेले ही भारत में वामपंथी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट कर दिया?

*ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा*

एसके मिश्रा यूपी से ताल्लुक रखते हैं और 1984 में आईआरएस में चयनित हुए थे। वह उस समय के सबसे कम उम्र के आईआरएस अधिकारी थे।

उन्होंने अपना अधिकांश कैरियर आयकर विभाग में...
👇
बिताया,वे तेज दिमाग, ईमानदारी और कड़ी मेहनत के लिए मशहूर थे।

वह जानते हैं कि भारत के विकास में सबसे बड़ी बाधा भारत विरोधी ताकतों, विदेशी वित्त पोषित गैर सरकारी संगठनों, भ्रष्ट भारतीय राजनेताओं और उनका ईंधन काला धन है।

वे मनी लॉन्ड्रिंग के लिए एनजीओ, कॉरपोरेट्स, शेल कंपनियों
👇
Read 24 tweets
Sep 10
#अप्रतिम_व्यक्तित्व !

*गुरुकुल घरोंदा के एक आचार्य ।  #जनसंघ के टिकट पर सांसद बन गए, तो उन्होंने सरकारी आवास नहीं लिया । वे दिल्ली के बाजार सीताराम, दिल्ली-6 के आर्य समाज मंदिर में ही रहते थे । वहीं से #संसद तक पैदल जाया करते थे कार्रवाई में भाग लेने।*
👇
*वे ऐसे पहले #सांसद थे, जो हर सवाल पूछने से पहले संसद में एक वेद मंत्र बोला करते थे। वे सब #वेदमंत्र संसद की कार्रवाई के रिकार्ड में देखे जा सकते हैं। उन्होंने एक बार संसद का घेराव भी किया था, गोहत्या पर बंदी के लिए ।

*एक बार इंदिरा गांधी ने किसी मीटिंग में उन स्वामी जी को...
👇
पांच सितारा होटल में बुलाया। वहां जब लंच चलने लगा तो सभी लोग बुफे काउंटर की ओर चल दिये । स्वामी जी ही वहां नही गए । उन्होंने अपनी जेब से लपेटी हुई #बाजरे की सूखी दो रोटी निकाली और बुफे काउंटर से दूर जमीन पर बैठकर खाने लगे।

*इंदिरा जी ने कहा - "आप क्या कर रहे हैं ?
👇
Read 7 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(