बचपन में जब पहली बार #रामायण देखी थी तब माँ सीता का परित्याग कुछ हज़म नहि हुवा था ओर ना ही आज हो रहा है।
वैसे भी मुजे हमेशा से उत्तरकांड की विश्वसनीयता पे संदेह रहा हे।
इस विषय को लेकर मेरे कुछ तर्क लिख रहा हूँ के क्यूँ मुजे सीता माँ के परित्याग का प्रसंग सच्चा नहि लग रहा।(1/n)
1. एक व्यक्ति जिसे पहली नज़र में किसी से प्रेम हो जाता हे ओर वह उस प्रेम की प्राप्ति के लिये अपनी आराध्या देव भगवान शिव के धनुष को तोड़ देते हे।
2. जो पत्नी उन्हें अपने प्राणो से ज़्यादा प्रिय हे। (2/n)
3. जिस दोर में राजाओं की एक से अधिक रानि होती थी ओर जिनके खुद के पिता की तीन रानी थी फिर भी उन्होंने ने ये प्रण लिया के वो आजीवन दूसरी शादी नहि करेंगे।
4. वनवास दरमियान जो इंसान अपनी पत्नी के पेरो में काँटे देख कर विचलित हो जाता था।(3/n)
5. माता सीता तक पहुंच ने के लिए कितने सौ योजन लम्बा सेतु बांध कर समुंदर को लांध दिया।
6. जो इंसान रावण जेसे योद्धा से भिड़ गया यह जानते हुये भी के वो मायावी हे ओर उसको स्वयं भगवान शिव ओर ब्रहम्मा का वरदान प्राप्त हे।(4/n)
अब भी क्या किसी को लगता है की एसा पति अपनी पत्नी को बस इस लिए देश निकाला देंगे क्यूँकि उन्हें उनके चरित्र पर संदेह था??
आज तक शायद ही किसी पति ने अपनी पत्नी को इतना प्रेम किया होंगा।
यकीनन ये प्रभु श्री राम को बदनाम करने की ओर स्त्री विरोधी दिखाने की एक सफल कोशिस रही।(5/n)
ये बस मेरे विचार हे बाक़ी सत्य तो प्रभु श्री राम ही जाने। इसकी विश्वसनीयता के बारे में जान ने की ज़रूर कोशिश करूँगा। शायद इस विषय के ज्ञानी व्यक्ति किसी दिन मेरी कुछ सहायता कर पाए। (6/n)
If you perfectly combine history, geography, science, mythology, and fiction, you'll have a delicious book cocktail. Aside from the Bharat series, there is no such thing as a perfect book cocktail.
The seventh book in the Bharat series is The Magicians of Mazda.
Books in the Bharat series are, as usual, very catchy. I'm accustomed to finishing Ashwinji's book faster than others. When I start reading any book in the Bharat series, my reading speed increases, and I try to finish the last chapter as soon as possible.