सभी को भाईदौज की हार्दिक शुभकामनाएं ।
हमारे इतिहास की एक ऐसी घटना बताता हूं जिसे हर जादौन राजपुत आज भी गर्व से याद करता है पर भारतीय इतिहास उसे हमारा देश और धर्म के प्रति द्रोह के रूप में दर्शाता है जबकि हकीकत नही बताई जाती #BhaiDooj #rajasthan #karauli #kota #Rajput #yadukul
कोटा का युद्ध
1857 के गदर में तीन हजार सैनिकों के साथ जयदयाल कायस्थ और मेहराव खा ने कोटा में विद्रोह करके मेजर बर्टन और उसके दो पुत्रों सहित अन्य अंग्रेज अधिकारी को मार दिया था और कोटा महाराव राम सिंह द्वितीय को नजरबंद कर लिया था एवं ..
2
उन्हें मेजर बर्टन की हत्या के आदेश पर साइन करने के लिए उन्हें रनवास लूटने की धमकी दी थी जिससे दर कर महाराव ने उस पर हस्ताक्षर कर दिए थे , जिसके बाद कोटा महारानी जादौन जी ने एक हलकारा कारतूस के साथ करौली भेजा ,
3
जिसमे लिखा था कि
" फौजी बगावत ने दरबार को नजरबंद कर दिया है , कोटा पर कब्जा करना चाहतीं है और रानीवास पर गलत नीयत रखती है , लाज तुम्हारे हाथ में है दादा "
जिसे सुन कर यदुकुल चंद्रभाल महाराजा श्री मदन पाल जी ने तुरंत काका छीतर रामपुरा, मलुक पाल जी , हरदेव सिंह, अजय पाल जी ,
4
सेवा सेंगर , जयकृष्ण दीवान , अकबर अली बेग सहित सभी को आदेश दिया जिसके बाद पंडित सिद्धेश्वर भट्ट से पूजा करवाकर बालूराम जी के बाग में यादव वाहिनी सेना को सज्जित करके तैयार किया गया और युद्ध का बीड़ा पेश हुआ , जिसे नवयुवक मलूक पाल जी ने खाया ।
5
जिसमे सेनानायक
सेनापति मलूक पाल जी , काका छीतरपाल , सरमथुरा के ठाकुर विशाल सिंह , त्रिलोक सिंह , राम सिंह , लक्षमण सिंह , भूपाल सिंह ततवाई , मकतूल सिंह मचानी , ठाकुर फतह सिंह और अमर सिंह रामपुरा फतहपुरा ,सरवन पाल , हरिचंद गोहन्जे , नौशेर खां पठान और मुंशी अकबर अलीबेग
6
सहित सिलोता और हरनगर के ठाकुर शामिल थे , यह सभी जय श्री कृष्ण के नारे के साथ सेना ने कोटा कुच किया , लोटनपीर में सेना इकट्ठा हुई और 1 दिन के युद्ध में पहले तोपखाने पर और फिर कोटा दुर्ग पर अधिकार कर कोटा महाराव और महारानी को छुड़वा दिया
7
इस युद्ध में मेवाड़ की सेना से दूसरी तरफ से हमला कर जयदयाल को मार गिराया और करौली ने मेहराब खां को कैद करके कोटा को सौंप कर वापस करौली आए और अपना भ्रात धर्म निभाया ,
8
आज भारतीय इतिहास उन विद्रोहियों को महान क्रांतिकारी लिखती है जो अपने ही देश की महिलाओं पर बुरी नियत रखते थे और जिन भाइयों ने अपनी बहन के मान की रक्षा के लिए युद्ध किया उन्हे दुष्ट , चलिए , हम दुष्ट ही सही पर एक स्त्री के मान के लिए लड़ना आता है हमे
🙏
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh