Governor Ravi expressed serious concern over the delay of four days in handing over the #CoimbatoreBlast case to #NIA and possible destruction of crucial evidence in a high profile terror plot.
Governor Ravi praised the Tamil Nadu police which could
within hours of the incident established the car blast a serious terror attack plot and lamented the soft peddling by the State govt.
Governor also recalled recent series of petrol bomb targeted attacks in the state for over 5 days following ban on PFI and
routine response of the administration.
Governor urged no politics on terrorism and no leniency to terrorists as they are enemies of the Nation and friend of none.
......
TN governor steps in. Blasts the state govt for handling poorly the Coimbatore blast case.
Says, it raises suspicion that State might have some friends keeping in mind before handing over the case to NIA.
Why he, a Ex Dy NSA and Ex IB is made Governer while Ex IPS as BJP TN Chief🫡🫡🫡
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
अवश्य पढ़ें
*1.* जब गुजरात में 59 हिंदू जिन्दा जला दिए गए तो सब पार्टी खड़े थे हत्यारे मुसलमानों के पक्ष में *हिंदुओं के पक्ष में खड़ी हुई सिर्फ भाजपा*।
*2.* जब रामजन्मभूमि मंदिर की बात आई सब पार्टी खड़े हुए बाबरी मस्जिद के पक्ष में *मंदिर के पक्ष पर खड़ी हुई सिर्फ भाजपा*।
3.जब मुजफ्फरनगर दंगे हुए सब पार्टी खड़े हुए दंगाई मुसलमानों के पक्ष में हिंदुओं के पक्ष में खड़ी हुई सिर्फ भाजपा।
4.जब 'वंदेमातरम्' और 'भारत माता की जय' की बात आई सब पार्टी खड़े हुए वंदेमातरम् विरोध करने वाले मुसलमानों के पक्ष में वंदेमातरम् के पक्ष में खड़ी हुई सिर्फ भाजपा*।
*5.* जब कश्मीरी पंडितों को मार काट के खदेड़ा गया सब पार्टी खामोश रहे *कश्मीरी पंडितों के लिए खड़ी हुई सिर्फ भाजपा*।
*6.* जब कैराना और कई शहरों से जबरन हिंदुओं को घर छोड़ने को मजबूर कर दिया गया तो सब पार्टी मुसलमानों के पक्ष में *हिंदुओं के पक्ष में खड़ी हुई सिर्फ भाजपा*।
आयुर्वेद और मेडिकल सांईस में शहद को अमृत के समान माना गया हैं।
शहद को अगर कुत्ता चाट ले तो वह मर जाता हैं।
यानी जो मनुष्यों के लिये अमृत हैं वह शहद कुत्तों के लिये जहर है।
शुद्ध देशी गाय के घी को आयुर्वेद और मेडिकल सांईस औषधीय गुणों का भंडार मानता हैं।
मगर आश्चर्य, गंदगी से प्रसन्न रहने वाली मक्खी कभी शुद्ध देशी घी को नहीं खा सकती।
गलती से अगर मक्खी देशी घी पर बैठ कर चख भी ले तो वो तुरंत तड़प तड़प कर वहीं मर जाती है।
आर्युवेद में मिश्री को भी औषधीय और श्रेष्ठ मिष्ठान्न माना गया हैं।
लेकिन आश्चर्य,अगर गधे को एक डली मिश्री खिला दी जाए,तो कुछ समय में उसके प्राण पखेरू उड़ जाएंगे।यह अमृत समान श्रेष्ठ मिष्ठान,मिश्री गधा कभी नहीं खा सकता हैं।
नीम के पेड़ पर लगने वाली पकी हुई निम्बोली में कई रोगों को हरने वाले औषधीय गुण होते हैं।
आयुर्वेद उसे "उत्तम औषधि" कहता हैं।
लोग अकसर सवाल उठाते हैं....
ये मंदिर या तीर्थ स्थल बनाने से क्या फायदा होता है....
इससे अच्छा तो स्कूल या हॉस्पिटल ही बनवा दो।
लेकिन यह लोग Economics का Basic भूल जाते हैं....स्कूल अस्पताल बनाने के लिए भी पैसा चाहिए...
और इन सुविधाओ को इस्तेमाल करने के लिए भी पैसा ही चाहिए... वो कैसे किया जाए??
उसके लिए चाहिए आपको Economic Activity
उदाहरण के लिए केदारनाथ धाम को ही देखिये....2013 में यह धाम पूरी तरह बर्बाद हो गया था... अब इसे वापस बना लिया गया है.....
पहले से बेहतर सुविधाएं तैयार कर दी गयी हैं... और इस साल यहाँ record तोड़ कमाई हुई है लोगों की.
1 अरब रूपए से ज्यादा तो मात्र घोड़े वालों ने इस सीजन में कमाये हैं...हेलीकाप्टर कंपनियों ने 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.... जो लोग यात्रियों को लाठी डंडी देते हैं,
Read it very carefully with a cool mind.
Do you know the difference between Battle and War? Well for 99.9% on Social Media it's the same but no it's different
The battle is fought between two armed groups in a specific geographic location, the small size of defender and attacker, and short duration. Eg. Battle of Longewala
Theatre is when the forces involved are large (say a command of Army), thus are is much larger and
so is duration. Army Commanders are thus also referred to as Theatre Commanders.
War is between nations and includes military as well as nonmilitary actions. It may cover every domain of existence and may be spread over a long time.
छठ पंँचांग
छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि से होती है।यह छठ पूजा का पहला दिन होता है इस दिन नहाय खाय होता है।इस वर्ष नहाय-खाय 28 अक्टूबर शुक्रवार को है।इस दिन सूर्योदय सुबह 06:31 बजे और सूर्यास्त शाम को 05:39 बजे पर होगा।लोहंडा और खरना छठ पूजा का दूसरा दिन होता है।
यह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है।इस वर्ष लोहंडा और खरना 28अक्टूबर दिन शनिवार को है। इस दिन सूर्योदय सुबह 06:30बजे पर होगा और सूर्यास्त शाम को 05:38बजे पर होगा।छठ पूजा का मुख्य दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होता है। इस दिन ही छठ पूजा होती है।
इस दिन शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है इस वर्ष छठ पूजा 30 अक्टूबर रविवार को है। इस दिन सूर्यादय 06:31 बजे पर होगा और सूर्यास्त 05:37 बजे पर होगा।पंचाग के अनुसार षष्ठी तिथि इस बार देश की राजधानी दिल्ली के समयानुसार 30 अक्टूबर 2022 को प्रात:काल 05:49 बजे लग रही है जो कि
"No one knows who came up with global rules - and the only rule is that powers can do what they please
Cancel culture now reminiscent of Nazi book burnings. It has cancelled freedom of thought. Even at height of Cold War, it never occurred to anyone to deny the existence of
culture and art of their opponents.
Liberalism has changed beyond recognition, to the point of absurdity, when alternative points of view are declared subversive, threats to democracy
Liberal ideology has changed beyond recognition. Liberals have begun to declare that an open
society has enemies, and their freedom should be limited or destroyed.
For the survival of its civilization, the West is claiming ownership of the world's resources.
US has nothing to offer the world except its dominance