#मृत्यु
भगवान विष्णु गरुड़ पर बैठ कर कैलाश पर्वत पर गए। द्वार पर गरुड़ को छोड़ कर खुद शिव से मिलने अंदर चले गए।
तब कैलाश की अपूर्व प्राकृतिक शोभा को देख कर गरुड़ मंत्रमुग्ध थे कि तभी उनकी नजर एक खूबसूरत छोटी सी चिड़िया पर पड़ी।
चिड़िया कुछ इतनी सुंदर थी कि गरुड़ के सारे 👇
विचार उसकी तरफ आकर्षित होने लगे।
उसी समय कैलाश पर यम देव पधारे और अंदर जाने से पहले उन्होंने उस छोटे से पक्षी को आश्चर्य की द्रष्टि से देखा।
गरुड़ समझ गए उस चिड़िया का अंत निकट है और यमदेव कैलाश से निकलते ही उसे अपने साथ यमलोक ले जाएँगे।
गरूड़ को दया आ गई। इतनी छोटी और सुंदर
चिड़िया को मरता हुआ नहीं देख सकते थे।
उसे अपने पंजों में दबाया और कैलाश से हजारो कोश दूर एक जंगल में एक चट्टान के ऊपर छोड़ दिया,और खुद बापिस कैलाश पर आ गया।
आखिर जब यम बाहर आए तो गरुड़ ने पूछ ही लिया कि उन्होंने उस चिड़िया को इतनी आश्चर्य भरी नजर से क्यों देखा था।
यम देव बोले
बोले "गरुड़ जब मैंने उस चिड़िया को देखा तो मुझे ज्ञात हुआ कि वो चिड़िया कुछ ही पल बाद यहाँ से हजारों कोस दूर
एक नाग द्वारा खा ली जाएगी।
मैं सोच रहा था कि वो इतनी जलदी इतनी दूर कैसे जाएगी, पर अब
जब वो यहाँ नहीं है तो निश्चित ही वो मर चुकी होगी।"
गरुड़ समझ गये "मृत्यु टाले नहीं
टलती चाहे कितनी भी चतुराई की जाए।"
इसलिए कृष्ण कहते हैं ।
करता तू वह है,
जो तू चाहता है,
परन्तु होता वह है,
जो में चाहता हूँ।
कर तू वह,
जो में चाहता हूँ,
फिर होगा वो,
जो तू चाहेगा ।
सनातनी भाईयो
पता करो कि हमारे देश मै दीमक कहां कहां लगी है और कौन कौंन मीठा बन कर काट रहा था..
पता करो कि अब हिंदुओं ने मजबूत सरकार केन्द्र में दो बार से बिठायी है वो हिंद़ू हितों के बडे काम कयों नहीं कर रही है।..
पता करो कि पुराने गददारों को सजा कयों नहीं हो रही हैं जब कि 2019👇
के चुनाव से पहले मोदी जी ने सवयं कहा था कि इस बार सरकार बना दो तो सबको जेल मै सडा दुंगा लेकिन नौ साल बीत जाने पर भी नौ बडी मछलियां फांसी या आजीवन कारावास पर नहीं गये
पता करो कि हिंदुओं का नोट और वोट लेकर जवान हुए लेकिन सतता मै आते ही सबका विकास... सबका साथ कह कर मुललों का विकास
कयो जयादा कर रहे हैं।।
पता करो कि विधरमियों के आगे विगत किसान आंदोलन, शाहीन बाग आंदोलनों आदि में मजबूत सरकार ने घुटने टेक कर अपने ही फैसले वापस कयों लिए....
पता करो कि मुललों के सशकतीकरण के बाद अब तरपतीकरण कयों चलाया जा रहा है और अवैध मुललों की घुसपैठ कयों नहीं रूक रही हैं...
रूस भारत से हथियार खरीद रहा है और कितने अच्छे दिन चाहिए
1947के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत रूस को हथियार बेचेगा इससे पहले सदैव भारत ने रूस से हथियार आयात ही किए हैंइस लेख में समझिए कि ऐसा कैसे हुआ?
नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत वैश्विक पटल पर अमिट छाप छोड़ रहाहै👇
जिससे लगातार भारत का कद बढ़ रहा है। भारत सरकार हर स्तर पर देशहित में फैसले ले रही है जिसके कारण देश की विदेश नीति की हर ओर प्रशंसा हो रही हैं। वैश्विक मंचों पर भारत के मत को बड़ी ही बेबाकी और मजबूती के साथ रखने के साहस को सराहा जा रहा है। सराहा भी क्यों न जाए, जिस रूस से हम बड़ी
मात्रा में आयात करते आ रहे थे आज वही रूस भारत से निर्यात की बात कर रहा है। ये सब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की कूटनीति और भारत और रूस के बीच के गहरे रिश्ते के कारण ही संभव हो पा रहा है।
इस लेख में जानेंगे कि कैसे विदेश मंत्री एस जयशंकर की कूटनीति और विदेश नीति ने भारत का
कालिदास बोले :-माते पानी पिला दीजिए बड़ा पुण्य होगा.
स्त्री बोली :-बेटा मैं तुम्हें जानती नहीं. अपना परिचय दो।
मैं अवश्य पानी पिला दूंगी।
कालिदास ने कहा :-मैं पथिक हूँ, कृपया पानी पिला दें।
स्त्री बोली :- तुम पथिक कैसे हो सकते हो,पथिक तो केवल दो ही हैं सूर्य व👇
चन्द्रमा, जो कभी रुकते नहीं हमेशा चलते रहते। तुम इनमें से कौन हो सत्य बताओ।
कालिदास ने कहा :- मैं मेहमान हूँ, कृपया पानी पिला दें।
स्त्री बोली :- तुम मेहमान कैसे हो सकते हो ? संसार में दो ही मेहमान हैं।
पहला धन और दूसरा यौवन। इन्हें जाने में समय नहीं लगता। सत्य बताओ कौन हो तुम ?
(अब तक के सारे तर्क से पराजित हताश तो हो ही चुके थे)
कालिदास बोले :- मैं सहनशील हूं। अब आप पानी पिला दें।
स्त्री ने कहा :- नहीं, सहनशील तो दो ही हैं। पहली, धरती जो पापी-पुण्यात्मा सबका बोझ सहती है। उसकी छाती चीरकर बीज बो देने से भी अनाज के भंडार देती है, दूसरे पेड़ जिनको पत्थर
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
*एक गाँव में एक बूढ़ी अम्मा के घर बिल्ली ने बच्चे दिए। बच्चे जन्म लेते ही बोलने लगे।*
🐱🐱🐱
*केजरीवाल जीतेगा...*
*केजरीवाल जीतेगा... !!*
*यह आश्चर्यजनक घटना पहले सारे गाँव, फिर सारे जिले और फिर सारे प्रदेश में फैल गई.....!!!*
*10-12 दिन बाद केजरीवाल का एक👇
प्रतिनिधिमंडल उस गाँव में यह जानने आया कि, घटना सही है अथवा गलत
*बूढ़ी अम्मा के घर जाकर प्रतिनिधिमंडल ने बिल्ली के बच्चे दिखाने को कहा। बूढ़ी अम्मा ने झोपड़ी के भीतर से बिल्ली के बच्चे लाकर आँगन में उनके सामने रख दिए।
*बिल्ली के बच्चे चिल्ला रहे थे,
*भाजपा जीतेगी
*भाजपा जीतेगी
केजरी के जनप्रतिनिधियों ने बूढ़ी अम्मा से कहा :*
*सारे प्रदेश में इन बच्चों की चर्चा है कि, पैदा होने के बाद से ही ये केजरीवाल जीतेगा' के नारे लगा रहे हैं।*
*लेकिन अभी तो ये 'भाजपा जीतेगी' के नारे लगा रहे हैं। आखिर इनकी बोली क्यों बदल गयी ?*
एक ठंडी रात में, एक अरबपति बाहर एक बूढ़े गरीब आदमी से मिला।उसने उससे पूछा,क्या तुम्हें बाहर ठंड महसूस नहीं हो रही है, और तुमने कोई कोट भी नहीं पहना है?
बूढ़े ने जवाब दिया,मेरे पास कोट नहीं है लेकिन मुझे इसकी आदत है।"अरबपति ने जवाब दिया, "मेरे लिए रुको। मैं अभी अपने घर जाता हूँ👇
और तुम्हारे लिए एक कोट ले लाऊंगा।"
वह बेचारा बहुत खुश हुआ और कहा कि वह उसका इंतजार करेगा। अरबपति अपने घर में घुस गया और वहां व्यस्त हो गया और गरीब आदमी को भूल गया
सुबह उसे उस गरीब बूढ़े व्यक्ति की याद आई और वह उसे खोजने निकला लेकिन ठंड के कारण उसे मृत पाया, लेकिन उसने एक चिट्ठी
छोड़ी थी, जिसमे लिखा था कि, "जब मेरे पास कोई गर्म कपड़े नहीं थे, तो मेरे पास ठंड से लड़ने की मानसिक शक्ति थी।
लेकिन जब आपने मुझे मेरी मदद करने का वादा किया, तो मैं आपके वादे से जुड़ गया और इसने मेरी मानसिक शक्ति को खत्म कर दिया। "