#सनातन_यानी_जो_सृष्टि_की_उतप्ति_से_व्याप्त!!
हमारा धर्म पहले संपूर्ण धरती पर व्याप्त था।

पहले धरती के सात द्वीप थे- जम्बू, प्लक्ष, शाल्मली, कुश, क्रौंच, शाक एवं पुष्कर। इसमें से जम्बूद्वीप सभी के बीचोबीच स्थित है। राजा प्रियव्रत संपूर्ण धरती के और
राजा अग्नीन्ध्र सिर्फ जम्बूद्वीप के राजा थे।

जम्बूद्वीप में नौ खंड हैं- इलावृत, भद्राश्व, किंपुरुष, भारत, हरि, केतुमाल, रम्यक, कुरु और हिरण्यमय। इसमें से भारतखंड को भारत वर्ष कहा जाता था। भारतवर्ष के 9 खंड हैं- इसमें इन्द्रद्वीप, कसेरु, ताम्रपर्ण, गभस्तिमान, नागद्वीप, सौम्य,
गन्धर्व और वारुण तथा यह समुद्र से घिरा हुआ द्वीप उनमें नौवां है। भारतवर्ष के इतिहास को ही हिन्दू धर्म का इतिहास नहीं समझना चाहिए।

ईस्वी सदी की शुरुआत में जब अखंड भारत से अलग दुनिया के अन्य हिस्सों में लोग पढ़ना-लिखना और सभ्य होना सीख रहे थे, तो दूसरी ओर भारत में विक्रमादित्य,
पाणीनी, चाणक्य जैसे विद्वान व्याकरण और अर्थशास्त्र की नई इमारत खड़ी कर रहे थे। इसके बाद आर्यभट्ट, वराहमिहिर जैसे विद्वान अंतरिक्ष की खाक छान रहे थे। वसुबंधु, धर्मपाल, सुविष्णु, असंग, धर्मकीर्ति, शांतारक्षिता, नागार्जुन, आर्यदेव, पद्मसंभव जैसे लोग उन विश्वविद्यालय में पढ़ते थे जो
सिर्फ भारत में ही थे। तक्षशिला, विक्रमशिला, नालंदा आदि अनेक विश्व विद्यालयों में देश विदेश के लोग पढ़ने आते थे।

तो यदि आप हिन्दू हैं तो गर्व कीजिए कि आप एक महान विरासत का हिस्सा हैं, अपने धर्मग्रंथो का अध्ययन कीजिये और उनके ज्ञान से स्वयं को उन्नत और श्रेष्ठ बनाइयेI और
यदि आप हिन्दू नहीं भी हैं तब भी हर मनुष्य को स्वयं को अच्छाई की और ले जाने का जन्मजात हक हैI आइये और हिंदुत्व की महान विरासत से, अद्भुत ज्ञान से अपने जीवन का निर्माण कीजियेI

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Srinibash Swain🇮🇳🇮🇳

Srinibash Swain🇮🇳🇮🇳 Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @Sriniba90545602

Jan 5
दादागिरी.....
पहले खाली पड़ी सरकारी भूमि या रेलवे की भूमि पर बिना पट्टे झोपड़ी बनाओ मजे से रहो, साल दो साल बाद कच्चा मकान बना कर रहो । साल दो साल में 40-50 ओर अवैध कब्जे कर झोपड़े बन जाते हैं । नेता अपने वोट के लिये इनको आश्रय दे देते हैं ।
पुलिस प्रशासनिक अधिकारी आँखे बंद कर बैठ जाते हैं।
फिर धीरे धीरे पक्के मकान बनने लगे जाते हैं। 8-10 साल में पूरी बस्ती हो जाती है।
रिश्वत दे कर पानी बिजली का कनेक्शन भी ले लिया जाता है।
अब प्रजातंत्र का एक हिस्सा भीड़ पैदा हो जाती है वोट बैंक पैदा हो जाता है।
सरकार को भी इनको खदेड़ने में पसीने छूट जाते हैं। खाली करवाने की कार्यवाही करते हैं टच्छु जातिवादी नेता लोग बिगुल बजा देते हैं।
जबकि ऐसे लोगो ने यह अपना व्यवसाय बना रखा है खाली जमीन पर कब्जा कर झोपड़े बना लो। इनके हर बड़े शहर में या कम से कम 3-4 शहर में कब्जे मिल जायेंगे।
Read 6 tweets
Jan 5
🙏🙏

*एक खुशखबरी*
*करो थाली बजाने की तैयारी*

कुछ दिनों से हमारा पड़ोसी पाकिस्तान गर्भ से है!
ये समाचार तो आपको पता ही हैं!

गत कुछ दिनों से पाकिस्तान की दर्द की शिकायत बढ़ती जा रही है।
जिसे देखते हुए डाक्टर मोदी से सम्पर्क किया गया है!
डाक्टर मोदी ने कल रात सोनोग्राफी की रिपोर्ट देखकर बताया,कि बच्चे जुड़वां होने वाले हैं!
पहले की रिपोर्ट में केवल बलूचिस्तान था! परन्तु कल की रिपोर्ट में सिंध भी आया है!
ये सुनकर एक तरफ तो भारत (पिता) में उत्साह की लहर है,वहीं दूसरी ओर चीन (पाकिस्तान के पीहर वाले) नाराज हैं!
चीन का कहना है कि पाकिस्तान काफी कमजोर और बूढ़ा हो चुका है! प्रथम बालक (बंग्लादेश) के जन्म को 50 वर्ष बीत चुके हैं!

इस बीच, काफी कमजोर हो जाने के कारण नये बालक,
और वो भी जुड़वां होने से, पाकिस्तान की जान को खतरा है!
Read 6 tweets
Jan 5
Supreme Court stays: Uttarakhand High Court's mandated eviction drive to vacate 29 acres of railway land in Haldwani affecting over 4,000 families; wonders "how people can be evicted without rehabilitation even if the land belongs to the railways".
Now Raita Gang abusing DYC, Judges and Modi, Kiren Rijiju as expected without understanding the matter since they never use their brains, actually they non functional. For them there is only one yardstick Hindu Muslim.
The issue is actually about Waqf occupying Railway Land. And this point no one telling you as it doesn't fit narrative and Raita gang, Soorma Bhopali are half cooked brain and have no idea
Read 4 tweets
Jan 5
तीर्थ स्थानों के पंडित जी (परोहित)

क्या कभी आप बद्रीनाथ, केदारनाथ , हरिद्वार आदि की यात्रा पर गए हैं???
यहाँ के पंडित जी आपके आते ही आपके पास पहुँच कर आपसे सवाल करेंगे...
आप किस जगह से आये है??
मूल निवास?
आदि पूछेंगे और धीरे धीरे पूछते पूछते आपके दादा, परदादा ही नहीं
बल्कि परदादा के परदादा से भी आगे की पीढ़ियों के नाम बता देंगे जिन्हें आपने कभी सुना भी नही होगा...
और ये सब उनकी सैंकड़ो सालों से चली आ रही किताबो में सुरक्षित है...
विश्वास कीजिये ये अदभुत विज्ञान और कला का संगम है...
आप रोमांचित हो जाते है जब वो आपके पूर्वजों तक का
बहीखाता सामने रख देते हैं...
आपके पूर्वज कभी वहाँ आए थे और उन्होंने क्या क्या दान आदि किया...

लेकिन आजकल के शहरी इन सब बातों को फ़िज़ूल समझते हैं उन्हें लगता है कि ये पंडित सिर्फ लूटने बैठे हैं जबकि ऐसा नही है...
यात्रा के दौरान एक व्यक्ति के पैसे चोरी हो गए थे या
Read 5 tweets
Jan 4
ये खबर पप्पू, पप्पी, अक्ललेस, इशरत के अब्बू, चाराचोरनन्दनों, BMW के दिल में तीर की तरह चुभेगी

विदेशी मीडिया में PM मोदी के चर्चे, भारत की हो रही तारीफ; जानें जिनपिंग और बाइडेन के हाल

विदेशी मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और
भारत की बढ़ती शक्ति की जमकर तारीफ हो रही है। जापान की एक मीडिया कंपनी ने दावा किया है कि साल 2023 भारत के नाम रहने वाला है। साथ ही भारत दुनिया तीसरी शक्ति के रूप में उभरने वाला है।

इस रिपोर्ट में चीन और अमेरिका के बारे में भी बात की गई है। जापानी मीडिया कंपनी निक्केई एशिया के
प्रधान संपादक शिगेसाबुरो ओकुमुरा ने अपने एक लेख में कहा है 2023 को भारत के दुनिया के तीसरे ध्रुव के रूप में उभरने के लिए याद किया जाएगा।

उन्होंने लिखा, "एक साल पहले मैंने 2022 के लिए अपने पूर्वानुमान में शी जिनपिंग की बढ़ती ताकत और जो बाइडेन के कमजोर नेतृत्व की भविष्यवाणी की थी।
Read 13 tweets
Jan 4
महाभारत में कथा है कि द्रोण ने सोचा था कि इन सारे पांडवों और कौरवों में युधिष्ठिर सबसे ज्यादा बुद्धिमान मालूम होता है। लेकिन थोड़े दिनों के अनुभव से लगा कि वह तो बिलकुल बुद्धू है। दूसरे बच्चे तो आगे जाने लगे, नया-नया पाठ रोज सीखने लगे और
युधिष्ठिर पहले पाठ पर ही रुका रहा। आखिर द्रोण की सीमा-क्षमता भी समाप्त हो गई। द्रोण ने पूछा, तुम आगे बढ़ोगे कि पहले ही पाठ पर रुके रहोगे? लेकिन युधिष्ठिर ने कहा, जब तक पहला पाठ समझ में न आ जाए, तब तक दूसरे पाठ पर जाने में सार भी क्या है?
पहला पाठ था सत्य के संबंध में। दूसरे बच्चों ने याद कर लिया, पढ़ लिया, आगे बढ़ गए। लेकिन युधिष्ठिर ने कहा कि मैं जब तक सत्य बोलने ही न लगूं, तब तक दूसरे पाठ पर जाऊं कैसे? और आप जल्दी मत करें। तब द्रोण को समझ में आया। खुद युधिष्ठिर की इस मनोदशा को देख कर द्रोण को
Read 15 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(