💠भारत के लाल - लाल बहादुर शास्त्री💠
🙏11 जनवरी, 1966/ पुण्य-तिथि🙏
दृढ़ संकल्पित, निष्ठावान, सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले शास्त्री जी एक शांत व्यक्तित्व थे. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर सन् 1904 को हुआ था.
वह अपने
घर में सबसे छोटे थे उन्हें प्यार से नन्हें बुलाया जाता था.
बचपन में ही पिता की मौत होने के कारण नन्हें अपनी मां के साथ नाना के यहां मिर्जापुर चले गए. यहीं पर उनकी प्राथमिक शिक्षा हुई. उन्होंने विषम परिस्थितियों में शिक्षा हासिल की. वह नदी तैरकर रोज स्कूल
2
जाते थे। जब वे काशी विद्यापीठ से संस्कृत की पढ़ाई करके निकले तो उन्हें शास्त्री की उपाधि दी गई. शास्त्री जी का विवाह 1928 में ललिता शास्त्री के साथ हुआ. जिनसे दो बेटियां और चार बेटे हुए. शास्त्री जी 1920 में ही आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे. इस दौरान कई बार उन्हें गिरफ्तार भी
3
किया गया।
शास्त्री जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1965 में भारत पाकिस्तान का युद्ध हुआ जिसमें उन्होंने विषम परिस्थितियों में देश को संभाले रखा. सेना के जवानों और किसानों का महत्व बताने के लिए उन्होंने
‼️जय जवान जय किसान* का नारा दिया‼️
4
11 जनवरी 1966 को शास्त्री जी की मौत ताशकंद समझौता के दौरान रहस्यमय तरीके से हुई. 1977 मे जनता पार्टी की सरकार ने शास्त्री जी की मृत्यु की जांच के लिए कमेटी का गठन किया. इस कमेटी ने शास्त्री जी की मृत्यु से सम्बन्धित दो प्रत्यक्षदर्शी गवाहों को गवाही देने के लिए बुलाया।
5
उनके निजी चिकित्सक डॉ. आर एन चुघ जो उस ताशकंद दौरे के समय शास्त्री जी के साथ रहे व जिनके सामने शास्त्री जी ने अपने प्राण त्यागे थे.
‼️डॉ. चुघ कमेटी के सामने उपस्थित होने के लिए जब अपनी कार से दिल्ली आ रहे थे तो एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे
6
डॉ. चुघ उनकी पत्नी एवं पुत्री सभी की मृत्यु हो गई.‼️
दूसरे गवाह रामनाथ दिल्ली पहुँच कर जांच कमेटी के सामने गवाही देने जा रहे थे कि एक कार ने उनको सड़क पर टक्कर मार दी जिससे उनकी दोनों टाँगे बेकार हो गई तथा सिर पर लगी गम्भीर चोट के कारण उनकी यादाश्त पूरी तरह चली गई
7
और कुछ दिन बाद उनकी भी मृत्यु हो गई.
रामनाथ शास्त्री जी के निजी बावर्ची थे लेकिन शास्त्री जी की मृत्यु वाले दिन रूस में भारत के ‼️राजदूत *टी एन कौल* ने रामनाथ की बजाय अपने ख़ास रसोईये *जान मोहम्मद* से शास्त्री जी का भोजन बनवाया था।
यहाँ उल्लेख अति आवश्यक है
8
कि इस कश्मीरी पंडित *कौल* की नेहरू परिवार से खानदानी निकटता इतनी प्रगाढ़ थी कि 1959 में लाल बहादुर शास्त्री जी के सख्त विरोध के बावजूद जब इन्दिरा गाँधी को पार्टी अध्यक्ष बनाया था तब इन्दिरा गाँधी का सलाहकार इसी *कौल* को ही बनाया था.
दोनों प्रत्यक्षदर्शी गवाहों की
9
मृत्यु क्या केवल एक संयोग हो सकती है।
शास्त्री जी कितनी दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति थे यह इसी से समझा जा सकता है कि अंतर्राष्ट्रीय नियमों, दबावों,तनावों को ताक पर रखकर देशहित में उनके द्वारा लिए गये निर्णय ने ही 1965 के भारत-पाक युद्ध का रुख पूरी तरह से भारत
10
के पक्ष मे कर दिया था.
‼️दशकों तक एक सुनियोजित ढंग से देश में अफवाह फैलाई गयी कि ताशकंद में समझौता करने का दबाव न सह पाने के कारण शास्त्री जी को हार्टअटैक पड़ा जिसके उनकी मृत्यु हो गई.
महान् सपूत लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन। #lalbahadurshastri
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
🔥 लोहड़ी - 13 जनवरी 🔥
सन् 1547 मे पंजाब (पाकिस्तान) में गाँव पिन्डी भट्टियां में दुल्हा भट्टी के जन्म से चार महीने पूर्व उनके पिता और दादा सन्दल भट्टी को मुग़ल सम्राट हुमायूँ ने मरवाकर उनकी खाल में भूसा भरवाकर गाँव के बाहर लटकवा दिया. पंजाब की लोक गाथाओं में 1/
हुमायूँ की बर्बरता के किस्से सुनने को मिलते हैं.
तेरे सान्दल दादा मारया - दित्ता बोरे विच पा
मुग़लाँ पुट्ठियां खालां - लाह के भरया नाल हवा
दुल्हा भट्टी उस समय के राँबिनबुड थे. वह अकबर के सिपाहियों, अमीरों, जमीदारों से धन लूट कर गरीबों में बाँट देते थे.
2/
वह अकबर की आँख की किरकिरी बन गए थे, अकबर को आगरा से राजधानी लाहौर बदलनी पड़ी. लाहौर तब से पनपा, अकबर दहलता था दुल्हा भट्टी से.
सलीम घोड़े से सैनिकों के साथ भटक रहा था. दुल्हा भट्टी ने उसे पकड़कर यूँ ही ये कहकर छोड़ दिया, कि दुश्मनी बाप से है बेटे से नहीं.
3/
पंडित जसराज गाते हैं और साधना सरगम और बेला शेंडे बजाती हैं। दर्शकों में नौशाद, ओपी नय्यर, खय्याम, कल्याणजी-आनंदजी, बेगम अख्तर, परवीन सुल्ताना, सोनू निगम और जगजीत सिंह भी हैं.. 5.05 मिनट और श्रीजीबावा का सत्संग.
🍎हिमाचल का गांव जहां हरेक करोडपति🍎
🍎🍎एशिया का सबसे अमीर विलेज🍎🍎
हर साल 150 करोड़ से ज्यादा का सेब बेचते यहां के लोग। सेब ने दुनियाभर में हिमाचल की पहचान एपल स्टेट के तौर पर बनाई। इसी सेब ने शिमला जिले के मड़ावग गांव को एशिया का सबसे अमीर गांव बनाया। अब मड़ावग में सेब 1/
की खेती करने वाला हर परिवार करोड़पति है।
प्रत्येक परिवार की औसत आय 35 से 80 लाख के बीच में है। आय का कम व ज्यादा होना सेब की फसल और रेट पर निर्भर रहता है। मड़ावग के बागवान हर साल औसत 150 करोड़ से 175 करोड़ का सेब बेचते हैं। इससे पहले शिमला का ही क्यारी गांव था एशिया
2
का सबसे अमीर गांव।
🌿🌿 अब दशोली गांव लगा उभरने
दशोली गांव भी सेब के लिए देश में पहचान बना रहा है। यहां के 12 से 13 परिवार सबसे बेहतर क्वालिटी का सेब पैदा करने लगे है। दशोली का छोटा बागवान भी 700 से 1000 पेटी सेब और बड़ा बागवान 12 से 15 हजार पेटी सेब तैयार कर रहा है।
3
🆒 पिताजी बीमार पड़ गये, उन्हे नज़दीक के अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
अस्पताल पहुँचते ही उसनें बेड पर उनकी फोटो खींची और Social Media "Father ill admitted to hospital" स्टेटस के साथ अपलोड कर दी।
1|
दोस्तों ने भी 'Like' मार-मार कर अपनी 'ड्यूटी' पूरी कर दी।
वह भी अपने मोबाइल पर पिताजी की हालत 'Update' करता रहा। पिताजी व्याकुल आँखों से अपने 'व्यस्त' बेटे से बात करने को तरसते रहे...! देखा कि पिताजी की हालत कुछ ज्यादा ख़राब है....!
पुराना वक्त होता तो बेटा
2|
भागता हुआ डाक्टर को गुहार लगाता।
...पर...उसने झट से 'बदहवास' पिता की एक-दो फोटो और खींच कर...
'Condition critical' के स्टेटस के साथ अपलोड कर दी... यारों ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी ज़िम्मेदारी पूरी ईमानदारी से "Like" कर निभा दी।
ANCIENT Invaluable INDIAN HEALTH TIPS - as Sanskrit Quotes:-
1.अजीर्णे भोजनं विषम् ।
If previously taken Lunch is not digested, taking Dinner will be equivalent to taking Poison. Hunger is a signal that the previous food is digested.
2.अर्धरोगहारी निद्रा ।
Proper sleep cures
half of diseases.
3. मूढ़गढ़ाल्ली गढ़व्याली।
Of all the Pulses, Green grams are the best. It boosts Immunity. Other Pulses all have one or the other side effects.
4.बागनास्थी संधानकारो रसोनहा।
Taking Garlic can join broken Bones.
5.अति सर्वत्र वर्जयेत।
Anything consumed in
Excess, just because it tastes good, may not be good for Health. Be moderate.
6. नास्थिमूलम अनौषध.
Every Vegetable had some medicinal benefit.
7. नां वैध्यः प्रभुरायुशाह ।
No Doctor is Lord of our Longevity. Doctors have limitations.