प्यारे देशभक्तों
इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी, रविवार को है। यह 14 तारीख को क्यों नहीं है?
किस चीज ने तारीख बदल दी है या इसे अगले दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है?
ऐसा क्यों है,
इसे समझने के लिए हमें एक मामूली समय गणना प्रक्रिया को जानने की जरूरत है।
2
👇
आम तौर पर मकर संक्रांति या पोंगल का त्योहार हर साल 14 जनवरी को पड़ता है।
हम में से ज्यादातर लोग बचपन से ही हर साल 14 जनवरी को इसका पालन करते आ रहे हैं।
दरअसल,
साल 1935 से 2007 तक पोंगल हर साल 14 जनवरी को पड़ रहा था।
(उससे पहले 1862 से 1934 के बीच
3
👇
यह हर साल 13 जनवरी को पड़ती थी)।
लेकिन 2008 से पोंगल हर साल 15 जनवरी को पड़ रहा है।
वर्ष 2080 तक यह प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को ही पड़ेगी।
वर्ष 2081 से यह अगले 72 वर्षों तक अर्थात 2153 तक प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को पड़ेगी। भारतीय पंचांग की समय गणना के अनुसार, अंग्रेजी समय
4
👇
या विश्व समय की तुलना में सूर्य हर साल 20 मिनट देर से मकर राशि
(धनुर रासी से) की राशि में प्रवेश करता है। इस प्रकार 3 वर्ष में एक बार सूर्य मकर राशि में एक घंटे की देरी से प्रवेश करता है।
अर्थात 72 वर्ष के प्रत्येक चक्र में सूर्य एक दिन देरी से मकर राशि में प्रवेश करता है।
5
👇
(यह भी जान लें कि भारतीय पंचांग समय की इतनी सटीक गणना की जाती है कि हमारे पंडित आज आपको सटीक रूप से बता सकते हैं कि वास्तव में सूर्य या चंद्र ग्रहण 5,000 वर्षों के बाद कब होगा।
इसका मतलब यह भी है कि ब्रह्मांड सटीक समय के अनुसार सख्ती से काम करता है, यही कारण है कि हम
6
👇
आत्मविश्वास से कर सकते हैं आज गणना करें कि 5,000 वर्षों के बाद वास्तव में ग्रहण कब होगा।) #विध्वंस
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
प्यारे देशभक्तों
जो खबर आज निकल कर बाहर आयी है;
वह आपके लिए बड़ी है कि नहीं मुझे नहीं पता लेकिन मेरे लिए यह खबर बहुत बड़ी है;
भारत के प्रधानमंत्री को यूक्रेन के राष्ट्रपति का फोन आया;
उधर भारत के प्रधानमंत्री को रूस के राष्ट्रपति पुतिन का भी फोन आया.
2
👇
इन तीनों के बीच में क्या बात हुई इसके बारे में अभी तक कोई प्रेस रिलीज नहीं हुई है पर माना जा रहा है कि भारत को रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध को रोकने के लिए मध्यस्थता की ऑफर की जा रही है;
पर जिस खबर को मैं बहुत बड़ा मान रहा हूं यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रेस
3
👇
रिलीज करते हुए यह कहा है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच में भारत द्वारा की गई मध्यस्थता के नतीजे को अमेरिका पूरी तरह से मानेगा और उसका पालन करेगा;
यह खबर सुनकर मेरा सीना चौड़ा हो गया है; वैसे आप सब को यह खबर तो पता होगी ही कि अमेरिकन राष्ट्रपति ने
4
👇
प्यारे देशभक्तों
उनको सत्ता चाहिए चाहे देश का कुछ भी हो;
आप अगर सचेत ना हुए बेहद खराब दिन बेहद करीब हैं;
पश्चिम बंगाल की ममता बानो शायद देश की सबसे होशियार महिला है इसी लिए गैर भाजपा वाले राज्य के मुख्यमंत्री उन्ही को फॉलो करते हैं;
अक्सर ज्यादातर;
2
👇
ममता बानो की ये हार्दिक इच्छा थी कि वो आजीवन पश्चिम बंगाल की गद्दी पर बनी रहे;
येन केन प्रकारेण;
लाख चुनाव होते रहें,
पर जब जनसंख्या की डेमोग्राफी बदल जायेगी तो चुनाव मात्र एक खानापूर्ति बनकर रह जायेगा,
और इसी सोच के तहत उन्होने बांग्लादेशी घुसपैठियों को अथाह
3
👇
सुविधाओं और नौकरी का लालच देकर पश्चिम बंगाल में न केवल बसाया बल्कि हिंदुओं के शोषण और पलायन का भी इंतजाम कर दिया;
जब बांग्लादेशियों से भी मन नहीं भरा तो रोहिंग्याओं के लिए भी द्वार खोल दिये;
सरकारी नौकरियों में केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के दिये निर्देशों की धज्जियां
4
👇
प्यारे देशभक्तों
सरकार ने कॉलेजियम सिस्टम को लेकर सुप्रीमकोर्ट से दो दो हाथ करने की ठान ली है, सुप्रीमकोर्ट इससे बुरी तरह से तिलमिला गया है;
अपने आपको देश का भाग्य विधाता समझने वाले जजों के आलीशान महल में पहली बार किसी ने सेंधमारी की है
2
👇
कॉलेजियम सिस्टम के जरिये केवल अपने चहेतों को ही कुर्सी पर बिठाने वाले जजों को सरकार से बहुत तकलीफ हो रही है;
इसीलिए सुप्रीमकोर्ट ने नवनियुक्त चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की फ़ाइल मँगाई और अब नोटबंदी के मामलों की भी सुनवाई शुरू कर दी है।
3
👇
सुप्रीमकोर्ट के इन मियाँ लाँडों को अपनी ताकत का इतना घमंड है कि वो ये समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी बिना होमवर्क के बम्बू नहीं करेंगे;
सुप्रीमकोर्ट के पास दही हांडी की ऊँचाई, जल्लीकट्टू,
नोटबंदी जैसे मामलों की सुनवाई के लिये तो समय है
4
👇
प्यारे देशभक्तों
कुछ फर्जी कागजों को दिखाकर मनीष सिसोदिया ने आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा और उनकी पत्नी पर कोविड के दौरान पीपीई किट व खरीदने में 500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था;
हेमंत विश्व शर्मा ने इसके ऊपर क्रिमिनल मानहानि का केस दायर कर दिया;
2
👇
फिर मनीष सिसोदिया भागा भागा गुवाहाटी हाईकोर्ट गया और कहा कि राजनीति में ऐसे आरोप और प्रत्यारोप चलते रहते हैं,राजनीतिक आरोपों पर क्रिमिनल मानहानि का केस नहीं होना चाहिए;
गुवाहाटी हाई कोर्ट ने साफ किया आप खुद एक संवैधानिक पद पर हैं यदि आपने दूसरे संवैधानिक पद पर बैठे
3
👇
किसी व्यक्ति के खिलाफ इतने गंभीर आरोप लगाए हैं तो दो रास्ते हैं या तो आप सबूत दिखाइए या आप कोर्ट की कार्रवाई के लिए तैयार रहिये;
फिर आज मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट गया. सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने तीन भारी-भरकम वकील रखे जिसमें एक कपिल सिब्बल भी था;
4
👇