👉🏾दिग्विजय सिंह की बात से
कांग्रेस किनारा कैसे कर सकती है, जबकि राहुल ने बयान दिया है कि ये हमारे राजनीतिक गुरू है।
उसने वही कहा जो कांग्रेस कहती आ रही है शुरू से -
आज कांग्रेस के बड़े नेता जयराम रमेश ने दिग्विजय सिंह को पुलवामा पर बोलने से रोक दिया और “आज तक” के पत्रकार के👇🏾
हाथ से माइक छीन कर उसे अलग कर दिया- जयराम रमेश ने यह भी कहा कि जो दिग्विजय सिंह ने कहा, वो उनके निजी विचार हैं और कांग्रेस पार्टी का उनके बयान से कुछ लेना देना नहीं है-
दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक की सत्यता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के गीत गाती 👇🏾
रही है परंतु उनमे कितने लोग मारे गए, इसका कोई सबूत नहीं है - सरकार ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के पुलवाना हमले के बाद बालाकोट में की गई कार्रवाई की कोई रिपोर्ट संसद में पेश नहीं की है -
इस बयान से कांग्रेस कैसे किनारा कर सकती है.??
और उसे दिग्विजय सिंह का निजी विचार कह👇🏾
सकती है जबकि कांग्रेस स्वयं सर्जिकल और बालाकोट स्ट्राइक के सबूत मांगती रही है और कहती रही है कि सरकार ने झूठ बोला है - सिद्धू और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी नेता ढोल पीट पीट कर कहते रहे थे कि सरकार ने न सर्जिकल स्ट्राइक की और न बालाकोट में पाकिस्तान को कोई नुकसान पहुँचाया👇🏾
👉🏾Bollywood किसी भ्रम है कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्मों का बायकाट करने से मना कर दिया -
“पठान” का बहिष्कार होगा -
मुझे पता है इस लेख की भी
Reach रोकेगा -
एक प्रचार Bollywood की तरफ से किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं को फिल्मों के @SakshamGV 👇🏾👇🏾
बहिष्कार के पर बोलने से मना कर दिया जबकि उन्होंने कुछ नहीं कहा, Bollywood को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए जिससे पता चलेगा कि किसी तीनों खान समेत किसी भी मुस्लिम कलाकार ने मोदीजी की बात का स्वागत नहीं किया क्योंकि उन्हें पता है कि मोदी ऐसे पचड़े में पड़ने वाले नहीं हैं, कोई 👇🏾👇🏾
मुस्लिम कलाकार योगी जी को भी मिलने नहीं गया और सुनील शेट्टी को आगे कर दिया गिड़गिड़ाने के लिए कि हमारा बायकाट ख़तम कराइये -
एक प्रचार और किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान की फिल्म “पठान” के टिकट एडवांस में धड़्डले से बिक रहे हैं जो एक फ्रॉड है - ऐसा ही प्रचार “ब्रह्मास्त्र” के लिए👇🏾
👉🏾BBC की बकवास पर
खुश होते कांग्रेस के नेता -
20 साल से झूठ फैला कर
मोदी को बदनाम करने पर
भी चैन नहीं मिला -
BBC भारत में बैन होना चाहिए-
गुजरात दंगे करा कर कांग्रेस ने 20 साल तक नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए झूठ फैलाया परंतु मोदी और ज्यादा मजबूत होता गया - मीडिया का,👇🏾👇🏾
सहारा लिया, फर्जी NGOs का सहारा लिया, और यहाँ तक सुप्रीम कोर्ट के “कोर्ट फ़िक्सर” वकीलों के साथ साथ जजों को भी फिक्स कर लिया कि किसी तरह मोदी को फांसी लगा दी जाए मगर हर प्रयास विफल रहा -
अब बीबीसी की मनघड़ंत कहानी दिखाती डॉक्यूमेंट्री ने डूबती कांग्रेस को तिनके का @ambuj_028 👇🏾
सहारा दे दिया - अटल जी का एक वाक्य अधूरा सुना सुना कर मोदी पर हमला करते रहे और कल फिर जयराम रमेश ने बेसुरा राग अलापते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 के दंगों के बाद मोदी को राज धर्म की याद क्यों दिलाई थी -
जयराम रमेश 20 साल से कांग्रेस के भौंकने वाले नेताओं की भाषा बोल 👇🏾
👉🏾जब से संयुक्त परिवार खत्म होने लगे तब से बुजुर्गो के सामने संकट पैदा होने लगा है। संयुक्त परिवारों में तो उम्र दराज हो गए लोगों का ख्याल कर लिया जाता था। तब बच्चे और बुजुर्ग सबके साझे हुआ करते थे। परिवार के सभी सदस्य मिलजुल कर देख लिया करते थे। परिवार का बुजुर्ग @SakshamGV 👇🏾👇🏾
सबका आदरणीय और सम्मानित होता था। संयुक्त परिवारों के छिन्न-भिन्न होने के कारण स्थिति वास्तव में विकट हुई है। उनकी देखभाल जोकि निःसहाय की स्तिथि में हैं - दयनीय दशा में हो जाती है 😢
एक दौर था जब बिहार और उत्तर प्रदेश के हरेक घर के आगे परिवार के बुजुर्ग सदस्य चाय पीते हुए अखबार 👇🏾
पढ़ रहे होते थे। जिन घरों में बुजुर्ग नहीं होते थे उन्हें बड़ा ही अभागा समझा जाता था। राज्यों में बुजुर्ग अकेले रामभरोसे रहने को अभिशप्त है। मुझे बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली, में रहने वाले अनेक नौकरीपेशा लोग मिलते हैं। वे अच्छा-खासा कमा रहे हैं उनसे बातचीत करने में पता चलता है कि👇🏾👇🏾
👉🏾कांग्रेस के एजेंडे पर चलते
CJI डी वाई चंद्रचूड़-
नियुक्त होने वाले जजों की
एक नई योग्यता-
प्रधानमंत्री मोदी के विरोधी हो -NJAC वापस लाया जाए-
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ साबित कर रहे हैं कि वह कांग्रेस के एजेंडे पर चल कर उसे पूरा करने में लगे है, और वो एजेंडा है @SakshamGV👇🏾
PM नरेंद्र मोदी को नीचा दिखाना- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संसद की संप्रभुता को अक्षुण रखने और संसद के अधिकार को जनता का प्रतिनिधि होने के नाते कोई भी संविधान में संशोधन करने की बात को जहाँ कांग्रेस काट रही है, वहीँ चंद्रचूड़ ने भी धराशाई करने की कोशिश की है- @NandiniDurgesh5 👇🏾
जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने RAW और IB की reports को ख़ारिज कर उन्हें सार्वजनिक करके बड़ी भारी भूल की है जबकि कॉलेजियम में चर्चा की जानकारी RTI में भी नहीं दी जाती- अब सरकार को चाहिए कि जजों के बारे में सभी गोपनीय जानकारियां वो जनता के सामने लाए- जिनमें उनके👇🏾👇🏾
👉🏾पहले दाऊद की धमकी की चर्चा होती थी अब खालिस्तानियों की धमकी की चर्चा होती है। सुक्खू को धमकी- संत भिंडरावले- 10 जनवरी दैनिक भास्कर
-इस तरह के हमलों और तोडफोड का आरोप सिख फॉर जस्टिस नामक एक आतंकवादी संगठन के द्वारा किए जाते हैं। कुछ भारत विरोधी लोग भारत के अंदर भी @SakshamGV👇🏾
भिंडरावले को संत भिंडरावले की तरह प्रचारित कर रहे हैं। और भिंडरावले को संत कहकर एक तस्वीर भी प्रचारित की गई थी जिस पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिबंध लगाया था। जब सुक्खी मुख्यमंत्री बने तो उनको खालिस्तान से धमकी पत्र के जरिए दी कि अगर @Hindu_Amri 👇🏾👇🏾
भिंडरावले पर प्रतिबंध लगाया तो राजनीतिक मौत मिलेगी ।
-मोहाली के एक हिंदू नेता.. शिवसेना हिंद के अध्यक्ष.. निशांत शर्मा को जान से मारने की धमकी दी। विदेश से फोन कर धमकी दी।
-नवंबर में ही शिवसेना टकसाली के नेता सुधीर सूरी की हत्या में भी खालिस्तानियों का ही नाम आया था 👇🏾👇🏾