सोलो ट्रिप और घर वालों की परमिशन😅
( Thread ) After long time tried writing from girl’s perspective — Inspired by conversation between @GoldenMathur & @Nirdayiii in space :))
हम सब कहीं न कहीं
यह जवानी है दीवानी की नैना है
जो एक चिठ्ठी लिखकर
चले जाना चाहते हैं
किसी ट्रैकिंग ट्रिप पर
क्यूंकि हम बनी की तरह
घर पर नहीं कह सकते
मैं उड़ना चाहती हूँ
दौड़ना चाहती हूँ
गिरना भी चाहती हूँ
बस रुकना नहीं चाहती
लेकिन क्या फायदा
इसपर भी घरवाले कहेंगे
जो कुछ करना हो
शादी के बाद पति के साथ करना 😂
कुछ वक़्त तक शुरू शुरू मैं
समझ नहीं आता था घर वालो को
सोलो ट्रिप का कॉन्सेप्ट समझाएं
तो समझाएं कैसे
हर किसी मैं घर छोड़कर जाने
की हिम्मत नहीं होती
पहले मौक़े तलाशे जाते थे
शहर से बहार जाने के
लेकिन अब कभी जो मौका मिलता है
तो घर वालों के साथ ही वक़्त बिताती हूँ
ये कम्बख्त कोविड रिश्तो की एहमियत
सीखा गया
अब हर किसी ‘सिमरन’ के पापा
तो यह नहीं कहते
‘जा सिमरन जा, जी ले अब अपनी ज़िन्दगी’
इसलिए सिमरन अब भी ज़िन्दगी जीती है
अब भी खुशियां प्लान करती है
बहार जाने के सपने देखती है
लेकिन…मल्टीपल टिकट पर
फॅमिली के साथ
क्यूंकि शायद अब समझ आ गया है
कि अगर हम रहेंगे तो कभी न कभी
देर से ही सही कर लेंगे ख्वाहिशें पूरी
इन ख्वाहिशों के ना पुरे होने का
इतना अफ़सोस शायद फ्यूचर में न हो
जितना कलको ये अफ़सोस होगा कि
काश फॅमिली के साथ थोड़ा और समय
बिता लिया होता तो
काश मम्मी पापा के साथ कुछ और तसवीरें खिंच ली होती तो
क्यूंकि पति के साथ या अकेले
कपल ट्रिप्स या सोलो
आगे भी होंगी
बस वो तसवीरें उनके बगैर
हमेशा अधूरी होंगी
हमेशा अधूरी
और अधूरी सी ज़िन्दगी
First of all let me be clear.
I am not a Physiotherapist. But I have seen and worked closely with
Physio’s. This thread is dedicated to all the #physiotherapist working dedicatedly towards their profession.
Many times I wonder, Physiotherapist are not even considered Doctors. Specially In India I have seen this.
Aapki pehli cycle ka anubhav yaad hai aapko ?? ( Thread on #WorldBicycleDay )
Vaise main yahan bacho walo 3-4 pahiya cycle nahi…par jo aapne thode bade hokar yaani 8-10 saal ki umar ke baad.. chalayi ho? us experience ki baat kar raha hoon…
Main agar meri baat karu to
main mere dost ke sath cycle rent pe lene jaya karta tha aadhe - ek ghante ke liye…aur fir society mein.. area mein... chakkar maar maar ke vaapas...
Fir apni cycle aa gayi...
Apni yaani jaisa thoda bada hua
Bhai ki cycle mujhe mil gayi...
kyunki height bhi ho gayi thi paanv barabar pahuchne lage the... bas fir kya
Kabhi kabhi main aur mera dost “Suresh” to chhutiyon me nikal padte the... 5-5 / 6-6 kms door... cycling karne... barsat ho dhoop ho sardi ho koi fikar nahi...
( Thread )
Aaj shaam ko abhi kuch der pehle main society mein walk karne nikla tha… aur hamari society kafi badi hai to uska ek round lagbhag 1km jitna hai…
Mausam suhaana tha…thandi hawayein chal rahi thi aur mere phone ki playlist mein bajne wala song tha “Wo dekhne main kaisi seedhi saadi lagti”
Bas isi ke sath ek achhe mood se main walk kiya jaa raha tha apni hee dhun mein tha…
Aage jaa kar ek mod par maine dekha ke saamne se ek ladki aa rahi hai…
सिर्फ दिन में 1 या 2 घंटे बैठ के किसी बुक / लैपटॉप या डायरी में नहीं लिखी जाती कहानी
सबसे पहले ज़हन में होती है, और अंत तक ज़हन में रहती है जब तक आखरी पन्ने पे लिखी आखरी लाइन का वो आखरी शब्द न लिखा जाय....
जब लिख नहीं रहे होते तब भी किरदार या कहानी या तो हमारे मन में ज़हन में सवाल कर रहे होते है या किसी अधूरे छोड़े संवाद को पूरा कर रहे होते हैं.
और इन सबका कोई एक फिक्स समय नहीं होता
यह टॉयलेट सीट पे भी ख्याल आता है,
सुबह वॉक पे निकलो तब भी...
कहानी और किरदार मन में चल रहे होते के जहाँ लिखना छोड़ा उसके आगे कैसे लेके जाना है.
या फिर शाम की चाय पीते पीते, खाना खाते खाते. यहाँ तक आधी रात को नींद खुलने पर भी
तब जाके कहीं ज़हन में सोची हुई कहानी
उसके किरदार उस तरह से पन्नो पर नज़र आते
जैसे सोचे जाते हैं. उसके बाद भी…