#meetonzee
नयी उमंग, नयी खुशी
महक उठा है आंगन
हाय रे घर आये मनभावन
मिलकर क्या बोले
क्या बोले, क्या बोले
रे मिलकर क्या बोले
#meetonzee #meetaurmanmeet 💘💘
बेचैनी, बेताबी
आज मुझे ये कैसी
आज है जो, पहले ना थी
दिल की हालत ऐसी
हो, आँखों को उसी का इंतज़ार है
उन्हीं के लिए ये रूप ये श्रृंगार है
आज मिलेंगे दर्शन हाय रे
#meetonzee #meetaurmanmeet 💘💘
रूप की रानी आयी है
जैसे गगन से उतर के
मेरे लिए, क्या मेरे लिए
ऐसे सज के, सँवर के
हो, सबसे छुपा के इधर उधर से
मुझको ही देखे चोर नज़र से
बात लबों पर है रूकी
तेज़ दिलों की धड़कन
हाय रे कल के सजनी साजन
😍😍