नौकरी के लिए तुम सिकन्दर की सेना में भर्ती होकर चाणक्य के विरुद्ध लड़े, खिलजी के सेना में भर्ती होकर गुरुकुल तोड़े, अकबर की सेना में भर्ती होकर हेमचन्द्र विक्रमादित्य के विरुद्ध लड़े तो कभी राणाप्रताप और अहिल्याबाई के विरुद्ध।
औरंगजेब की सेना में भर्ती होकर राममंदिर तोड़ा, कृष्णजन्मभूमि तोड़ी, काशी तोड़ा, शिवाजी को धोखा दिया, तुमने अंग्रेज़ो की नौकरी की और रानी लक्ष्मीबाई, तांत्याटोपे, कुँवरसिंह, नानासाहेब की मुखबिरी भी की, तुमने आजाद हिंद फौज पर गोलियां बरसाई।
तुममें अब सनातनी हिन्दू अब बचा ही नहीं.😜
राम-कृष्ण के सिद्धान्तों वाले तुम रहे ही नहीं।
मैं तुम जैसा नहीं जो नौकरी के लिए, रोजगार के लिए, सस्ते टमाटर, प्याज के लिए धर्म या कर्तव्य भूल जाऊं।
"मैं मय नहीं रखता पर उनमें से एक हूं" जो महीनों भूखे रहकर भी क्रांति की ज्वाला प्रज्वलित रखी।
मेरी भूख देश की सुरक्षा की है।👇🏾
मेरी भूख देश के आत्मसम्मान की है।
मेरी भूख देश के विकास की है।
मेरी भूख समान नागरिक संहिता की है।
मेरी भूख राम मंदिर की है।
मेरी भूख कृष्णजन्मभूमि की है।
मेरी भूख कश्मीर वापसी की है।
मेरी भूख #सनातन_राष्ट्र की है।
मैं संघर्षपूर्ण जीवन जी लूंगा पर पर अपने राष्ट्र से या धर्म से 👇🏾
समझौता नहीं करूंगा, और इनके साथ सौतेला व्यवहार या 2गलापंथी करने वालों को कभी माफ नहीं करूंगा।⚔️
👉🏾सुप्रीम कोर्ट का यह “न्यायिक आतंकवाद” है-
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का फैसला ख़ारिज कर कूड़ेदान में डाल दो-
बेशर्मी और निर्लज्जता की पराकाष्ठा दिखाता है यह फैसला-
प्रधानमंत्री के हाथ काटने की कोशिश -
आतंकवाद गतिविधि को अंजाम देने के लिए आतंकवादी दूसरे के घर, शहर, @SakshamGV👇🏾
या मुल्क में घुसकर हमला करते हैं और आज ऐसा ही हमला सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के घर में घुसकर किया है - चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए “कॉलेजियम” बनाने का फैसला देश में अराजकता फैलाने का काम करेगा क्योंकि इस कॉलेजियम में प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और CJI होंगे- @akhilmishra913👇🏾
यानी 3 सदस्यों के पैनल में प्रधानमंत्री के खिलाफ जब 2 व्यक्ति होंगे तो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति असंभव ही हो जाएगी क्योंकि ये दोनों व्यक्ति तो सरकार और मोदी विरोधी ही होंगे जिनमें Genes तो एक जैसे ही हैं और यह अराजकता का कारण बनेगा-
👉🏾एक साधु का न्यूयार्क में एक बड़े पत्रकार इंटरव्यू ले रहे थे :
पत्रकार-
सर, आपने लास्ट लेक्चर में संपर्क (Contact) और जुड़ाव (Connection)
पर स्पीच दिया लेकिन यह बहुत कन्फ्यूज करने वाला था। क्या आप इनका अंतर समझा सकते हैं ?
साधु मुस्कराये और उन्होंने कुछ अलग.. @SakshamGV 👇🏾👇🏾
पत्रकारों से ही पूछना शुरू कर दियाः
आप न्यूयॉर्क से हैं.?
पत्रकार: "Yeah..
संन्यासी: आपके घर मे कौन-कौन हैं.?
पत्रकार को लगा कि.. साधु उनका सवाल टालने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि
उनका सवाल बहुत व्यक्तिगत और उसके सवाल के जवाब से अलग था।
फिर भी पत्रकार बोला : मेरी मां अब 👇🏾👇🏾
नही हैं, पिता हैं तथा 3 भाई और एक बहन हैं ! सब शादीशुदा हैं।
साधू ने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए पूछा:
"आप अपने पिता से बात करते हैं.?
पत्रकार चेहरे से गुस्सा झलकने लगा..
साधू ने पूछा, आपने अपने फादर से last कब बात की थीं ?
पत्रकार ने अपना गुस्सा दबाते हुए जवाब दिया : 1 माह 👇🏾
👉🏾भारत में इस समय केजरीवाल बनाम अन्य राजनीतिज्ञों की बीच अंतर दर्शाने के लिए छवि गढ़ने का जो प्रचारित खेल चल रहा है वह अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए द्वारा अपनाए गए तरीके और प्रचार से बहुत कुछ मेल खाता है।
उन्हीं ‘रेमॉन मेग्सेसाय’ के नाम पर एशिया में अमेरिकी नीतियों के पक्ष में 👇🏾
माहौल बनाने वालों, वॉलेंटियर तैयार करने वालों, अपने देश की नीतियों को अमेरिकी हित में प्रभावित करने वालों, भ्रष्टाचार के नाम पर देश की चुनी सरकारों को अस्थिर करने वालों को ‘फोर्ड फाउंडेशन’ व ‘रॉकफेलर ब्रदर्स फंड’ मिलकर अप्रैल 1957 से ‘रेमॉन मेग्सेसाय’ अवार्ड प्रदान करती है।👇🏾👇🏾
'AAP’ के संयोजक अरविंद और उनके साथी व विधायक मनीष सिसोदिया को भी वही ‘रेमॉन मेग्सेसाय’ पुरस्कार मिला है और सीआईए के लिए फंडिंग करने वाली उसी ‘फोर्ड फाउंडेशन’ के फंड से उनका एनजीओ ‘कबीर’ और ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ मूवमेंट खड़ा हुआ है।
भारत में राजनैतिक अस्थिरता के लिए एनजीओ और 👇🏾
👉🏾मेवाड़ महाराणा उदयसिंह जी की 451वीं पुण्यतिथि पर संक्षिप्त जीवनी🌹🙏
1522 ई. महाराणा सांगा व रानी कर्णावती के पुत्र कुंवर उदयसिंह का जन्म
1528 ई. जब कुंवर उदयसिंह 6 वर्ष के थे, तब पिता महाराणा सांगा का देहांत हो गया।
1534 ई. कुंवर उदयसिंह 12 वर्ष के थे, तब @SakshamGV 👇🏾👇🏾
माता कर्णावती जी समेत हज़ारों क्षत्राणियों ने जौहर किया
1535 ई. दासीपुत्र बनवीर द्वारा महाराणा विक्रमादित्य की हत्या, बनवीर का चित्तौड़गढ़ पर कब्ज़ा व कुंवर उदयसिंह को मारने का प्रयास, महाबलिदानी माता पन्नाधाय द्वारा पुत्र चंदन का बलिदान करके कुंवर के प्राणों की रक्षा की गई।👇🏾👇🏾
1537 ई. कुंभलगढ़ दुर्ग में सामंतों द्वारा महाराणा उदयसिंह का राज्याभिषेक🌹
1538-39 ई. महाराणा उदयसिंह व महारानी जयवंता बाई का विवाह❤️
1540 ई. कुंवर प्रताप का जन्म, मावली के युद्ध में 20 वर्षीय महाराणा उदयसिंह द्वारा बनवीर के सेनापति कुंवरसिंह की पराजय, महाराणा की ताणा विजय,👇🏾👇🏾
👉🏾“आप”🐉 पार्टी का नाम “पाप” पार्टी कर दो। शराब में डूबे रहे और गांडी की शरण में जाना,, चोर लुटेरे भी “ईमानदार” बने फिर रहे हैं।
हर मोहल्ले में शराब की दुकानें खोल कर घोटाले करने वाले जांच से पहले मोहनदास करमजला की शरण में जाते और केजरीवाल सिसोदिया को भी “ईमानदार” @SakshamGV👇🏾👇🏾
घोषित करता है। इसके पहले एक अन्य “ईमानदार” सत्येंद्र जैन 30 मई, 2022 से जेल की हवा खा रहा है।
अभी KCR की बेटी का भी नंबर लगेगा, उसका पूर्व CA तो गिरफ्तार हो गया है, KCR आजकल #अलतकिया कर नरेंद्र मोदीजी की तारीफों के पुल बांधने में पूरा जोर लगा रहा है।😲
एक सवाल आज अख़बार में 👇🏾👇🏾
में खड़ा किया कि सिसोदिया 18 विभागों का काम देख रहा था, अब कौन देखेगा उसका काम?
सिसोदिया खुद देखेगा.. क्योंकि सत्येंद्र जैन की तरह उसने भी कोई त्यागपत्र तो देना नहीं है। ये तो अब ट्रेंड बन गया है कि गिरफ़्तारी के बाद भी त्यागपत्र न दो क्योंकि अदालतों ने भी इस विषय में हाथ डालने👇🏾
👉🏾औरंगज़ेब ने 1669 में समस्त वैष्णव मन्दिरों को तोड़ने का जब आदेश दिया। तो
मथुरा के #श्रीनाथ जी मंदिर के पुजारी श्रीकृष्ण की मूर्ति लेकर राजस्थान निकल गए।
जयपुर व जोधपुर के राजाओं ने औरंगजेब से बैर लेना उचित नहीं समझा।
पुजारी मेवाड़ की पुष्यभूमि पर महाराणा राजसिंह के पास गए।👇🏾
एक क्षण के विलम्ब के बिना राज सिंह ने यह कहा-
“जब तक मेरे एक लाख राजपूतों का सर नहीं कट जाए, कोई भी भगवान की मूर्ति को हाथ नहीं लगा सकता। आपको मेवाड़ में जो स्थान जंचे चुन लीजिए, मैं स्वयं आकर मूर्ति स्थापित करूँगा।
मेवाड़ के ग्राम सिहाड़ में श्रीनाथ जी की प्रतिष्ठा धूमधाम से👇🏾
हुई, जिसमें स्वयं राज सिंह पधारे।
आज जो प्रसिद्ध नाथद्वारा तीर्थस्थल है, वह सिहाड़ ग्राम ही है ।
औरंग ने राज सिंह जी को पत्र लिखा कि श्रीनाथ जी की मूर्ति को शरण दी तो युद्ध होगा।
राज सिंह जी ने कोई उत्तर ना दिया। चुपचाप मारवाड़ के वीर दुर्गादास राठौड़ के नेतृत्व में राठौडों👇🏾