मनीष सिसोदिया के भ्रष्टाचार के मामले को आप पार्टी की व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष #स्वाती_मालीवाल ने नयी चर्चा को जन्म देकर कुन्द कर दिया।
स्वाती मालीवाल ने केवल अपने बाप पर आरोप ही नहीं लगाये भारतीय सेना के जवानों और भारतीय परिवारों को अविश्वास के कटघरे में खड़ा किया है।
उन पर अंगुली उठाकर उनके प्रेम व विश्वास पर शक का आवरण चढ़ाने का काम कर दिया है। जिसकी कोई काट नहीं है।उसे पुनः मूल स्थिति में नहीं लाया जा सकता।
यह सब ऐसे समय किया गया जब आप पार्टी अपने एक प्रमुख नेता के भ्रष्टाचार को लेकर जेल जाने से उत्पन्न बदनामी का दंश झेल रही है और
उसके पास अपने बचाव का शिक्षा में बदलाव के झुनझुने को जोर जोर से बजाने के अलावा दूसरा उपाय नहीं था।और वह झुनझुना वांछित लाभ नहीं दे पा रहा था।
दूसरी ओर देश में हिन्दू राष्ट्र की माँग हवा बन रही थी।
ऐसे समय में स्वाति मालीवाल को मैदान में मोर्चे पर लगाया गया।
विचारणीय बात यह है कि क्या स्वाती मालीवाल को ऐसी घृणित और कुत्सित राजनीति करने के लिए प्रेरित करने वाली, क्या केवल आम आदमी पार्टी अकेली जिम्मेदार है या इसके पीछे दुनियाँ भर की वो शक्तियाँ भी हैं जो भारत की भारतीयता का सनातन धर्म का हिन्दुत्व का उभार बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं और
भारत का नेतृत्व कर रहे मोदी जी को फूटी आँख भी नहीं देख पा रही हैं।
मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी के विदेशी सम्बन्धों और देशी गद्दारों ने मिलकर स्वाती मालीवाल को #टूलकिट (मोहरा) बनाकर एक तीर से कई शिकार किये हैं।
कल तक स्वाती मालीवाल को अपने फौजी पिता पर गर्व था और अपने को Image
फौजी की बेटी कहलाना पसंद करती थी वही मालीवाल अपने पिता पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाती है वह भी मात्र नौ साल की उम्र से।
सवाल उठता है वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली प्रदेश की महिला आयोग जैसे अति महत्वपूर्ण पद पर विगत कई वर्षों से नियुक्त होकर भी अब तक चुप कैसे रही?
वैसे यह सवाल इतना महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण यह है कि जो दाग उसने हिन्दू परिवारों के ऊपर लगाया है उसके दुष्प्रभाव दुष्परिणाम से हम अपने आपको कैसे बचा सकते हैं।
यह दाग समय के साथ खत्म नहीं होगा बल्कि बढ़ता ही जायेगा।
क्या बेटियों बच्चियों और महिलाओं के शील सम्मान की Image
रक्षा उसके परिवार के अलावा कोई अन्य कर पाने में समर्थ और सक्षम हो सकता है?
स्वाती मालीवाल यह कहना चाहतीं हैं कि यह एक उनके घर की कहानी नहीं है यह हर परिवार के लड़कियों की व्यथा कथा है तो मालीवाल को यह भी बताना चाहिए कि इससे बचने का उपाय क्या है उनके पास।
हर लड़की अपने ही घर में अपने पिता माता भाई बहनों को शक की निगाह से देखे और डरी सहमी सी रहे।
फिर क्या होगा ?
यह मानवीय प्रकृति है स्वभाव है कि हर एक को एक विश्वसनीय मित्र साथी चाहिए होता है। वह लड़की किससे बोले बात करे किसपर विश्वास करे ?
सरकार पर,
थाने के सिपाहियों पर,वकील पर न्यायालय पर आटो के ड्राइवर पर स्कूल वैन के ड्राइवर चपरासी घरेलू नौकर पापा के दोस्त भाई के मित्र स्कूल के टीचर पर किस पर ?
क्या ये पुरुष नहीं होते अथवा क्या महिलाएं महिलाओं को बरबाद नहीं करती विश्वास में लेकर मित्रों के हवस का शिकार नहीं बनवाती।
कबीरा जी बता रहे हैं यह सब सोची समझी राजनीति है ताकि बच्चियों से उनका विश्वास छीन लिया जाये और उनको अकेला असहाय और कमजोर बना दिया जाये उनको यह विश्वास दिला दिया जाये कि उनका अपना कोई नहीं जिससे उनको आसानी से शिकार बनाया जा सके।
कल्पना कीजिये कैसा होगा भविष्य
अभी कितनों की रिपोर्ट दर्ज होती है कितने अपराधियों को सजा।
जब हर ताकतवर यह करने लगेगा तो .....

@SwatiJaiHind
@AamAadmiParty
@ArvindKejriwal

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Srinibash Swain🇮🇳🇮🇳

Srinibash Swain🇮🇳🇮🇳 Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @Sriniba90545602

Mar 15
FATF रिपोर्ट ने कांग्रेस का भ्रष्टाचार उजागर किया, इसपर क्यों नहीं बोलते राहुल गांधी: अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहूंगा कि क्या ये दबाव बनाया गया था? और अगर बनाया गया तो आखिर क्यों?
@priyankagandhi
नई दिल्ली:

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स(FATF) की ताजा रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस का एक के बाद एक भ्रष्टाचार का मॉडल सामने आ रहा है। कभी नेशनल हेराल्ड कभी दूसरा, कभी तीसरा।
@INCIndia
अब विदेशी एजेंसी FATF की केस स्टडी में पाया गया है कि कैसे UPA की सरकार में एक केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रियंका गांधी की पेंटिंग को 2 करोड़ रुपये में खरीदने का दबाव बनाया गया था।
@Jairam_Ramesh
Read 10 tweets
Mar 14
Defence Minister Rajnath Singh today chaired a meeting with all stakeholders to discuss infrastructure development projects along the northern borders with China. The meeting lasted for around 2 hours & was held at the residence of the Defence Minister: Defence Officials
The meeting was attended by senior ministers incl Road & Transport Min Nitin Gadkari,Power min RK Singh,Railways & IT Min Ashwini Vaishnav and Environment Min Bhupendra Yadav.NSA Ajit Doval,CDS Gen Anil Chauhan & Army Chief Gen Manoj Pande were also present: Defence officials
It took 4 grounded Defence Minister to change the Military foot print on northern borders with China

George Fernandes - NDA 1, Identify Problem's root cause

Arun Jaitley - NDA 2, Identified theft area, Financial leaks and Foundation for Infra
Read 4 tweets
Mar 14
राम मंदिर रोकने के लिए जान लड़ा दी,
वही कपिल सिब्बल इलाहाबाद हाई कोर्ट
की मस्जिद बचाने के लिए तड़प उठा -
जमीन दे दो तो मस्जिद हटा देंगे,
घर का राज है न -

इलाहाबाद हाई कोर्ट की जमीन पर नाजायज कब्ज़ा करके मस्जिद बनी हुई थी जिसे हटाने के लिए हाई कोर्ट को वादी बन
कर मुकदमा लड़ना पड़ा और 8 नवंबर, 2017 को हाई कोर्ट ने मस्जिद हटाने का आदेश दिया जिस पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने अपने 11 दिसंबर, 2018 के “सेकुलर आदेश” में Status Quo लगा दिया और उत्तरप्रदेश सरकार को नोटिस जारी करके पूछा कि
क्या राज्य सरकार मस्जिद के लिए वैकल्पिक जमीन देने के सम्भावना तलाश कर सकती है -

हाई कोर्ट की जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस एमके गुप्ता ने अपने आदेश में कहा था कि “the unauthorized possession, as well as the unauthorized structures existing over the site in dispute,
Read 13 tweets
Mar 14
Congress will never leave its trademark politics of divide and rule

The creator calls it India's film
The award jury call it from India
We celebrate it as Indians

but 10JP obedient servant kharge call it "SOUTH INDIA"
@INCIndia
@BJP4India
@SupriyaShrinate
Human Rights is one of the biggest weapons the US use to control Nations. The Biden Campain manager, a cabal team guy will be US ambassador to India and he will be the LeLi Team lead based in Delhi

More human Right nautanki to be played in India in coming days and
for them Human Right means MUSLIMS not poor

Now link it with Biden funding Pakistan and India sending wheat to Afghan and the Global South emerging power
Read 4 tweets
Mar 14
वैसे तो इस बारे में मुझको कुछ नहीं कहना है बल्कि आप से ही यह पूछना है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स के लड़ाकूऔं ने रोज-रोज पाकिस्तानी सेना के कमांडर और सैनिकों को भूनना चालू कर दिया।

पाक आर्मी के जवान जो 1980 के दशक के बाद से आज तक बलूचिस्तान में
कहर बरसा रहे थे और बलूचिस्तानी लिबरेशन फोर्स के जवानों को,उनके बच्चों को और उनकी स्त्रियों को उठाकर ले जाते थे वह अचानक इतने असहाय कैसे हो गये कि बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स वालों ने उल्टे उनको ही 72 हूरों के पास भेजना चालू कर दिया।

क्या यह कोई भारतीय गुप्तचर एजेंसी "रा" की
कोई नयी स्कीम है? क्या डोभाल पार्टी पाकिस्तानी सेना के साथ कोई खेल खेल रहे हैं? क्या अफगानिस्तान को मदद इस शर्त के साथ दी जा रही है कि वह टीटीपी को पाकिस्तान में भेजकर पाकिस्तानी सेना को उड़ाए और ब्लूचियों द्वारा चलाए जा रहे उनके मिशन में सहायता करे?
Read 4 tweets
Mar 14
"भगोड़े अपराधियों को वापस लाने में CBI ने किया 'त्रिशूल' का इस्तेमाल"

विदेश में छिपे अपराधियों के लिए ऑपरेशन 'त्रिशूल' काल बन गया है। दरअसल, ऑपरेशन त्रिशूल की मदद से ही आज सीबीआई तरह-तरह के अपराधों को अंजाम देकर भारत से भागने वालों पर जबरदस्त शिकंजा कस रही है।
बता दें, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा चलाया जा रहा यह ऑपरेशन अभी तक देश से फरार 33 भगोड़ों को वापस पकड़कर लाने में सफल साबित हुआ है। वहीं अब CBI के रडार पर 276 भगोड़ों को वापस पकड़कर लाने के लिए आगे काम किया जा रहा है। ऐसे में ऑपरेशन 'त्रिशूल' के बारे में
विस्तार से जानना बेहद आवश्यक है।

क्या है ऑपरेशन 'त्रिशूल' ?

दरअसल, सीबीआई ने यह कार्य एक विशेष ऑपरेशन के हिस्से के रूप में किया है, जिसका कोडनेम 'त्रिशूल' रखा गया है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य वित्तीय अपराधों की आय का पता लगाने के अलावा अन्य देशों में छिपे हुए अपराधियों का
Read 12 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(