#चैत्र_नवरात्रि_2023
चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च 2023 को रात 10 बजकर 52 मिनट से आरंभ हो जाएगी और अगले दिन 22 मार्च 2023 को रात 8 बजकर 20 मिनट पर इसका समापन होगा. उदयातिथि के अनुसार नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से मान्य होगी.
घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 06:29 - सुबह 07:39
अवधि - 01 घण्टा 10 मिनट
चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि
परवा (22 मार्च 2023) - प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
द्वितिया(23 मार्च 2023) - द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
तृतिया (24 मार्च 2023) - तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
चतुर्थी (25 मार्च 2023) - चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
पंचमी(26 मार्च 2023) - पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
सष्ठी (27 मार्च 2023) - षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
सप्तमी (28 मार्च 2023) - सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
महा अष्ठमी (29 मार्च 2023) - अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
नौमी (30 मार्च 2023) - नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी #जयमातादी
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
अमृतपाल क्रैकडाउन को लेकर जो भी डेवलपमेंट हुआ है,उसमें आप बस एक कांसेप्ट जोड़ लीजिए कि अमृतपाल फरार नहीं हुआ,ठीक कार्रवाई के दिन ही गिरफ्तार हो गया। उसके बाद फिर देखिए पंजाब में क्या हो रहा है?सबसे पहले तो अमृतपाल की गिरफ्तारी होते ही पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
निहंग सिख गणतंत्र दिवस के दिन की भांति तलवार लिए भूखे भेड़ियों की तरह सड़कों पर आ गए हैं। पत्थर चल रहे हैं। खालिस्तान जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं।
विपक्षी दल कांग्रेस और अकाली इस अशांति को ढाल बनाकर खालिस्तानियों का पक्ष साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। बोल रहे हैं कि
मोदी ने अपना सेना वापस नहीं बुलाया, तो पंजाब जल उठेगा। पंजाब अब सुलगने लगा है। दुनिया के देशों में भी प्रोटेस्ट शुरू हो गया है। कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया हर जगह इंडियन हाई कमिशन के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। सुरक्षा घेरा तोड़कर विदेशों में रह रहे हमारे
ललित मोदी नीरव मोदी यानी सारे चोर और भ्रष्ट सिर्फ मोदी ही क्यों होते है
एक पूरे समुदाय को दो लोगों की वजह से भ्रष्ट और चोर कह देना राहुल गांधी को बहुत महंगा पड़ा
पूर्णेश मोदी बहुत बधाई के पात्र हैं जिन्होंने एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और
राहुल गांधी पर क्रिमिनल मानहानि का केस किया और आज अंततः राहुल गांधी अदालत के द्वारा दोषी करार दे दिए गए हैं
आज राहुल गांधी ने अपने बचाव में कहा कि मैंने जानबूझकर यह बयान नहीं दिया था मेरे इरादे खराब नहीं थे मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हूं चुनावी सभा में मेरे मुंह से
यह बात निकल गई हालांकि मैं कुछ और कहना चाहता था
लेकिन कोर्ट ने राहुल गांधी के इस दलील को नहीं माना और कहा कि आप एक बड़े पद पर हैं सार्वजनिक जीवन में हैं आपको बहुत सोच समझकर बोलना चाहिए
और थोड़ी देर में कोर्ट राहुल गांधी को सजा सुनाएगा हालांकि कोर्ट ने कहा है कि
पहले भारत के अंदर वारदात करने के बाद पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत से भागने का रास्ता नेपाल से होते हुए किसी और देश में जाने का बनाया हुआ था।
असल में भारत और नेपाल के बॉर्डर खुले हुए हैं और कोई भी व्यक्ति भारत से नेपाल बिना वीजा और बिना पासपोर्ट के आ जा सकता है।
बस इसी बात का फायदा उठाकर यह आतंकवादी भारत में वारदात करने के बाद नेपाल के रास्ते दूसरे देशों में शिफ्ट हो जाते हैं। अब देखो ना आजकल अमृतपाल भी नेपाल के रास्ते कनाडा जाने का प्रोग्राम बना रहा है।
मेरा सीधा सा प्रश्न भारतीय सरकार से हैं कि अब जब नेपाल चीन की गोद में जाकर बैठ गया है तो क्यों ना भारत और नेपाल के बॉर्डर को भी सील कर दिया जाए और नेपाल से भारत और भारत से नेपाल जाने के लिए प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन यानि पासपोर्ट वीजा का चलन शुरू कर देना चाहिए ताकि इस तरह
दो दिन पहले चिदम्बरम ने कहा कि हमारे समय मे महंगाई आज से ज्यादा थी। ज्यादा क्या डबल डिजिट में थी। ये बात उसने इसलिए नही स्वीकारी कि वो सच्चा आदमी है बल्कि इसलिए स्वीकारी कि वो प्रणब मुखर्जी को नीचा दिखाना चाहता था। वैसे ये ही वो आदमी था जो
गृह मंत्री रहते प्रणब दा के ऑफिस की जासूसी भी करता था।
खैर इसने आगे बताया कि हमारी सरकार ने जो राहत पैकेज उस समय दिया था उसकी वजह से महंगाई बढ़ गयी। इसपर जब काउंटर सवाल किया गया कि यही मांग तो तुम मोदी सरकार से भी कर रहे थे कोरोना में? तो इसने कहा कि हाँ देना चाहिए था। @INCIndia
मतलब, ये चाहते थे कि फिर सरकार महंगाई रोकने में असफल हो जाये और ये इसका फायदा उठा सकें।
आपको ध्यान होगा कि कांग्रेसी अनर्थशास्त्री उस समय कहते थे कि मोदी सरकार नोट छापना शुरू कर दे और लोगों को बांट दे। इसमें सबसे आगे हारवर्ड के अनर्थशास्त्री थे। @AamAadmiParty
NIA files it's 1st chargesheet against 12 people, found to having links with pro-Khalistan outfits and Pakistan-based conspirators, in one of the three terror-gangster nexus cases being probed by the agency.
The agency is investigating 10 more people for their alleged role in the terror conspiracy, including plans to eliminate certain leaders, singers and businessmen to terrorise people, extort money from them and create a sensation.
The official said the investigation has revealed links of the charge-sheeted accused with the proscribed Khalistan Tiger Force. Besides being in contact with Pakistan-based conspirators, the accused were in touch with pro-Khalistan elements based in Canada and other countries.