1990 की घटना..👆👆👆
आसाम से दो सहेलियाँ रेलवे में भर्ती हेतु गुजरात रवाना हुई. रास्ते में एक स्टेशन पर गाडी बदलकर आगे का सफ़र उन्हें तय करना था लेकिन पहली गाड़ी में कुछ लड़को ने उनसे छेड़-छाड़ की इस वजह से अगली गाड़ी में तो कम से कम सफ़र सुखद हो यह आशा मन में Image
रखकर भगवान से प्रार्थना करते हुए दोनों सहेलियाँ स्टेशन पर उतर गयी और भागते हुए रिजरवेशन चार्ट तक वे पहुची और चार्ट देखने लगी.चार्ट देख दोनों परेशान और भयभीत हो गयी क्यों की उनका रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं हो पाया था.
मायूस और न चाहते उन्होंने नज़दीक खड़े TC से गाड़ी में जगह देने के
लिए विनती की TC ने भी गाड़ी आने पर कोशिश करने का आश्वासन दिया....एक दूसरे को शाश्वती देते दोनों गाड़ी का इंतज़ार करने लगीआख़िरकार गाड़ी आ ही गयी और दोनों जैसे तैसे कर गाड़ी में एक जगह बैठ गए...अब सामने देखा तो क्या!
सामने दो पुरूष बैठे थे। पिछले सफ़र में हुई बदसलूकी कैसे
भूल जाती लेकिन अब वहा बैठने के अलावा कोई चारा भी नहीं था क्यों की उस डिब्बे में कोई और जगह ख़ाली भी नहीं थी। गाडी निकल चुकी थी और दोनों की निगाहें TC को ढूंढ रही थी शायद कोई दूसरी जगह मिल जाये......कुछ समय बाद गर्दी को काटते हुए TC वहा पहुँच गया और कहने लगा कही जगह नहीं और
इस सीट का भी रिजर्वेशन अगले स्टेशन से हो चूका है कृपया आप अगले स्टेशन पर दूसरी जगह देख लीजिये। यह सुनते ही दोनों के पैरो तले जैसे जमीन ही खिसक गयी क्यों की रात का सफ़र जो था.गाड़ी तेज़ी से आगे बढ़ने लगी। जैसे जैसे अगला स्टेशन पास आने लगा दोनों परेशान होने लगी लेकिन
सामने बैठे पुरूष उनके परेशानी के साथ भय की अवस्था बड़े बारीकी से देख रहे थे जैसे अगला स्टेशन आया दोनो पुरूष उठ खड़े हो गए और चल दिये.... अब दोनों लड़कियो ने उनकी जगह पकड़ ली और गाड़ी निकल पड़ी कुछ क्षणों बाद वो नौजवान वापस आये और कुछ कहे बिना निचे सो गए।
दोनों सहेलियाँ यह देख अचम्भित हो गयी और डर भी रही थी जिस प्रकार सुबह के सफ़र में हुआ उसे याद कर डरते सहमते सो गयी....सुबह चाय वाले की आवाज़ सुन नींद खुली दोनों ने उन पुरूषों को धन्यवाद कहा तो उनमे से एक पुरूष ने कहा " बेहेन जी गुजरात में कोई मदद चाहिए हो तो जरुर बताना "...
अब दोनों सहेलियों का उनके बारे में मत बदल चूका था खुद को बिना रोके एक लड़की ने अपनी बुक निकाली और उनसे अपना नाम और संपर्क लिखने को कहा... दोनों ने अपना नाम और पता बुक में लिखा और "हमारा स्टेशन आ गया है", ऐसा कह उतर गए और गर्दी में कही गुम हो गए !
दोनों सहेलियों ने उस बुक में लिखे नाम पढ़े वो नाम थे #नरेंद्र_मोदी और #शंक_सिंह_वाघेला......
वह लेखिका फ़िलहाल General Manager of the centre for railway information system, Indian railway, New Delhi में कार्यरत है और यह लेख
"The Hindu "इस अंग्रेजी पेपर में पेज नं 1 पर
"A train journey and two names to remember " इस नाम से दिनांक 1 जुन 2014 को प्रकाशित हुआ..
तो क्या आप अब भी ये सोचते है की हमने गलत #प्रधानमन्त्री चुना है?
साभार

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Srinibash Swain🇮🇳🇮🇳

Srinibash Swain🇮🇳🇮🇳 Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @Sriniba90545602

Mar 23
अमृतपाल क्रैकडाउन को लेकर जो भी डेवलपमेंट हुआ है,उसमें आप बस एक कांसेप्ट जोड़ लीजिए कि अमृतपाल फरार नहीं हुआ,ठीक कार्रवाई के दिन ही गिरफ्तार हो गया। उसके बाद फिर देखिए पंजाब में क्या हो रहा है?सबसे पहले तो अमृतपाल की गिरफ्तारी होते ही पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
निहंग सिख गणतंत्र दिवस के दिन की भांति तलवार लिए भूखे भेड़ियों की तरह सड़कों पर आ गए हैं। पत्थर चल रहे हैं। खालिस्तान जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं।

विपक्षी दल कांग्रेस और अकाली इस अशांति को ढाल बनाकर खालिस्तानियों का पक्ष साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। बोल रहे हैं कि
मोदी ने अपना सेना वापस नहीं बुलाया, तो पंजाब जल उठेगा। पंजाब अब सुलगने लगा है। दुनिया के देशों में भी प्रोटेस्ट शुरू हो गया है। कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया हर जगह इंडियन हाई कमिशन के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। सुरक्षा घेरा तोड़कर विदेशों में रह रहे हमारे
Read 11 tweets
Mar 23
ललित मोदी नीरव मोदी यानी सारे चोर और भ्रष्ट सिर्फ मोदी ही क्यों होते है

एक पूरे समुदाय को दो लोगों की वजह से भ्रष्ट और चोर कह देना राहुल गांधी को बहुत महंगा पड़ा

पूर्णेश मोदी बहुत बधाई के पात्र हैं जिन्होंने एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और
राहुल गांधी पर क्रिमिनल मानहानि का केस किया और आज अंततः राहुल गांधी अदालत के द्वारा दोषी करार दे दिए गए हैं

आज राहुल गांधी ने अपने बचाव में कहा कि मैंने जानबूझकर यह बयान नहीं दिया था मेरे इरादे खराब नहीं थे मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हूं चुनावी सभा में मेरे मुंह से
यह बात निकल गई हालांकि मैं कुछ और कहना चाहता था

लेकिन कोर्ट ने राहुल गांधी के इस दलील को नहीं माना और कहा कि आप एक बड़े पद पर हैं सार्वजनिक जीवन में हैं आपको बहुत सोच समझकर बोलना चाहिए

और थोड़ी देर में कोर्ट राहुल गांधी को सजा सुनाएगा हालांकि कोर्ट ने कहा है कि
Read 5 tweets
Mar 23
पहले भारत के अंदर वारदात करने के बाद पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत से भागने का रास्ता नेपाल से होते हुए किसी और देश में जाने का बनाया हुआ था।

असल में भारत और नेपाल के बॉर्डर खुले हुए हैं और कोई भी व्यक्ति भारत से नेपाल बिना वीजा और बिना पासपोर्ट के आ जा सकता है।
बस इसी बात का फायदा उठाकर यह आतंकवादी भारत में वारदात करने के बाद नेपाल के रास्ते दूसरे देशों में शिफ्ट हो जाते हैं। अब देखो ना आजकल अमृतपाल भी नेपाल के रास्ते कनाडा जाने का प्रोग्राम बना रहा है।
मेरा सीधा सा प्रश्न भारतीय सरकार से हैं कि अब जब नेपाल चीन की गोद में जाकर बैठ गया है तो क्यों ना भारत और नेपाल के बॉर्डर को भी सील कर दिया जाए और नेपाल से भारत और भारत से नेपाल जाने के लिए प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन यानि पासपोर्ट वीजा का चलन शुरू कर देना चाहिए ताकि इस तरह
Read 4 tweets
Mar 22
दो दिन पहले चिदम्बरम ने कहा कि हमारे समय मे महंगाई आज से ज्यादा थी। ज्यादा क्या डबल डिजिट में थी। ये बात उसने इसलिए नही स्वीकारी कि वो सच्चा आदमी है बल्कि इसलिए स्वीकारी कि वो प्रणब मुखर्जी को नीचा दिखाना चाहता था। वैसे ये ही वो आदमी था जो
गृह मंत्री रहते प्रणब दा के ऑफिस की जासूसी भी करता था।

खैर इसने आगे बताया कि हमारी सरकार ने जो राहत पैकेज उस समय दिया था उसकी वजह से महंगाई बढ़ गयी। इसपर जब काउंटर सवाल किया गया कि यही मांग तो तुम मोदी सरकार से भी कर रहे थे कोरोना में? तो इसने कहा कि हाँ देना चाहिए था। @INCIndia
मतलब, ये चाहते थे कि फिर सरकार महंगाई रोकने में असफल हो जाये और ये इसका फायदा उठा सकें।

आपको ध्यान होगा कि कांग्रेसी अनर्थशास्त्री उस समय कहते थे कि मोदी सरकार नोट छापना शुरू कर दे और लोगों को बांट दे। इसमें सबसे आगे हारवर्ड के अनर्थशास्त्री थे।
@AamAadmiParty
Read 10 tweets
Mar 22
JAI SHREE RAM !!!

Group of young friends Jamming Hanuman Chalisa on Tuesday at Cafe in Gurgaon.

U will get Goosebumps as tempo picks up !!!
Read 4 tweets
Mar 22
NIA files it's 1st chargesheet against 12 people, found to having links with pro-Khalistan outfits and Pakistan-based conspirators, in one of the three terror-gangster nexus cases being probed by the agency.
The agency is investigating 10 more people for their alleged role in the terror conspiracy, including plans to eliminate certain leaders, singers and businessmen to terrorise people, extort money from them and create a sensation.
The official said the investigation has revealed links of the charge-sheeted accused with the proscribed Khalistan Tiger Force. Besides being in contact with Pakistan-based conspirators, the accused were in touch with pro-Khalistan elements based in Canada and other countries.
Read 4 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(