ये कहानी भी इतिहास के पन्नों से निकाल कर फेंक दी गयी
पर सुनानी तो पड़ेगी...
बात साल 1761 की गर्मियों की थी
मई की शुरुआत में भरतपुर के जाटों का मूड बना
के भाई आगरा कब्ज़ाना है..
#महाराज_सूरजमल ने हाँक लगाई
"चालो रे जाट आगरे में मुग़लों की खड़ी करें खाट"
और पांच हज़ार जाट आगरा आकर जम गए
आगरे का किला घेर लिया
अब जब मुग़ल सत्ता अपने चरम पर थी
तब भी #गोकुला_जाट के नेतृत्व में ब्रज के किसानों ने औरंगजेब के खिलाफ़ विद्रोह का
बिगुल फूंक दिया था
इस विद्रोह में सबसे बड़ी भागीदारी जाटों की ही थी
गोकुला के सिपाही सिकंदरा तक चढ़ आये
उन्होंने अकबर की क़ब्र खोद उसकी हड्डियां तक निकाल लीं और उन्हें जला कर गंदे नाले में राख बहा दी..
विद्रोह कुचल दिया गया
लेकिन इतिहास ने करवट ली और 90 साल बाद
जाटों की 5 की हज़ार फ़ौज आगरा किला घेरे खड़ी थी
आवाम जाटों के पक्ष में थी
और आगरे का मुग़ल किलेदार #फजिल्का_खान घिरा खड़ा था
अब जाटों की एक और परंपरागत खासियत होती है..
इन्हें अपनी भैंस बड़ी प्रिय होती हैं
तभी जाटों में कहावत चलती है
"जिसके घर काली, उसके घर रोज दिवाली"
सामान्यतः शाकाहारी जाटों के खान पान में
भैंस का दूध, दही, घी भरपूर और अहम् हिस्सा रखता है
जाट अपनी भैंस दुःखी न रख सकता
चाहे सारी दुनियाँ दुखी हो ले..
तो खानपान की आदत ने एक और चीज को जन्म दिया..
जाट जंग में जाते
तो भी अपना दूध घी का इंतज़ाम करके चलते
कहीं घेराबंदी होती
तो खेमे गाड़ बैठे जाटों के साथ
उनके तबेले भी सप्लाई चैन में जुड़े होते..
दूध घी उनतक ताज़ा पहुँचता रहता
खैर भेंसो से इतिहास पर आते हैं...
तो भाई 12 जून 1761 को
मुग़ल फ़ौज ने बिना लड़े जाटों के आगे घुटने टेक दिए
फजिल्का खान अपने डेरे डंबर आगरा किला से समेट दिल्ली भाज लिया
और आगरे पर कब्ज़ा हुआ जाटों का
अब जाटों को अपनी प्रिय भेंसो और घोड़ों को रखने को सबसे बढ़िया जगह लगी ताज़ महल का गार्डन
बोले तो मुग़लिया बगीचा
ताज़महल के दो जोड़ी चांदी के दरवाजे उखड़वा और पिघला कर सूरजमल अपने साथ भरतपुर ले गए
और ताज़महल में
भेंसो, घोड़ों के लिए भूसा चारा आदि भर दिया गया..
अगले 12-13 साल बेचारी मुमताज़ अपने बादशाह शाहजहाँ के साथ भूसे के नीचे दफ़न रही
अ ज़ा न की जगह भेंसो का रम्भाना गूंजता
और गोबर मुत्र की गंध से ताज़ महल गुलज़ार रहता..
इस इत्ती लम्बी पोस्ट को एक लाइन में कहूँ
तो "जाटों ने औरंगजेब की मरी अम्मी लपेट दी"
मतलब सॉलिड बेज्जती है यार..
ऐसा भी कोई करता है !!
😁😁
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें :---
हमारे देश की जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिलाफ विरुद्ध गवाही देने वाले दो व्यक्ति कौन थे । जब दिल्ली में भगत सिंह पर अंग्रेजों की अदालत में असेंबली में बम फेंकने का मुकद्दमा चला तो भगत सिंह और उनके साथी बटुकेश्वर दत्त के
खिलाफ शोभा सिंह ने गवाही दी और दूसरा गवाह था शादी लाल!
दोनों को वतन से की गई इस गद्दारी का इनाम भी मिला। दोनों को न सिर्फ सर की उपाधि दी गई बल्कि और भी कई दूसरे फायदे मिले। शोभा सिंह को दिल्ली में बेशुमार दौलत और करोड़ों के सरकारी निर्माण कार्यों के ठेके मिले आज कनौट प्लेस में
सर शोभा सिंह स्कूल में कतार लगती है बच्चो को प्रवेश नहीं मिलता है जबकि शादी लाल को बागपत के नजदीक अपार संपत्ति मिली।
आज भी श्यामली में शादी लाल के वंशजों के पास चीनी मिल और शराब कारखाना है।
सर शादीलाल और सर शोभा सिंह, भारतीय जनता की नजरों मे घृणा के पात्र थे अब तक है
लेकिन
*आइए, फैजाबाद के उस बहादुर कलेक्टर को आज सादर याद करें*
आज जब पूरा देश श्री रामलला के जन्मभूमि मन्दिर शिलान्यास के जश्न में डूबा हुआ है तब श्री कृष्ण करुणा कर नायर का नाम याद किए बिना आज का दिन सार्थक नहीं हो सकता।
कौन थे के के के नायर? उनका जन्म 11 सितंबर 1907 को केरल में एलेप्पी में हुआ था और 7 सितंबर 1977 को उन्होंने इस पार्थिव देह को त्याग दिया। श्री के के के नायर की शिक्षा दीक्षा मद्रास और लंदन में हुई थी। वर्ष 1930 में वे आई.सी.एस बने और उत्तर प्रदेश में कई जिलों के कलेक्टर रहे।
आज के आईएएस को तब आईसीएस कहा जाता था।
1 जून 1949 को उन्हें फैजाबाद का कलेक्टर बनाया गया। मानो रामलला ने उनको स्वयं फैजाबाद बुलाया हो। उनके कलेक्टर रहते हुए 22- 23 दिसंबर 1949 की रात को इसी स्थान पर रामलला का प्रकट् हुए और 23 दिसंबर की शुभ प्रातःकाल बड़ी संख्या में भक्तों और
अधिकतर व्यक्ति इनकम टैक्स भरते वक्त यही सोचते हैं कि सरकार हमारे साथ ज्यादती कर रही है
लेकिन सियाचिन की यात्रा के बाद और वहां पहरा दे रहे 3 मराठी सैनिकों को सुनने के बाद
मुझे इनकम टैक्स चुकाने का कोई मलाल नहीं है।
उन्होंने जो कुछ भी कहा वह ऐसा था -
पहले----
1. राशन 3 माह पुराना
2. फल 2 महीने पुराना
3. सलाद कभी नहीं मिला
4. किसी ने सेहत की परवाह नहीं की
5. खाने योग्य हर चीज के लिए डिपो दिल्ली में था, फिर ट्रक से लेह, फिर ट्रक से सियाचिन, फिर ट्रक से बॉर्डर और फिर बॉर्डर पोस्ट किचन में एयर ड्रॉप जिसमें 2 से 3 महीने लगते थे।
मोदी सरकार के आने के बाद ---.
.
3 हेलीकॉप्टर रोज लाते हैं
ताजा फल
ताजा राशन
ताजा सलाद
ताजा सूप
अच्छी रसोई
अच्छे रसोइये
अच्छे वाटरप्रूफ कपड़े
महान योद्धा तक्षक का नाम कभी किसी विद्वानों ने आपको बताया ?
*जिहाद का इलाज*
*सन 711ई. की बात है। अरब के पहले मुस्लिम आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम के आतंकवादियों ने मुल्तान विजय के बाद एक विशेष सम्प्रदाय हिन्दू के ऊपर गांवों, शहरों में भीषण रक्तपात मचाया था।
हजारों स्त्रियों की छातियाँ नोच डाली गयीं । इस कारण अपनी लाज बचाने के लिए हजारों सनातनी किशोरियां अपनी शील की रक्षा के लिए कुंए- तालाब में डूब मरीं ।लगभग सभी युवाओं को या तो मार डाला गया या गुलाम बना लिया गया । भारतीय सैनिकों ने ऎसी बर्बरता पहली बार देखी थी !*
एक बालक तक्षक के पिता, कासिम की सेना के साथ हुए युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो चुके थे। लुटेरी अरब सेना जब तक्षक के गांव में पहुंची तो हाहाकार मच गया । स्त्रियों को घरों से खींच खींच कर उनकी देह लूटी जाने लगी । भय से आक्रांत तक्षक के घर में भी सब चिल्ला उठे।
(1) बटुकेश्वर दत्त ने 1929 में अपने साथी भगत सिंह के साथ मिलकर अंग्रेजी सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली में बम फेंक, इंकलाब ज़िंदाबाद के नारों के साथ आजन्म काला-पानी स्वीकार किया था।
(2) आजादी के बाद भी वे सरकारी उपेक्षा के चलते गुमनामी और उपेक्षित जीवन जीते रहे।
(3) जीवन निर्वाह के लिए कभी एक सिगरेट कंपनी का एजेंट बनकर पटना की गुटखा-तंबाकू की दुकानों के इर्द-गिर्द भटकना पड़ा तो कभी बिस्कुट और डबलरोटी बनाने का काम किया।
(4) जिस व्यक्ति के ऐतिहासिक किस्से भारत के बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर होने चाहिए थे उसे एक
मामूली टूरिस्ट गाइड बनकर गुजर-बसर करनी पड़ती है।
(5) देश की आजादी और जेल से रिहाई के बाद दत्त पटना में रहने लगे. पटना में अपनी बस शुरू करने के विचार से जब वे बस का परमिट लेने पटना के कमिश्नर से मिलते हैं तो कमिश्नर द्वारा उनसे उनके #बटुकेश्वर_दत्त होने का प्रमाण मांगा गया ।
क्या आप जानते हैं, वियतनाम और कंबोडिया के बीच सबसे बड़ा विवाद कोनसा है.....अगर आप नहीं जानते तो सुने.....!
दोनों में से कौन भारत के ब्राह्मण कौडिन्य का सच्चा वंशज है जिसने वहाँ जाकर नागवंशी लोगों को हराया और नागकन्या सोमा से शादी
करके एक साम्राज्य की स्थापित कि थी.....?
दोनों ही देश का मानना है कि वह भारतीय मूल के राजा कौडिन्य के वारसदार हैं..! और दोनों अपने आप को अखंड भारत का हिस्सा मानते हैं और भारत के मूल की संस्कृति से जुड़ने में दोनों गर्व ले रहे हैं और एक हम हैं जिनका ……जन्म ही इन महान पवित्र
भूमि भारत में सनातन संस्कृति के गर्भ से हुआ है जिसका न तो हम गर्व लेते हैं उल्टा खुद को पाश्चात्य संस्कृति के साथ जुड़ने का प्रयत्न कर रहे हैं जो नाशवंत है और जिनका ऐहसास पाश्चात्य संस्कृति के लोग खुद कर रहे हैं।