काँग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण करने मे माहिर सरकार थी। मुस्लिमों को नियंत्रित करने के लिए दंगे होने देना उसकी एक नीति थी। काँग्रेस जानती थी कि अगर कहीं साम्प्रदायिक हिंसा होती है तो शुरू अल्पसंख्यकों द्वारा की जाती है, परंतु अंत मे प्रतिक्रिया आने पर वो भागने लगते हैं। जिस क्षेत्रः
मे साम्प्रदायिक हिंसा होती है फिर 10-20 साल वहां के मुस्लिम हिंसा करने की सोचने मे भी डरते थे। साम्प्रदायिक हिंसा की शुरूवात करने के बाद भी मुस्लिम समुदाय ही भारी नुकसान मे रहता था क्यूंकि भीड़ तंत्र हिन्दुओ के पक्ष में होता था। परंतु बीजेपी सरकार आने के बाद हिन्दुओ का भीड़ तंत्र
कमजोर हुआ है। काँग्रेस ने पुराने समय मे दंगों को मुस्लिम समुदाय के उभरते कट्टरपंथ को दबाने मे हिन्दू भीड़ तंत्र का बखूबी प्रयोग किया। नेल्ली नरसंहार(1983), भागलपुर दंगा(1989), मुरादाबाद दंगा(1980), मुजफ्फरनगर दंगा(2013)इसका अच्छा उदाहरण है।
हालाकि बाद मे हिन्दुओ पर असंख्य पुलिस केस करके हिन्दुओ को भी दबाया जाता था। पर आज जो बिहार या बंगाल में हो रहा है वो हिन्दू भीड़ शक्ति के विनाश के कारण हो रहा है। बंगाल और बिहार में कोई स्थिति खतरनाक नहीं है बस जरूरत है सामना करने की इच्छा शक्ति की। समस्या ये है कि भारत मे पुलिस
इस प्रकार के दंगों से तत्काल निपटने मे समर्थ नहीं है कानून व्यवस्था अभी भी तीसरे दर्जे के देशों जैसी ही है। जब तक हमारी कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होती तब तक इस तरह की हिंसा आम रहेगी। और कानून व्यवस्था को अच्छा बनाने के लिए पुलिस सुधार बहुत जरूरी है। पुलिस को सरकारी प्रभाव से
मुक्ति मिलते ही और उत्तरदायित्व की भावना आने पर पुलिस मे सुधार होगा फिर देश की कानून व्यवस्था खुद ठीक हो जाएगी। पर कोई भी सरकार पुलिस सुधार नहीं चाहती क्यूंकि पुलिस फिर नियंत्रण से बाहर हो जायगी और पुलिस पर नियंत्रण के बिना वो विरोधी जनों को सबक कैसे सिखाएँगे।
तो वो दिन लगता नहीं जल्दी आएगा। तो तब तक हिन्दुओ को पहले की तरह अपनी भीड़ शक्ति बनानी पड़ेगी। सब जानते हैं जिसके पास भीड़ शक्ति है उसके सामने तो सुप्रीम कोर्ट तक झुकता है। ध्यान रहे पुलिस किसी राज्य की खराब नहीं है। पुलिस सीमित संसाधनो मे जितना अच्छा काम भारत मे कर रही है,
वो बहुत ही अच्छा है। पुलिस चलती है सरकार की चाल सो पुलिस को गाली देने से अच्छा सरकार से सवाल करो। कल कोई योगी जी जैसा मुख्यमंत्री बिहार को मिला तो बिहार पुलिस भी ऐसा ही करेगी जो कार्य उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया है। #BiharViolence#BiharPolice#SasaramViolence#BiharNews
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
थ्रेड 🧵➖
भविष्य की एक खास बात है कि ये निश्चित नहीं है। अगर आप मार्वल मूवीज के फैंस है तो आपको इनफिनिटी वॉर का वो दृश्य याद होगा। डॉक्टर स्ट्रेंज भविष्य की करोड़ो सम्भावनाएँ देखता है और बताता है कि सिर्फ एक संभावना ऐसी है जहाँ थानोस हार सकता है।
टोनी स्टार्क के पूछने पर कि वह संभावना क्या है, डॉक्टर स्ट्रेंज कहता है कि यदि अभी बता दिया तो वह संभावना ही खत्म हो जाएगी।भविष्य के बारे में ये कथन बहुत हद तक सही है। कोई भी भविष्य कथन तब ही सही हो सकता है जब सब कुछ जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहे।
भविष्यवक्ता इसी का फायदा उठाते हैं और भविष्य बदलने की कोशिश करते हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि आप लगकर पढ़ाई/मेहनत करते है तो सम्भव है कि आप सफल हो या कोई आप से ज्यादा मेहनत कर गया या परिस्थितियां आपके अनुकूल न रही और आप अपनी मेहनत को इम्प्लीमेंट नही कर पाए तो आप असफल हो जाये !