April 6th, 2023: @Twitter has been randomly shutting down API access for many apps and sadly we were affected today too. Hopefully we will be restored soon! We appreciate your patience until then.
पहले की फिल्मों में यह दृश्य प्रचलित हुआ करता था जहां एक गरीबी से पीड़ित किसान, कई मुश्किलों का सामना करते हुए, अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए, कैसे बड़े जागीरदार के कर्ज़ जाल में फसते जाता है। ओले गिरने, प्राकृतिक आपदा, आदि की वजह से किसानों का भारी नुकसान होता है। /1
इससे होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए, किसान निजी साहूकारों से ऋण लेते थे, जो 20% - 25% तक ब्याज वसूलते थे। इस ऋण और ब्याज की भरपाई करने के लिए किसान को और ऋण लेना पड़ता था और इस प्रक्रिया में किसान कर्ज के मकड़ जाल में फंसता जाता था। इन प्राकृतिक आपदाओं से बचना नामुमकिन... /2
है लेकिन क्यों पिछली सरकारों ने इन किसानो के आर्थिक घाव को भरने की कोशिश भी नही की?
किसान क्रेडिट कार्ड ने किसानो की इस समस्या का समाधान किया। किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को 3 लाख रुपए तक का कर्ज मिलता है वो भी केवल 4% की ब्याज पर। इतना ही नहीं, किसान बिना किसी... /3
गारंटी के 1.6 लाख रुपये तक के उधार का लाभ भी उठा सकते हैं। केसीसी के माध्यम से किसानों को लोन लेने के लिए बैंक से आसानी से संपर्क करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, किसानों को कई सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं, जैसे कि क्रॉप बीमा, पर्सनल एक्सीडेंट बीमा और ओवरड्राफ्ट सुविधा। /4
पहले किसानों को क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक जाना पड़ता था और बैक में जाने के बाद उन्हें अपमानित किया जाता था और क्रेडिट कार्ड देने से मना कर दिया जाता था। इसके कारण उन्हें बिचौलियो के पास जाना पड़ता था। फिर यह बिचौलिये किसानो की स्थिति का फायदा उठाते हुए किसानों से... /5
पैसे वसूलते थे। अब बैंक किसानों के हाथ में पहुंच गए हैं। एक किसान, अपने घर से बाहर निकले बिना किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। सिर्फ यही नहीं, बैंक गांवों में शिविर भी लगाते हैं और किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आमंत्रित भी करते हैं। /6
आज किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उत्तर प्रदेश में लगभग 1 करोड़ किसानों के बैंक खातों में हजारों करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इस ट्रांसफर में कोई बिचौलिया नहीं, कोई कमीशन नहीं, कोई कट नहीं, कोई कटौती नहीं, सीधे किसानों के बैंक खातों में मदद पहुंच रही है। /7
पहले किसान क्रेडिट कार्ड हर किसान को नहीं मिलता था, आदरणीय मोदी जी की सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देश के हर किसान के लिए उपलब्ध कराने के लिए नियमों में बदलाव किया। /8
इस तरह प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में किसानो को किया गया इस मकड़जाल से मुक्त और किया इस समस्या का समाधान। केसीसी ने किसान की आय को दुगनी करने में भी एक अहम भूमिका निभाई हैं। अब किसान कर्ज़ के दर्द में नहीं बल्कि गर्व से जीता है। /9
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी पाएं: sbi.co.in/web/agri-rural…