April 6th, 2023: @Twitter has been randomly shutting down API access for many apps and sadly we were affected today too. Hopefully we will be restored soon! We appreciate your patience until then.
#बरेली
नीचे दो तस्वीरें हैं एक मौलाना कलीम साहब की दूसरी पंडित शंखदार की।
मौलाना कलीम साहब को पिछले साल धर्मांतरण केस मे गिरफ्तार कर लिया गया था।
पंडित शंखदार पिछले कुछ सालों मे 64 से ज्यादा मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू लड़कों से करवा चुकें हैं ,कईयों के धर्मपरिवर्तन भी +
मौलाना सिद्दिकी को गिरफ्तार किए 500 दिन से ज्यादा हुए जबकि आरोप साबित न हो सका !
दूसरी तरफ पंडित शंखदार 64 से ज्यादा मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू लड़कों से करा चुकें हैं और कईयों के धर्मांतरण भी जिसके सारे सुबूत मौजूद है मगर इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, क्यों ?
उत्तरप्रदेश का बरेली शहर पिछले दिनों काफी चर्चा मे रहा..बरेली से एक के बाद एक मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी की खबरें सामने आती रही है। अकेले पंडित शंखदार 64 से ज्यादा शादियां करा चुकें हैं।
एक सवाल ये भी है की कहीं प्यार मुहब्बत के नाम पर ये कोई ट्रैप तो नहीं ? +
बरेली मे धर्मपरिवर्तन का कार्य जोर शोर से चलाई जा रही है। कई संगठन को इस कार्य मे लगाया गया है जिसमें कई संत शामिल हैं।
किसी का काम प्रचार करना ,किसी का काम हिंदू लड़कों को मुस्लिम लड़कियों से शादी के लिए उकसाना तो किसी का काम शादी करवाना!+
हिंदू लड़के से शादी कर जीनत बनी ज्योति !
हिंदू लड़के से शादी कर नाजनीन बनी नैंसी!
खुले तौर पर मंच से जिस तरह हिन्दुओं को मुस्लिम लड़कियों से शादी की बात की जा रही है ,जिस तरह काजल जैसी महिलाएं मुस्लिम लड़कियों को हिंदू लड़कों से शादी के फायदे गिना रही है ,उसके परिणाम सामने है।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
रामनवमी पे जिस तरह बिहार के बिहारशरीफ मे मदरसा अजीजिया को हिन्दुत्व दंगाइयों द्वारा जलाया गया उस पूरे घटनाक्रम और अब तक तमाम तस्वीरों को सामने लाने वाले फ्रीलांस पत्रकार @meerfaisal01 को सलाम है।
मीर आपसे कुछ कह रहें हैं, कृप्या इनकी बातों पे गौर कीजिए। +
फ्री लांस पत्रकारिता आजादी तो देती है मगर साथ मे बहुत सारी दिक्कतें भी आती है।
हमें @meerfaisal01 जैसे पत्रकार को हर तरीके से मदद और सपोर्ट करने की जरूरत है।
हमारी तालियों से ट्रेन के टिकट मुफ्त मे नहीं मिला करते, ऐसी पत्रकारिता को जिंदा रखने की जिम्मेदारी हमारी होनी चाहिए।
मगर अफसोस हम मदद तो क्या क्रेडिट भी नही दिया करते !
जब पूरा सिस्टम आपको गुनाहगार साबित करने पे लगी है इसके बीच सच्ची खबरें निकाल कर आपके सामने लाना इतना आसां नहीं होता।