April 6th, 2023: @Twitter has been randomly shutting down API access for many apps and sadly we were affected today too. Hopefully we will be restored soon! We appreciate your patience until then.
#हनुमान_जन्मोत्सव_की_अनंत_शुभकामनाएं
🙏🙏☺️🙏🙏💞🙏🙏🚩🚩🙏🙏
ये वो हनुमान थे, जिन्होंने कलयुग में सनातन धर्म की जड़ो को फिर से सींचने का काम किया। स्व. श्री हनुमान प्रसाद पौद्दार जी जिन्होंने गीता प्रेस गोरखपुर की स्थापना की और कलयुग में
👇👇
भारत के घर घर मे वैदिक धर्म ग्रंथों, शास्त्रों को पहुचाने का काम किया। आज भारत के घर मे जो सनातन शास्त्र पहुच रहे हैं वो स्व श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार जी की देन है। वास्तव में हनुमान प्रसाद पोद्दार जी हनुमान ही थे जब हिन्दू समाज अपने ज्ञान, विज्ञान,
👇👇
गौरव को भूल अंग्रेजी सभ्यता का दास बन रहा था, तब इन्होंने हनुमान की भांति संजीवनी रुपी गीता प्रेस गोरखपुर (सनातन शक्तिपुंज) की स्थापना कर जो सनातनियों को जड़ से जोड़े रखने का भगीरथी प्रयास किया । उसके लिए भारत का समाज हमेशा इनका ऋणी रहेगा।
👇👇
इन लोगो ने अभावो में रहकर भी कैसे संस्थान खड़े किए होंगे जो सम्पूर्ण विश्व मे वैदिक ग्रंथ पहुचाने वाले सबसे बडे संस्थान बनकर उभरे।
न पैसा न संसाधन फिर भी समाज की आने वाली पीढ़ियों तक शास्त्रों का अमर ज्ञान पहुचाने के लिए अपना सबकुछ वार दिया।
👇👇
स्वर्गीय श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार जी जैसे महापुरुषों के द्वारा ही वह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को ज्ञान पहुंचाने वाली ऋषि परम्परा जीवित है।
जो समाज अपने इतिहास और महापुरुषों को भुल जाते है वो समाज कुछ समय में ही नष्ट हो जाता है , इसलिए हनुमान प्रसाद पोद्दार जी
👇👇
जैसे महात्माओं को कभी मत भूलो ये ही भारत के संस्कृति के इस अक्षय वृक्ष की जड़ है।
कोटि कोटि नमन 🙏🙏
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
उल्टी यात्रा
बुढ़ापे से बचपन की तरफ़
जो 50 को पार कर गये हैं या करीब हैं उनके लिए यह खास है🙏🏻🙏🏻🙏🏻
मेरा मानना है कि दुनिया में जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है हमारे बाद की किसी पीढ़ी को "शायद ही " इतने बदलाव देख पाना संभव हो
🤔🤔🤔
👇👇
# हम_वो आखिरी_पीढ़ी_हैं जिसने बैलगाड़ी से लेकर सुपर सोनिक जेट देखे हैं। बैरंग ख़त से लेकर लाइव चैटिंग तक देखा है और "वर्चुअल मीटिंग जैसी" असंभव लगने वाली बहुत सी बातों को सम्भव होते हुए देखा है।
👇👇
🙏🏻 *हम वो पीढ़ी हैं* 🇳🇪
जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं हैं। ज़मीन पर बैठकर खाना खाया है।
प्लेट में डाल डाल कर चाय पी है।🥰
पीली साड़ी गले में कृष्ण भगवान की कंठमाला.. आज के युग की यशोदा मां 🙏
शायद आप लोग इन्हें नहीं जानते लेकिन बहुत शीघ्र ही पूरा भारतवर्ष इन्हे जान जाएगा... धर्म के प्रति इनकी भक्ति वह त्याग के आगे हमारी सभी पूजा अर्चना छोटी रह जाती हैं...
👇👇
मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर के बाहर पिछले 30 वर्षों से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के जूते चप्पलों की रखवाली करने वाली इन माता का नाम यशोदा है..
मात्र 20 वर्ष की आयु में इनके पति की मृत्यु हो गई थी, आज माताजी 50 साल की हो चुकी हैं
👇👇
इस दौरान माताजी ने श्रद्धालुओं के जूते चप्पलों की रखवाली करके 51 लाख 10 हजार 25 रुपए 50 पैसे इकट्ठा करके 40 लाख रुपए की रकम से एक गौशाला मंदिर धर्मशाला का निर्माण कर डाला...
🚩🚩 धर्म क्या है यह इन यशोदा मां से जानिए..
👇👇
🙏❣️🌺 ॐ श्री गणेशाय नमः 🌺❣️🙏
शादी के लिए लड़कियों की कमी हमारे समाज में नहीं है,
पर लड़की वाले आजकल लड़के में ये कई खूबियां ढूंढ रहें, जिसके कारण लड़कियों की जल्दी शादी नही हो पा रही है और उनका जीवन बर्बाद हो रहा है और
👇👇
इसके जिम्मेदार उसके माता -पिता और उसके परिवार वाले है!
लड़के में निम्न खूबियां जो आजकल लड़की वाले खोज रहे है--
1. लड़के का बड़ा मकान हो।
2. लड़के की सरकारी नौकरी हो।
3. लड़के के बैंक में 20 लाख का बैलेंस भी हो।
👇👇
4. लड़का अपने घर मे इकलौता होना चाहिए।
5. बहन ना हो तो ही अच्छा या हो तो उसकी शादी हो चुकी हो।
6. लड़के के पास अपना गाड़ी भी होनी चाहिए।
7. लड़का लम्बा, पतला और स्मार्ट होना चाहिए।
8. लड़का शराब या सिगरेट भी ना पीता हो।
👇👇
🤨🙄🌹 पहले ध्यान से पढ़िए
फिर अपनी राय भी दीजिए 💞🙄🤨
एक दिन मोहल्ले में किसी ख़ास अवसर पर महिला सभा का आयोजन किया गया, सभा स्थल पर महिलाओं की संख्या अधिक और पुरुषों की कम थी..!!
मंच पर तकरीबन *पच्चीस वर्षीय खुबसूरत युवती, आधुनिक वस्त्रों से* *सुसज्जित,
👇👇
माइक थामें कोस रही थी पुरुष समाज को..!!*
वही पुराना आलाप.... कम और छोटे कपड़ों को जायज, और कुछ भी पहनने की स्वतंत्रता का बचाव करते हुए, पुरुषों की गन्दी सोच और खोटी नीयत का दोष बतला रही थी.!!
तभी अचानक सभा स्थल से... तीस बत्तीस वर्षीय सभ्य,
👇👇
शालीन और आकर्षक से दिखते नवयुवक ने खड़े होकर अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति मांगी..!!
अनुमति स्वीकार कर माइक उसके हाथों मे सौप दिया गया .... हाथों में माइक आते ही उसने बोलना शुरु किया..!!
"माताओं, बहनों और भाइयों, मैं आप सबको नही जानता और आप सभी मुझे नहीं जानते
👇👇
ये उम्र चालीस की बड़ी अजीब होती है !
ना बीस का जोश,
ना साठ की समझ,
ये हर तरह से गरीब होती है ।
ये उम्र चालीस की बड़ी अजीब होती है !
सफेदी बालों से झांकने लगती है,
तेज दौड़े तो सांस हांफने लगती है,
टूटे ख्वाब, अधुरी ख्वाइशें,
सब मुँह तुम्हारा ताकने लगती है ।
👇👇
खुशी इस बात की होती है
कि ये उम्र प्रायः सबको नसीब होती है ।
ये उम्र चालीस की बड़ी अजीब होती है !
ना कोई हसीना मुस्कुरा के देखती है,
ना hi.नजरों के तीर फेंकती है
और आँखे लड़ भी जाये नसीब से
तो ये उम्र तुम्हें दायरे में रखती है ।
👇👇
कदर नहीं थी जिसकी जवानी में,
वो पत्नी अब बड़ी करीब होती है ।
ये उम्र चालीस की बड़ी अजीब होती है !
वैसे, नजरिया बदलो तो
शुरू से, शुरुआत हो सकती है ।
आधी तो गुजर गयी,
आधी बेहतर गुजर सकती है ।
थोड़ा बालों को .काला
और दिल को हरा कर लो,
👇👇
1:~लंका में राम जी = 111 दिन रहे।
2:~लंका में सीताजी = 435 दिन रहीं।
3:~मानस में श्लोक संख्या = 27 है।
4:~मानस में चोपाई संख्या = 4608 है।
5:~मानस में दोहा संख्या = 1074 है।
6:~मानस में सोरठा संख्या = 207 है।
7:~मानस में छन्द संख्या = 86 है।
👇👇
8:~सुग्रीव में बल था = 10000 हाथियों का।
9:~सीता रानी बनीं = 33वर्ष की उम्र में।
10:~मानस रचना के समय तुलसीदास की उम्र = 77 वर्ष थी।
11:~पुष्पक विमान की चाल = 400 मील/घण्टा थी।
12:~रामादल व रावण दल का युद्ध = 87 दिन चला।
13:~राम रावण युद्ध = 32 दिन चला।
👇👇
14:~सेतु निर्माण = 5 दिन में हुआ।
15:~नलनील के पिता = विश्वकर्मा जी हैं।
16:~त्रिजटा के पिता = विभीषण हैं।
17:~विश्वामित्र राम को ले गए =10 दिन के लिए।
18:~राम ने रावण को सबसे पहले मारा था = 6 वर्ष की उम्र में।
👇👇